Meesho app kya hai? मीशो ऐप से पैसा कैसे कमाएं आज के समय में हर युवा के मन में यह सवाल आता होगा कि ऑनलाइन तरीके से पैसा कमाए तो आइए आज इस लेख में Meesho से पैसे कैसे कमाते हैं मीशो क्या हैं इसके बारे में जानेंगे.
युवा वर्ग आज के डिजिटल दुनिया में इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं कि किस ऐप से हम लोग जमीनी तरीका से पैसा कमा सकते हैं मीशो एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म हैं जिससे गारंटी के साथ आप घर बैठे पैसा ऑनलाइन कमा सकते हैं मीशो से पैसा कैसे कमाएं Meesho वर्तमान समय में युवा पीढ़ी में काफी लोकप्रिय हैं.
और इससे बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसा भी कमा रहे हैं वैसे मीशो बहुत ज्यादा पुराना कंपनी नहीं हैं लेकिन Meesho का ग्रोथ विकास बहुत तेजी से हुआ हैं और हो रहा हैं Meesho ऐप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरह ही ऑनलाइन सामान खरीदने का सुविधा प्रदान करता हैं तो आइए नीचे मीशो के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं यदि आप लोग भी ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप लोगों को यह लेख को पूरा पढ़ना होगा.
मीशो ऐप क्या हैं
मीशो एक भारतीय रिसेलिंग कंपनी हैं जिस पर भारत के बड़ी-बड़ी कंपनियों का प्रोडक्ट लिस्ट हैं मीशो पर जितने कंपनियों के प्रोडक्ट लिस्ट हैं उनको यदि Meeshoऐप के द्वारा खरीदा जाता हैं तो मीशो के माध्यम से उन प्रोडक्ट को काफी सस्ते दामों में खरीदा भी जा सकता हैं.
साथ ही साथ यदि आप Meesho ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप मीशो ऐप में जितने भी प्रोडक्ट हैं उन प्रोडक्ट को आप अपने हिसाब से उसका प्राइस तय करके उसको आप सेल कर सकते हैं और उसके द्वारा आप कमाई भी कर सकते हैं.
यह भारत का सबसे बड़ा रीसेलइन ऐप हैं जिससे ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत ही आसान और सस्ता हैं जैसे हम लोग अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से खरीदारी करते हैं उसी तरह से Meesho ऐप से खरीदारी कर सकते हैं
Meesho से खरीदारी करने का फायदा अन्य फ्लिपकार्ट और अमेज़ॉन की तुलना में बेहतर हैं क्योंकि मीशो ऐप से जो प्रोडक्ट्स खरीदा जाएगा वह फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के तुलना में सस्ता हो सकता हैं.
यह एक डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म हैं जहां पर भारत के बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को लिस्ट आउट करती हैं जैसे साधारण भाषा में अभी समझा जाए कि Meesho App क्या हैं तो मीशो एक ऐप हैं जिस पर भारत के जितने भी होलसेल कंपनी हैं जो किसी प्रोडक्ट को तैयार करती हैं.
उन कंपनियों का प्रोडक्ट्स Meesho ऐप पर मौजूद रहता हैं जिसको Meesho App के द्वारा खरीदा जा सकता हैं. जैसे हम लोग फ्लिपकार्ट अमेजॉन का ऐप इस्तेमाल करते हैं और उससे ऑनलाइन खरीदारी करते हैं ठीक वैसे ही Meesho एक ऑनलाइन स्टोर हैं जिससे आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं.
मीशो का इतिहास
इस कंपनी का इतिहास बहुत ज्यादा पुराना नहीं हैं मीशो कंपनी की स्थापना 2015 में हुई थी जोकि आईआईटी दिल्ली के दो छात्रों के द्वारा Meesho कंपनी को लांच किया गया. आईआईटी दिल्ली के वे दोनों छात्र Vidit और Sanjeev baranwal हैं.
मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाएं
ऑनलाइन कमाई करने के लिए आपके पास ऑडियंस का होना सबसे जरूरी हैं चाहे आप Meesho App से पैसा कमाना चाहते हो या आप ऑनलाइन अन्य और भी किसी प्रकार के तरीके से आप पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास ऑडियंस का होना बहुत ही जरूरी हैं.
मीशो से पैसा कमाने के लिए आप अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर के Meesho App को डाउनलोड करेंगे.
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको उस पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा उसके लिए आपको साइन अप पर जा करके आप अपना अकाउंट क्रिएट करेंगे.
जैसे एक दुकानदार अपने दुकान पर किसी भी सामान को खरीद करके उस पर अपना जो खर्च होता हैं उसको अपने प्रोडक्ट के साथ जोड़ करके उसका दाम तय करता हैं ठीक उसी प्रकार Meesho पर जो प्रोडक्ट को आप सेल करना चाहते हैं
मान लीजिए आप एक मोबाइल को सेल करना चाहते हैं यदि मोबाइल का दाम मीशो ऐप पर 5000 हैं तो आप उसी मोबाइल का दाम 5500 रुपए दे करके उस मोबाइल का लिंक आप अपने फ्रेंड सर्किल में शेयर कर सकते हैं जहां लोग आपके शेयर किए गए मोबाइल को खरीदना पसंद करते हो.
मीशो प्रोडक्ट का प्रचार कैसे करें
इस ऐप पर अपना अकाउंट बना लेने के बाद यदि आप उसके प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट से फेसबुक पेज बना सकते हैं फेसबुक ग्रुप बना सकते हैं
फेसबुक के स्टोरी में उस लिंक को शेयर कर सकते हैं.या फिर आप अपने व्हाट्सऐप टेलीग्राम इंस्टाग्राम किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आप उस लिंक को शेयर कर सकते हैं और उससे आपका कमाई अच्छा खासा हो सकता हैं.
मीशो ऐप से कितना कमाई हो सकता हैं
Meesho ऐप से आप अच्छा कमाई कर सकते हैं बशर्ते आपके पास सोशल मीडिया में आपका पकड़ अच्छा हो या आपके फेसबुक व्हाट्सऐप इंस्टाग्राम टेलीग्राम इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ लोग जुड़े हुए हो तो आप वहां लिंक शेयर करके एक महीना में कम से कम 25 से ₹30000 आप बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं.
मीशो का काम करने का तरीका
मीशो का काम करने का तरीका फ्लिपकार्ट अमेजॉन इंडियामार्ट स्नैपडील से अलग हैं क्योंकि मीशो को अपने प्रोडक्ट्स को हर एक आदमी के पास पहुंचाना होता हैं किसी प्रोडक्ट को खरीदने पर पे ऑन डिलीवरी सिस्टम पर काम करता हैं Meesho से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने पर अमेजॉन फ्लिपकार्ट या ई कमर्स वेबसाइट के तुलना पर यहां पर सामान सस्ता मिलता हैं.
फ्लिपकार्ट अमेजॉन की बात की जाए तो वहां पर बहुत सारे प्रोडक्ट पर पे ऑन डिलीवरी की सुविधा नहीं होता हैं जबकि Meesho ऐप के द्वारा यदि किसी प्रोडक्ट को खरीदा जाए तो उसके ऑनलाइन पेमेंट के साथ-साथ पे ऑन डिलीवरी की सुविधा users को दी जाती हैं.
मीशो ऐप से कमाए गए पैसे आपके खाते में कैसे आएंगे – मीशो ऐप पर जो भी आप प्रोडक्ट का लिंक शेयर करते हैं और इस लिंक के माध्यम से सामान फेल हो जाता हैं उसके बाद जैसा कि ऊपर हमने बताया हैं कि यदि आप मोबाइल का दाम 5000 हैं और उसको आप 5500 रुपए पर सेल कर रहे हैं तो उसमें का जो ₹500 का कमीशन आपके अकाउंट में आ जाएंगे.
मीशो ऐप कितने भाषाओं में उपलब्ध हैं – वर्तमान समय में मीशो ऐप लगभग सात से आठ भाषाओं में उपलब्ध हैं.
मीशो ऐप महत्वपूर्ण जानकारियां
- Meesho ऐप से पाहली खरीदारी करने पर 150 का बोनस मिलता हैं अगले कुछ दिनों के लिए और सामान खरीदने पर एक परसेंट का कमीशन बोनस मिलता हैं.
- मीशो पर जुड़ कर के आप स्वयं पैसा तो कमा ही सकते हैं साथ ही साथ इसको अपने फ्रेंड सर्किल में रेफरल प्रोग्राम के तहत और भी लोगों को जोड़ करके आप उस पर भी रेफरल कमीशन कमा सकते हैं.
- मीशो ऐप में हर एक यूजर के लिए टारगेट होता हैं जिसको 1 सप्ताह के अंदर पूरा करने पर अतिरिक्त कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.
- Meesho ऐप के द्वारा जो भी आपका प्रॉफिट मार्जिन होगा उसको महीने के 10 20 और 30 तारीख को प्राप्त कर सकते हैं.
मीशो कहां की कंपनी हैं
यह एक भारतीय कंपनी हैं जिसका मुख्यालय कर्नाटक के बैंगलोर में स्थित हैं.
- पैसा कमाने वाला ऐप
- गूगल ऐप का नाम क्या हैं
- सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप
- अमेजॉन से शापिंग कैसे करें
- अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है
सारांश
मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए के बारे में ऊपर पूरी जानकारी दी दी गई हैं Meesho ऐप का उपयोग करके बहुत सारे लोग ढेर सारा कमाई भी कर रहे हैं यदि आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Meesho से रोज 1 से 2 घंटा मेहनत करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए,के बारे में ऊपर हमने पूरी जानकारी देने का प्रयास किया हैं आप लोगों को यह जानकारी कैसा लगा मुझे कमेंट करके अपना राय जरूर दें और आप इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी करें.
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।
Thanks for sharing the best information, I am really enjoying reading your well written articles
Mai bhi meesho se paise kamana chahta hu lekin mera seller account nhi ban pa raha. koi tarika bataiye.