लूडो गेम क्या है, इतिहास और नियम

Ludo Game in Hindi. लूडो की कुछ जानकारी जीवन में खेल एक ऐसा चीज है. जिससे आदमी बहुत ही ज्यादा आकर्षित होता है. क्योंकि कोई भी खेल खेलने से शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है. भारत में वैसे बहुत से गेम बहुत ही प्रचलित हैं जिसमें एक गेम लूडो भी है. इस गेम को कभी भी लोग अपने घर में खाली समय में खेलना पसंद करते हैं.

लूडो एक ऐसा गेम है जिसमें ज्‍यादा से ज्‍यादा चार लोग या कम से कम 2 लोग खेलेंगे. लूडो में 16 गोटियां होती है. इसको खेलने के लिए एक डाइस होता है जिसमें 1 से लेकर 6 तक का नंबर दिया हुआ रहेगा.

लुडो बहुत ही मजेदार गेम है. जिसको कभी भी खाली समय में दो लोग मिलकर भी खेलते हैं. इसमें बहुत ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. क्योंकि इसमें दी गई गोटियों को घर में पहुंचाना रहता है. जिसको खेलने में कम से कम 1 से 2 घंटे का समय लगेगा.

लूडो गेम क्या है

यह एक प्रकार का गेम है जिसमें कम से कम दो लोग और अधिक से अधिक 4 लोग एक साथ खेलेंगे. पहले इसे ऑफलाइन मोड में ही खेला जाता था लेकिन वर्तमान समय में ऑनलाइन मोड में भी खेला जाएगा. कई ऑनलाइन वेबसाइट पर लूडो ऑनलाइन भी खेलेंगे.

इसे ऑफलाइन खेलने के लिए दो लोगों की आवश्यकता होगी. तीन या चार लोग साथ में भी खेल पाएंगे. यदि ऑनलाइन खेलना चाहेंगे तो उसके लिए आपको किसी वेबसाइट पर जाकर पार्टनर बनाकर Ludo Game को खेल पाएंगे.

Ludo game in hindi

यह खेलने का अपना अलग-अलग पसंद होता है. इसलिए बहुत लोग ऑफलाइन ही अपने परिवार के साथ बैठकर खेलना पसंद करते हैं. जिसमें इंटरनेट या किसी भी प्रकार के सिस्टम या स्मार्टफोन की भी आवश्यकता नहीं होगी. 

इसके लिए आपको बाजार से लूडो बोर्ड खरीदना होगा. जिसे आसानी से बिना किसी डिवाइस एवं इंटरनेट के कभी भी घर में सदस्यों के साथ बैठकर खेलने के योग्य हैं.

यह मनोरंजन का साधन है. पढ़ने वाले बहुत छात्र भी पढ़ाई से समय निकाल कर कभी एक दो घंटा इस गेम को खेलना पसंद करते हैं. भारत में इस गेम को अधिकतर खेला जाता है इसके अलावा भी कई ऐसे देश हैं जहां पर इसको अधिकतर खेला जाता है. गेम खेलकर पैसे कमाने का तरीका कई हैं.

लूडो का इतिहास

लूडो बहुत ही पुराना गेम है. इसका पुराना नाम चौसर या पच्चीसी था. महाभारत में पांडवों और कौरवों के बीच जो क्रिड़ा खेला गया था उसे चौसर कहते थे उसी क्रिड़ा का बदला हुआ रूप लूडो है. इस खेल का साक्ष्य महाभारत, शिव पुराण, गीता ग्रंथ आदि में भी मिलेगा. महाभारत में चौसर में पांडवों नें अपना सारा राज पाट और अपनी पत्नि द्रौपदी भी हार गये थे. 

भगवान शंकर ने भी कैलाश पर्वत पर माता पार्वती के साथ खेले थे. इसके बाद इसमें कुछ बदलाव करके अकबर के समय इस गेम का नाम पच्चीसी बोर्ड रखा गया. लेकिन धीरे-धीरे इस खेल में कई लोगों ने कई नियम लगाकर इसका नाम बदलकर लूडो कर दिया.

लूडो शब्द लैटिन भाषा का शब्द है. जिसका मतलब आई प्ले यानी कि मैं खेलता हूं . ऐसा माना जाता है कि लूडो गेम का शुरुआत तो भारत में ही चौसर नाम से हुआ था लेकिन इसका नाम बदलकर नियम बदल कर लूडो कर दिया गया और यह गेम विदेश से आया है.

लूडो के नियम

यह ऐसा गेम हैं जिसे विश्‍व के हर देश में खेला जाता हैं.लूडो एक बोर्ड के बने हुए तख्ती पर या कागज के बने हुए चौकोर डिजाइन रहेगा जिसपर खेला जाता हैं. उस बोर्ड पर चार रंग के चौकोर डिजाइन जैसा बनाया हुआ रहता है और उन चारों खानों में चार अलग-अलग कलर होगा है.जैसे कि लाल,पिला,हरा और ब्‍लू .

इस गेम में कम से कम 2 और ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ी को साथ में बैठकर खेलने का मौका मिलेगा. सभी खिलाड़ी अपने अपने गोटियों का चयन करते हैं. इसमें चार लोग अलग-अलग भी खेल पाएंगे या दो दो लोगों का टीम बनाकर भी खेला जा सकेगा.

लूडो में एक घनाकार डाइस होता है. इस डाइस पर नंबर लिखे रहते हैं जिन पर 1, 2, 3, 4, 5 और 6 नंबर होते हैं. प्लास्टिक के डिब्बे में डाल कर या हाथ से भी इस डाइस को गिराते हैं. गेम के शुरुआत में गोटी को घर में से निकालने हेतू डाइस में 6 आना जरूरी है. उसके बाद जितना नंबर आता है उसी नंबर के अनुसार गोटी को आगे की तरफ बढ़ाया जाता है. 

बोर्ड पर जगह जगह पर स्टॉप भी रहता है. अगर किसी का गोटी स्टॉप पर रहता है तो दूसरा खिलाड़ी उस गोटी को काट नहीं सकता है. अगर गोटी स्टॉप पर नहीं रहता है. दूसरा खिलाड़ी अपनी गोटी से काट देता है और वह वापस घर में चला जाता है. फिर से 6 आने पर गोटी निकाला जाता हैं.

लूडो खेलने के लिए जरूरी सामान

यह रणनिती गेम माना जाता हैं. इस गेम के लिए ज्यादा सामान का जरूरत नहीं होगा हैं. ज्यादा जगह का जरूरत नहीं होता है इसलिए इसको स्त्री पुरुष बच्चे बूढ़े हर कोई अपने घर में भी बैठ कर आसानी से खेलते हैं. 

लूडो खेलने के लिए ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ता हैं. एक बार लूडो खरीदने के बाद बहुत दिनों तक बहुत लोग खेल सकते हैं. लूडो गेम को खेलने के लिए कुछ जरूरी सामान की जरूरत होती हैं.

  • लूडो बोर्ड जिस पर चार कलर का चौकोर डिजाइन बना रहेगा.
  • एक डाइस जिसमें 6 साइड रहेगा. प्रत्‍येक साइड पर एक से लेकर 6 तक नंबर लिखा होगा.
  • चार  अलग अलग कलर की 16 गोटिया होती हैं
  • कम से कम 2 और ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ी.
  • एक डिब्बा जिसमें डाइस डालकर घुमाकर बोर्ड पर गिराया जाएगा. जिससे जितना नंबर आएगा उसी के अनुसार गोटी आगे चला जाएगा.

लूडो खेलने का तरीका

पहले लोग ज्यादातर घर में लूडो बोर्ड पर ही खेलते थे लेकिन आजकल इंटरनेट का क्रेज होने की वजह से ऑनलाइन भी लूडो खेला जा सकेगा. ऑनलाइन लूडो के लिए मोबाइल में कई ऐप हैं. जिसको डाउनलोड करके खेलने का मौका मिलेगा. लूडो मोबाइल ऐप का नाम इस प्रकार हैं.

  • लूडो क्लब 
  • मास्टर 
  • मास्टर 
  • किंग 
  • सुप्रीम गोल्ड

ऑनलाइन कैसे खेलें

लूडो किंग ऐसा डिजिटल ऐप हैं जिस पर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आसानी से खेल पाएंगे

किंग ऐप को सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और उस पर गेस्ट के रुप में लॉगिन करना पड़ेगा.

इस पर ऑनलाइन कई दोस्त बनाकर उनके साथ खेल पाएंगे या ऑफलाइन अकेले भी खेल सकेंगे.

फायदें

यह ऐसा गेम है.जिसके लिए ज्यादा समय और ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होगी. ज्यादा लोगों का भी जरूरत नहीं होगा. अगर दो लोग भी साथ होंगे तो Ludo कहीं भी रखकर खेल पाएंगे. इस गेम को मनोरंजन के माध्यम से खेला जाएगा. लेकिन साथ ही इससे कई तरह के लाभ भी होते हैं. शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद भी होता है.

  • पहला फायदा यह हैं. अगर कोई बच्चा खेलेगा तो काउंटिंग करने की क्षमता मजबूत होगी.
  • इस गेम को खेलने से यादाश्त मजबूत होगी. क्योंकि इसमें बहुत ही सोच समझकर गोटी को आगे बढ़ाया जाता हैं. दूसरे खिलाड़ी के गोटी को काटने के लिए कई तरह दिमाग लगाए जाते हैं. 
  • इसमें निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. क्योंकि अगर किसी खिलाड़ी को अपना गोटी आगे बढ़ाना होगा तो उसे मजबूती से और बहुत ही दिमाग लगाकर निर्णय लेना पड़ेगा. किस गोटी को आगे बढ़ाया जाए ताकि जल्दी से घर पहुंचकर जीत सकें.
  • तनाव कम होगा क्योंकि जब यह गेम खेलेंगे तो हर तरह के दिमागी टेंशन भूल कर पूरी तरह से मनोरंजीत होकर इस गेम को खेला जाएगा और इससे बड़ा फायदा यह हैं कि दिमागी बीमारी होने का खतरा बहुत ही कम हो जाएगी.
  • ऐसा माना जाता हैं. लूडो ब्लड प्रेशर भी कम होता हैं. जब कोई खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी के गोटी को मारेगा तो उसके अंदर बहुत ही बड़े जीत का एहसास होगा.

इसे भी पढ़ें

सारांश

लूडो गेम सबकुछ आसान भाषा में जानें. 

Leave a Comment