कीवर्ड क्या होता हैं – SEO में कीवर्ड का बहुत ही ज्यादा महत्व है। क्योंकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में कीवर्ड इन हिन्दी का सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होता है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसी भी चीज की सूचना पाने के लिए शब्दों को लिख कर टाइप किया जाता है. जो एक कीवर्ड होता है।
मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट की सहायता से सर्च इंजन में जो भी शब्द लिखे जाते हैं। वह एक प्रकार का कीवर्ड होता हैं। जिसके आधार पर सर्च इंजन बेहतर रिजल्ट मुहैया कराते हैं। इसीलिए कीवर्ड का महत्व समझाना जरूरी है।
ब्लॉगर, कंटेंट राइटर, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने वाली कंपनियों के लिए कीवर्ड का महत्व सबसे ज्यादा होता है. क्योंकि इसी से पूरा क्वालिटी कंटेंट तैयार किया जाता है। यूजर इंटेंट के हिसाब से बेहतर क्वालिटी आर्टिकल्स लिखा जाता है. जब एक यूजर फ्रेंडली कंटेंट बनाने की बात होती है. उस समय कीवर्ड डेंसिटी एवं ऑप्शन महत्वपूर्ण होता है। यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें.
What is Keyword in Hindi
यह एक प्रकार का शब्दों का समूह होता है। जिसके आधार पर एक कंपलीट आर्टिकल्स तैयार होता है। उदाहरण हेतू व्हाट इस इंडिया एक प्रकार का कीवर्ड है. जिसका आप इंफॉर्मेशन पाना चाहते हैं। अब जो भी कंटेंट राइटर होते हैं। वेलोग इंटरनेट पर रिसर्च करके अच्छा यूजर इंटेंट के हिसाब से क्वालिटी कंटेंट बनाते हैं।
अलग-अलग अक्षर का समूह एक शब्द का भी कीवर्ड हो सकता है। यह लोगों के जरूरत एवं जानकारी के ऊपर डिपेंड करता है।
खोज इंजन में यूजर किस तरह के इनफार्मेशन पाना चाहते हैं। कौन-कौन से ऐसे शब्द हैं, जो अधिकतर सर्च किए जा रहे हैं। उसपर कितना सर्च वॉल्यूम है. वह इंफॉर्मेशन किस कंट्री, जगह, लोकेशन, सिटी से अधिकतर खोज किया जा रहा है।
कितने वेबसाइट या यूजर के द्वारा उस शब्द के बारे में बेहतर आर्टिकल्स पब्लिश किया जा चुके हैं। इन सभी चीजों का एनालिसिस एक कीवर्ड रिसर्च टूल से ही सभंव हैं। जहां पर किसी भी वर्ड का कंप्लीट इंफॉर्मेशन प्राप्त करते हैं।
किसी शब्द पर डिफिकल्टी कितना है. एक महीने में उसको कितना बार खोजा जा रहा है। उसके बारे में यूजर इंटेंट के हिसाब से हाई क्वालिटी इंफॉर्मेशन कितने सीटों पर उपलब्ध है. इन सभी चीजों का एनालिसिस एक सर्च टूल के द्वारा होता है।
एसईओ में कीवर्ड का महत्व
सर्च इंजन एक मशीन की तरह होता है। जो प्रोग्रामिंग एल्गोरिथम के द्वारा सेट किए गए तकनीक के आधार पर कार्य करते हैं। दुनिया में जितने भी खोज इंजन उपलब्ध हैं। उस खोज इंजन के द्वारा जितने भी वेबसाइट उपलब्ध हैं। उनका उत्तर, पोस्ट, पेज को खोज किया जाता है. अब जब खोज इंजन अलग-अलग पेजों को स्क्रोल करते हैं।
तब उसमें दिए गए शब्दों के गणना के हिसाब से ही जानकारी को लोगों के लिए इकट्ठा करते हैं। एक ब्लॉग पोस्ट के अंदर कौन सा वर्ड कितना बार लिखा गया है. किस-किस जगह पर उचित शब्दों का चयन किया गया है। जिस टॉपिक के बारे में पोस्ट लिखा गया है. उसमें शब्दों का तालमेल सही जगह पर चयन किया गया है। यह सब कुछ कीवर्ड के ऊपर ही निर्भर होगा। जिससे सर्च इंजन आपके वेबसाइट, कंटेंट, पोस्ट, पेज को हाई रैंकिंग प्रदान करते हैं।
सर्च इंजन में कीवर्ड का प्रकार
खोज इंजन में दो तरह के वर्ड का उपयोग होता है. इसकी नीचे इंफॉर्मेशन दी गई है।
Long Tail – वैसे शब्दों का समूह जिसमें तीन से अधिक शब्द होते हैं। जैसे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? इसमें पांच वर्ड जुड़े हुए हैं। यह एक लंग टेल कीवर्ड का उदाहरण है। इस तरह के जो भी शब्द होंगे। वह सर्च इंजन में बहुत कारगर एवं जल्द रैंकिंग पाने में मददगार होंगे।
Short Tail – एक शब्द से लेकर तीन शब्दों के वाक्य को शॉर्ट टेल कीवर्ड की सूची में रखा जाता है. जैसे कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है, कंप्यूटर इन हिंदी यह दो उदाहरण शॉर्ट टेल वर्ड को परिभाषित कर रहे हैं। इस तरह के जितने भी अक्षर होते हैं। वह सभी शॉर्ट टेल की सूची में आते हैं।
कीवर्ड के प्रकार
इंफॉर्मेशनल
वैसे कीवर्ड जो कि केवल सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए खोजा जाता है. उसे इंफॉर्मेशनल शब्द कहते हैं। जैसे किसी व्यक्ति के बायोग्राफी के बारे में जानना चाहते हैं। इस सिचुएशन में आप उस व्यक्ति का सूचना प्राप्त करना चाहते हैं. इस तरह के जितने भी शब्द होते हैं। वह सभी इंफॉर्मेशनल कीवर्ड कहलाते हैं.
कमर्शियल
बिजनेस, व्यापार, उद्योग, धंधा के लिए उपयोग किए जाने वाले शब्दों को कमर्शियल की श्रेणी में रखा जाएगा। जैसे ऑनलाइन शॉपिंग के लिए उपयोग किया जाने वाले अक्षर कमर्शियल कीवर्ड की श्रेणी में आता है। यहां पर प्रोडक्ट खरीदने की बात हो रही है।
वैसा प्लेटफॉर्म या शब्द जहां कुछ खरीदने या व्यापार, बिजनेस इत्यादि की बातें हो रही हैं। वे सभी अक्षर कमर्शियल शब्द की श्रेणी में आता है. उदाहरण हेतू सबसे बेस्ट शॉपिंग ऐप कौन सा है. यह कमर्शियल वाक्य है।
नेवीगेशनल –
यूजर इंटेंट के हिसाब से ही अक्षर का मीनिंग पता चलता है। जैसे कभी-कभी यूजर कहीं पर नेविगेट करना चाहते हैं। जैसे उनको किसी वेबसाइट की जानकारी नहीं है। लेकिन वह अलग-अलग शब्दों को खोज करके कहीं दूसरे जगह जाना चाहते हैं।
उदाहरण के लिए आप मैट्रिक का रिजल्ट देखना चाहते हैं। लेकिन आपको उसका ऑफिशियल वेबसाइट पता नहीं है. आप गूगल सर्च में जाकर उस वेबसाइट तक पहुंचाना चाहते हैं। ऐसे शब्द जो कहीं दूसरे जगह नेविगेट करने वाले हैं। तथा उसका कीवर्ड इंटेंट नेविगेशन है. वे शब्द नेवीगेशनल की श्रेणी में आते हैं.
ट्रांजैक्शनल –
इंटरनेट पर ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम भी बहुत ही ज्यादा विकसित हुआ है. जिसके कारण आज सभी प्रकार के पेमेंट ऑनलाइन किए जा रहे हैं। जिसके लिए अलग-अलग शब्दों को खोजा जाता है। कई लोगों को ऑफिशियल साइट की पता नहीं होती है.
जहां पहुंचने के लिए वेलोग सबसे पहले सर्च इंजन में उससे संबंधित शब्द को सर्च करते हैं। ऐसे शब्द ट्रांजैक्शनल की श्रेणी में आते हैं। जिससे यूजर उस साइट तक पहुंचना जाता है। जहां पर उसको ऑनलाइन पेमेंट करना है।
LSI कीवर्ड क्या होता है
इसका फुल फॉर्म लेटेंट सेमांटिक इंडेक्सिंग होता है. जिससे खोज इंजन किसी भी आर्टिकल्स में उपयोग किए गए एक-एक शब्द को रीड करते हैं। जैसे जब कोई एक नया ब्लॉग पोस्ट लिखा जाता है. उसके बाद जब सर्च इंजन के क्राॅलर उस पेज को विजिट करते हैं.
तब उसमें मौजूद हर एक अक्षर का सिमिलर शब्द जो होता हैं। उसका भी जांच करते हैं। एक कंटेंट में एक ही अक्षर रिपीट करने से अच्छा है कि आप अलग-अलग सिनोनिम्स का उपयोग करें। जिससे एक अच्छा एवं जानदार कंटेंट तैयार होगा।
कीवर्ड डेंसिटी
एक आर्टिकल्स में एक ही अक्षर को कितना बार दोहराया गया है. एक अच्छा कंटेंट उसी को माना जाता है. जिसमें 2% डेंसिटी को मेंटेन किया गया है. यदि इससे अधिक एक ही वर्ड लिखा गया है, तो फिर आपके साइट या पोस्ट हेतू यह बहुत बड़ा नुकसानदायक साबित होगा।
ऐसे कंटेंट को गूगल कभी भी पसंद नहीं करेगा। इसीलिए एक अच्छे क्वालिटी कंटेंट में वर्ड डेंसिटी को हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
कंटेंट में कीवर्ड का उपयोग
एसईओ टाइटल, ब्लॉग के पहले पैराग्राफ हेडिंग, परमालिंक, डिस्क्रिप्शन, इमेज टैग, एवं फोकस कीवर्ड जरुर डालना चाहिए। इससे सर्च इंजन को आपके ब्लॉग को समझने में आसानी होता है. जिससे बेहतर रिजल्ट की गारंटी दी जा सकती है.
एक ब्लॉग वेबसाइट की सफलता उसमें लिखे गए वाक्य पर होता है. क्योंकि एक वाक्य में प्रयोग किए गए अक्षर उस साइट का पूरा स्टोरी बताते हैं। एक पैराग्राफ के बीच में फोकस कीवर्ड को भी अच्छे तरीके से वाक्य लिखना चाहिए। जिससे बॉडी के अंदर मौजूद सारे वाक्य को सर्च इंजन को समझने में सहायता मिलता है.
- सर्च इंजन क्या हैं उपयोग और विशेषता
- ब्लॉग कैसे लिखें
- गूगल ऐप का नाम क्या हैं
- एमएस वर्ड में शब्द को सेलेक्ट कैसे करे
सारांश
ब्लॉगिंग, यूट्यूब एवं अन्य खोज इंजन प्लेटफार्म पर सक्सेस की गारंटी तभी संभव है. जब कीवर्ड को अच्छे से समझेंगे। क्योंकि यूट्यूब या गूगल सर्च इंजन में सफलता कीवर्ड को समझने एवं उसको इंप्लीमेंट करने से ही मिलेगा।
इस लेख में दिए गए सूचना आपके लिए जरूर कारगर होगा। यदि किसी तरह का इस लेख से संबंधित सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट में अवश्य पूछे।
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।