एमएस वर्ड में पेज बैकग्राउंड क्या होता हैं. Page background in ms word in hindi पेज बैकग्राउंड ब्लॉक के अंदर तीन महत्वपूर्ण जो ऑप्शन होते हैं. जिसका क्या उपयोग हैं जैसे कि वाटर मार्क पेज कलर पेज बॉर्डर्स इन तीन ऑप्शन को किस तरह से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर उपयोग करते हैं. यह जानने के लिए इसलिए को पूरा पढ़ना होगा.
एमएस वर्ड में Page layout tab in hindi में पेज बैकग्राउंड ब्लॉक के अंदर वाटर मार्क का किस लिए उपयोग करते हैं.
पेज कलर को कैसे सेट करते हैं. पेज का बॉर्डर अलग-अलग तरह से किस तरह से सेट किया जा सकता हैं. एमएस वर्ड में पेज बैकग्राउंड क्या होता हैं के बारे में पूरी जानकारी सर्च करते इस पेज पर आए हैं तो यहां पर आपको पूरी जानकारी नीचे मिलने वाला हैं.
Page background in ms word in hindi
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में पेज लेआउट टैब के अंदर पैज बैकग्राउंड ब्लॉक होता हैं. जिसका उपयोग एमएस वर्ड में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि पेज बैकग्राउंड ब्लॉक के अंदर ही पेज का कलर पेज का बॉर्डर और यदि उस पेज को वाटर मार्क के थ्रू सेट करना चाहते हैं तो पेज बैकग्राउंड के इन सभी ऑप्शनों का उपयोग करना पड़ता हैं.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक डॉक्यूमेंटेशन सॉफ्टवेयर हैं. जिसमें पेज का कलर एवं यदि किसी पेज को हम चाहते हैं कि दूसरा उसका नकल न कर सके उसके लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर वाटर मार्क को सेट करते हैं. इसलिए पेज बैकग्राउंड ब्लॉक के यह तीन ऑप्शन बहुत ही कमाल के हैं.
एमएस वर्ड में वाटर मार्क क्या हैं
जैसा कि हम लोग कभी किसी न किसी डॉक्यूमेंट को देखते हैं कि उसके बैकग्राउंड में डू नॉट कॉपी लिखा रहता हैं.
इसका मतलब यह होता हैं कि उस पेज को वाटर मार्क के थ्रू यह बताया जा रहा हैं कि इस पेज को आप कॉपी नहीं कर सकते हैं. ऐसे ही किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में तैयार करने के लिए वाटर मार्क का उपयोग किया जाता हैं.
वाटर मार्क के अंदर ढेर सारे ऑप्शन मिलते हैं जिसके तहत हम अपना नाम भी वाटर मार्क में लगा सकते हैं या जो क्लासिफाइड ऑप्शन हैं.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के द्वारा उसका उपयोग कर सकते हैं. अपना फोटो लगा सकते हैं. अपनी कंपनी का लोगो सेट कर सकते हैं. इस तरह का हम ढेर सारा ऑप्शन का उपयोग वाटर मार्क को सेट करने के लिए एमएस वर्ड में कर सकते हैं.
एमएस वर्ड में वाटर मार्क का उपयोग कैसे करें
- वाटर मार्क का उपयोग करने के लिए
- सबसे पहले एमएस वर्ड को ओपन करना होगा
- इसके बाद पेज लेआउट टैब में जाना हैं
- उसके बाद पेज बैकग्राउंड में वाटर मार्क पर क्लिक करना हैं
- वाटर मार्क पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे ऑप्शन दिए रहते हैं जिसका आपने इच्छा अनुसार क्लिक करके उपयोग कर सकते हैं.
अपने Document ko safe rakhne ke liye के लिए कस्टम custom watermark पर क्लिक करके अपना कोई वाटर मार्क सेट कर सकते हैं.
- कंप्यूटर क्या हैं
- डिजिटल माकेंटिंग क्या हैं
- एमएस वर्ड क्या हैं
- एमएस एक्सेल क्या हैं
- एसईओ क्या हैं
- फ्री में पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
एमएस वर्ड में पेज कलर का उपयोग कैसे करें
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर पेज का कलर यदि सेट करना हो तो उसके लिए किस तरह से हम लोग पेज का कलर सेट करते हैं इसका उपयोग पेज लेआउट टैब के अंदर पेज बैकग्राउंड बॉर्डर के अंदर पेज कलर और उनके द्वारा पेज का कलर सेट कर सकते हैं.
इस तरह से ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- एमएस वर्ड को ओपन करेंगे
- पेज लेआउट टैब में जाएंगे
- Page बैकग्राउंड ब्लॉक मैं जाएंगे
- पेज कलर पर क्लिक करेंगे
- आप जिस कलर को भी सेट करना हैं उस पर क्लिक करेंगे
- यहां पर दिए गए कलर के अलावा और भी कलर चाहते हैं तो नीचे मोर कलर्स पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद जो भी कलर रखना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे
- पेज कलर के अंदर फील इफेक्ट्स का भी ऑप्शन हैं. यदि किसी प्रकार का इफेक्ट्स भी सेट करना हैं तो fill effects पर क्लिक करके कर सकते हैं.
एमएस वर्ड में पेज बॉर्डर्स क्या हैं
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर जब किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट तैयार करते हैं तो उस चीज का बॉर्डर भी सेट करते हैं. पेज का बॉर्डर सेट कैसे करते हैं आइए नीचे ऑप्शन के द्वारा जानते हैं.
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करेंगे
- पेज लेआउट टैब पर क्लिक करेंगे
- बैकग्राउंड ब्लॉक के अंदर पेज बॉर्डर्स पर क्लिक करेंगे
- ऑल पेज बॉर्डर का अलग-अलग स्टाइल में यहां पर ऑप्शन दिया हुआ हैं जिस तरह का भी पेज का बॉर्डर सेट करना चाहते हैं उस बॉक्स को सेलेक्ट करेंगे.
- ओके पर क्लिक करेंगे
- अब बॉर्डर सेट हो जाएगा.
साराशं
Page background in ms word in hindi माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर पेज बैकग्राउंड ब्लॉक के अंदर बॉटम आफ पेज कलर पेज बॉर्डर का उपयोग किस तरह से करते हैं. एमएस वर्ड में पेज बैकग्राउंड क्या होता हैं इस लेख में पूरी जानकारी दी गई हैं.
फिर भी यदि पेज बैकग्राउंड या माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से संबंधित किसी भी प्रकार का आपके मन में सवाल हैं तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें और वाटर मार्क पेज कलर पेज बॉर्डर्स के बारे में दी जानकारी आपको कैसा लगा कृपया कमेंट करके अपना राय जरूर दें. यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगा हैं तो कृपया अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी जरूर करें.
नमस्कार रवि शंकर तिवारी ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट के Founder हैं। वह एक Professional blogger भी हैंं। जो कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखते हैंं। इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे। क्योकि इस ब्लॉग का मकसद लोगो बेहतर जानकारी उपलब्ध कराना हैंं।