लैपटॉप खरीदने से पहले पढि़ये

लैपटॉप ( Laptop Buying Guide) खरीदने से पहले यह जानना बहुत ही जरूरी हो जाता हैं की आपको किस काम के लिए चाहिए क्या आप शौक से खरीदना चाहते हैं या फिर आपको किसी विशेष काम के लिए लैपटॉप खरीदना हैं.

यह जानना बहुत ही जरूरी हैं नहीं तो आप लैपटॉप तो खरीद लेंगे लेकिन जिस काम के लिए आप खरीदे हो सकता हैं आप अपने लैपटॉप में उस काम को न कर पाएं इसलिए Laptop खरीदने से पहले आप यह डिसाइड कर लें कि आपको किस काम के लिए चाहिए.

Laptop Buying Guide in hindi 

सवाल यह भी हैं कि क्या आपके लिए एक Laptop खरीदना अच्छा होगा या फिर आपके लिए डेक्सटॉप कंप्यूटर अच्छा होगा अब इसके बारे में भी Laptop Buying Guide की जानकारी होना चाहिए और Laptop और डेक्सटॉप दोनों में कौन सा बेहतर आपके लिए हैं यह भी आपके काम के ऊपर ही डिपेंड करता हैं. यदि आपको एक ही स्थान पर या एक ही जगह पर रखने की जरूरत हैं.

तो डेक्सटॉप का चयन कर सकते हैं डेक्सटॉप का मूल्य Laptop की तुलना में कम हैं. साथ ही साथ इसका मेंटेनेंस खर्च भी कम होगा. जबकि इसको आप एक जगह से किसी भी दूसरे जगह पर बहुत ही आसानी से ले जा सकते हैं. लेकिन यह थोड़ा महंगा होगा.

इसके रखरखाव में भी काफी सावधानी बरतना पड़ता हैं. डेस्कटॉप में यदि किसी पार्ट्स को बदलना हो तो बहुत ही आसानी से आप उसको बदल सकेंगे. उसके सिस्टम कंफीग्रेशन को बढ़ा सकेंगे. जबकि लैपटॉप में रैम एवं हार्ड डिस्‍क के अलावा सिस्टम के किसी और फंक्शन को बदलना संभव नहीं हैं इसके पार्ट्स भी डेक्सटॉप कंप्यूटर के तुलना में काफी महंगे होते हैं.

laptop buying guide in hindi

परफॉर्मेंस के आधार पर लैपटॉप कंप्यूटर का बनावटLaptop Buying Guide

  • Processor
  • RAM
  • Internal memory hard dicks
  • Graphics card
  • Battery

1. प्रोसेसर क्‍या हैं

Processor: – प्रोसेसर कंप्यूटर का सबसे प्रमुख भाग हैं यह मुख्य रूप से दो तरह का आता हैं पहला Intel और दूसरा AMD.

1. Intel processor

  • Atom
  • Celcron
  • Pentium
  • I3
  • I5
  • I7
  • I9

ऊपर में Intel प्रोसेसर के सबसे निम्न स्तर से लेकर हाई परफॉर्मेंस वाले लेटेस्ट प्रोसेसर की जानकारी दी गई है अब आपको अपने काम अनुसार इसका चयन करना होगा. जहां तक एक साधारण काम के लिए वर्तमान समय में i3 को सजेस्ट करूंगा.

लेकिन यदि आपको कंप्यूटर में वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, हाई क्वालिटी गेमिंग से संबंधित काम करना हैं तो कम-से-कम i5 या i7 का चयन करना चाहिए.

2. AMD processor 

वर्तमान समय में अभी एएमडी प्रोसेसर बहुत सारे लैपटॉप के साथ आ रहे हैं एएमडी का दाम कम हैं लेकिन एएमडी इंटेल की तुलना में बेहतर नहीं हैं फिर भी एएमडी का इस्तेमाल कम बजट और साधारण कंप्यूटर से संबंधित कामों के लिए उपयोग किया जा सकता हैं.

एएमडी का स्पीड इंटेल की तुलना में कम होता हैं. एएमडी प्रोसेसर में भी बेसिक से लेक हाई परफॉर्मेंस वाला आता हैं.

  • AMD e2
  • AMD A4 and AMD A6.
  • एएमडी A9 AMD A10 and AMD a12
  • AMD ryzen 3
  • AMD ryzen 5
  • एएमडी ryzen 7.

इंटेल में जैसे साधारण कामों के लिए i3 को सजेस्ट किया था वैसे ही एएमडी प्रोसेसर में एएमडी राइजन 3 को चयन कर सकते है और यदि उससे भी ज्यादा वीडियो एडिटिंग गेमिंग से संबंधित कामों को करना है तो एएमडी राइजन 5 या एएमडी राइजन 7 का चयन कर सकते है.

2. रैम

Ram stand for random access memory लैपटॉप में रैम का उपयोग रीड एंड राइट करने के लिए होता हैं रैम का उपयोग कंप्यूटर में जितने भी सॉफ्टवेयर फाइल फोल्डर गेम को प्ले करना यानी चलाने के लिए उपयोग किया जाता हैं.

जितना अधिक रैम होगा. उतना ही तेज कंप्यूटर पर किसी फाइल फोल्डर या सॉफ्टवेयर पर काम को किया जा सकता हैं.

रैम दो तरह का होता हैं

DDR3:-ddr3 जो रैम होते है वह लैपटॉप में पावर को ज्यादा इस्तेमाल करते है और इसका  स्पीड भी ddr4 की तुलना में कम होगा.

DDR4:-ddr4 रैम तेज काम करता है और पावर काफी कम इस्तेमाल करता है इसलिए ddr4 रैम का उपयोग करना चाहिए.

लैपटॉप का जनरल यानी साधारण उपयोग के लिए कम से कम 4GB रैम वाले खरीदना चाहिए और यदि Laptop में हाई क्वालिटी वीडियो एडिटिंग गेमिंग फोटो एडिटिंग का इस्तेमाल करना हो तो कम से कम 8GB रैम या फिर 16GB रैम वाला खरीदना चाहिए.

3. इंटरनल स्टोरेज 

Internal memory (internal storage, hard disk) में किसी भी फाइल फोल्डर सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम को स्टोर करने के लिए इंटरनल स्टोरेज का होना जरूरी हैं. लैपटॉप में जितना ज्यादा स्टोरेज होगा उतना ही ज्यादा आप फाइल फोल्डर सॉफ्टवेयर वीडियो आदि को स्टोर कर सकते है.

इंटरनल मेमोरी का प्रकार  

1. Hard disk drive HDD

हार्ड डिस्क ड्राइव को स्टोरेज डिवाइस के रूप में लैपटॉप में उपयोग किया जाता है हार्ड डिस्‍क ड्राइव में स्‍पेस ज्यादा होता हैं लेकिन हार्ड डिस्‍क ड्राइव से डाटा को एक्सेस करने में समय लगता है.

यानी हार्ड डिस्क ड्राइव Laptop में जब हम लोग किसी फाइल फोल्डर सॉफ्टवेयर द्वारा एक्सेस करते है तो काफी स्लो काम करता है लेकिन इसमें स्टोरेज ज्यादा होता हैं और इसका कीमत भी कम होगा.

2. Solid state drive SSD

सॉलि़ड स्टेट ड्राइव भी एक स्टोरेज हैं जिसका कीमत हार्ड डिस्क ड्राइव की तुलना में ज्यादा है और इसमें स्पेस कम होता हैं लेकिन सॉलि़ड स्टेट ड्राइव कंप्यूटर को काफी तेज बना देता है क्योंकि इसमें इलेक्ट्रॉनिक चिप लगे होते हैं जिसके कारण इसमें किसी भी डाटा फाइल फोल्डर सॉफ्टवेयर को एक्सेस काफी तेजी गति से करता हैं.

3. Solid state hybrid drive SSHD

सॉलि़ड स्टेट हाइब्रिड ड्राइव में भी डाटा को काफी तेज गति से एक्सेस किया जाता हैं लेकिन इसमें भी स्पेस काफी कम होता हैं और इसमें इलेक्ट्रॉनिक चीप और हार्ड डिस्क ड्राइव में उपयोग किए गए उपकरण दोनों को मिला करके इस तरह का सॉलिड स्टेट हाईब्रिड ड्राइव बनाया जाता हैं.

इंटरनल मेमोरी के लिए सॉलि़ड स्टेट ड्राइव वाले लैपटॉप कंप्यूटर को ही खरीदना चाहिए क्योंकि इससे काफी तेज गति से काम करता हैं ज्यादा स्टोरेज के लिए सॉलि़ड स्टेट ड्राइव के साथ हार्ड डिस्‍क ड्राइव अलग से मिल जाता है.

4. ग्रैफिक्स कार्ड

Graphics card किसी भी लैपटॉप में हम लोग जब वीडियो या फिर साधारण गेम का उपयोग करते हैं तो उसमें जो इनबिल्ट ग्रैफिक्स कार्ड प्रोसेसर के साथ जो होते हैं वह काम करता हैं.

लेकिन जब हाई क्वालिटी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर वीडियो गेमिंग का उपयोग किसी Laptop में करना हो तो उसके लिए डेडीकेटेड ग्रैफिक्स कार्ड का होना जरूरी हैं.

ग्रैफिक्स कार्ड दो तरह के होते हैं

1. Integrated

इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स कार्ड्स एक कंप्यूटर, डेस्कटॉप, Laptop में प्रोसेसर के साथ इनबिल्ट होता हैं.

2. Dedicated

डेडीकेटेड ग्रैफिक्स कार्ड जब किसी लैपटॉप में हाई क्वालिटी गेम वीडियो एडिटिंग फोटो एडिटिंग करना हो तो  उसके लिए डेडीकेटेड का उपयोग किया जाता है.

ग्रैफिक्स कार्ड दो कंम्‍पनी के मुख्‍य रूप में उपयोग होता है  
1. Nvidia graphics card

जैसे Laptop में रैम का उपयोग किया जाता है ठीक वैसे ही हाई गेमिंग लैपटॉप में ग्रैफिक्स कार्ड का उपयोग किया जाता है अब इसमें भी ग्रैफिक्स कार्ड का 2gb या फिर उससे अधिक या फिर आपके जरूरत के हिसाब से ही चयन किया जाता है.

2. AMD graphics card

एएमडी ग्रैफिक्स कार्ड या फिर Nvidia दोनों ही कंपनी ग्रैफिक्स कार्ड को बनाती है तो आप जिस भी कंपनी का उपयोग करना चाहते है कर सकते है.

5. बैटरी  

Battery किसी भी Laptop का बैटरी जानना होता है क्योंकि जब बिजली का पावर सप्लाई कट जाता है उस समय बैटरी ही कंप्यूटर को पावर सप्लाई करता है. बैटरी जितना ही ज्यादा हेवी पावर का होगा.

उतना ही ज्यादा बेहतर होगा बैटरी का उपयोग ज्यादातर जिस कंप्यूटर में स्क्रीन का ब्राइटनेस ज्यादा होता है वाईफाई, ब्लूटूथ का कनेक्टिविटी, प्रोसेसर का क्वालिटी अच्छा होता है उस लैपटॉप में बैटरी का बेहतर होना जरूरी हो जाता है.

6. कंप्यूटर के स्क्रीन

Display किसी भी Laptop का स्क्रीन भी काफी मैटर रखता है क्योंकि कितना बड़ा स्क्रीन चाहिए उसका resolution कितना होना चाहिए यह जानना जरूरी हो जाता है.

वैसे स्क्रीन की साइज की जहां तक बात की जाए तो शायद आपके ऊपर डिपेंड करता है क्योंकि ज्यादा बड़ा साइज होने पर लैपटॉप को move करने में दिक्कत होता है इसलिए मीडियम साइज का स्क्रीन डिस्पले साइज लेना चाहिए.

लैपटॉप कंप्यूटर का डिस्प्ले रेगुलेशन का तीन प्रकार 

1. HD high definition

इस तरह का डिस्प्ले आजकल entry-level के जो भी बजट वाले लैपटॉप होते है उसके लिए डिस्प्ले का उपयोग किया जा सकता है इसमें आप मूवी या ग्रैफिक्स गेम्स को बहुत ही आसानी से देख सकते है. स्क्रीन size hd720 होता है.

2. FHD full high definition

फुल हाई डेफिनेशन वाले जो स्क्रीन होते है वह काफी अच्छा और बेहतर स्क्रीन वाला लैपटॉप होता है जिसमें फुल एचडी 1080 पिक्सेल का स्क्रीन होता है इस स्क्रीन वाले लैपटॉप में हाई एचडी मूवी ग्रैफिक्स गेम को देख या खेल सकेंगे. मीडियम लेवल के कामों के लिए इस स्क्रीन को लिया जा सकेगा.

3. Ultra HD and 4K

इस तरह के जो स्क्रीन रिजुलेशन वाले डिस्प्ले होते है उसमें 160 पिक्सेल का स्क्रीन साइज होता हैं साथ ही साथ फोर टाइम्स का रिजुलेशन फुल एचडी में मिलता हैं

इसीलिए से 4K हाई डेफिनेशन डिस्पले कहा जाता है इस डिस्प्ले में बहुत ही ज्यादा क्लीन फोटो वीडियो ग्रैफिक्स डिजाइनिंग आदी को किया जा सकता हैं यह बहुत ही ज्यादा महंगा होता है. 

जहां तक डिस्प्ले की बात है तो इसमें आजकल टच स्क्रीन फिंगरप्रिंट वाले भी डिस्पले Laptop आते है तो आप अपने हिसाब से जिस तरह के भी आपको डिस्प्ले का चयन करना है कर सकते है.

जनरल परपस लैपटॉप कंफीग्रेशन

i3 प्रोसेसर 4GB रैम एसएसडी हार्ड डिस्क फुल एचडी डिस्प्ले के साथ ddr4 रैम कंफीग्रेशन के साथ Laptop को खरीद सकते हैं.

Combination 

  • I3 processor 4GB ram
  • I5 processor 8GB RAM
  • I7 processor 16 GB RAM
  • I 9 processor 32 GB RAM

वीडियो एडिटिंग और गेमिंग के लिए लैपटॉप कंफीग्रेशन 

प्रोसेसर इंटेल i5 या i7 के साथ ddr4 रैम 8GB या 16GB के साथ इंटरनल मेमोरी के लिए सॉलि़ड स्टेट ड्राइव यानी एसएसडी और डेडीकेटेड ग्रैफिक्स कार्ड यानी रैम 2GB के साथ डिस्प्ले फुल एचडी 1080 पिक्सेल का चयन करना चाहिए.

सारांश

एक नया लैपटॉप खरीदने ( Laptop Buying Guide) से पहले उसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है. इस लेख में नया लैपटॉप खरीदने से पहले किन किन चीजों को ध्यान रखना चाहिए, किन किन बातों को समझना चाहिए, जानना चाहिए जिसके लिए Laptop Buying Guide की जानकारी दी गई हैं.

Leave a Comment