एमएस वर्ड में डेट एंड टाइम का उपयोग कैसे करें?

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कभी-कभी Current टाइम और डेट को भी डालना पड़ता है उसको एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में कैसे डालते हैं इस लेख में how to insert date and time in MS word in Hindi के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है.

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर date and time को डालने के लिए अलग-अलग फॉर्मेट दिया गया है जिसमें से किसी भी फॉर्मेट को वर्ड डॉक्यूमेंट में डालने के लिए उस फॉर्मेट का चयन करके और आसानी से डेट और समय को डाला जा सकता है.

एमएस वर्ड में जब भी कोई डॉक्यूमेंट को तैयार किया जाता है और उसमें यदि वर्तमान समय और वर्तमान तारीख को भी डालना होता है तब डेट और समय का महत्व काफी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि बहुत ऐसे डॉक्यूमेंट तैयार किए जाते हैं जिसमें उसका समय के अनुसार उसका महत्व होता है उसके तारीख के अनुसार उसका महत्व होता है.

तथा date and time से ही उस डॉक्यूमेंट को एनालिसिस किया जाता है तो एक ऐसे डॉक्यूमेंट जिसमें date and time का महत्व बहुत ज्यादा है वैसे डॉक्यूमेंट में date and time को कैसे डाला जाए तथा उसके अलग-अलग फॉर्मेट का भी कैसे उपयोग किया जाए इस्तेमाल किया जाए आइए नीचे जानते हैं.

Insert date and time in MS word in Hindi

साधारण भाषा में हम लोग डेट और टाइम के बारे में अवश्य जानते हैं क्योंकि तारीख और समय दोनों ही एक ऐसा चीज है जिसके बारे में हम लोग अवश्य जानकारी रखते हैं.

लेकिन माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में date and time को डालने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर होम टैब में इस महत्वपूर्ण ऑप्शन को दिया गया है जिसका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

insert date and time in MS word in Hindi

उपयोग 

  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करेंगे.
  • होम टैब में जाएंगे.
  • टेक्स्ट ब्लॉक में जाएंगे.
  • डेट एंड टाइम पर क्लिक करेंगे.
  • उसके बाद डेट एंड टाइम का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा.
  • जैसा की फोटो में भी नीचे दिखाई दे रहा है कि date and time का अलग-अलग फॉर्मेट दिया हुआ है आपको जो भी फॉर्मेट अच्छा लगे उस पर आप क्लिक करें.
insert date and time in MS word in Hindi
  • उसके बाद ओके पर क्लिक करें.

इस तरह से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर जहां भी आपको date and time का जरूरत हो वहां इंटर करा सकते हैं.

ये भी पढे़

सारांश

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में date and time का महत्व क्या है इसका उपयोग क्यों करते हैं के बारे में जानकारी दी गई है. फिर भी यदि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से संबंधित या इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है सुझाव हो तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं तथा इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.

आशा करता हूं insert date and time के बारे में  मेरे द्वारा दी गई जानकारी जरूर अच्छा एवं उपयोगी होगा ऐसे ही और भी जानकारी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल पावरप्वाइंट कंप्यूटर टेक्नोलॉजी ऑनलाइन कमाई टिप्स एंड ट्रिक एवं ढेर सारा टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट को आप लोग निरंतर विजिट करते रहें.

Leave a Comment