माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में लिंक कैसे लगाते हैं. How to create link in MS Excel. How to use hyperlink in MS Excel in Hindi.
एमएस एक्सेल में जब किसी भी डॉक्यूमेंट का लिंक बनाना हो या फिर किसी वेबपेज के लिए लिंक बनाना हो तो उसके लिए एमएस वर्ड के अंदर हाइपरलिंक का उपयोग करते हैं.
Insert Tab के अंदर हाइपरलिंक का ऑप्शन दिया हुआ है जिस ऑप्शन का उपयोग करके मौजूदा अपने किसी भी वेब पेज के लिए लिंक बना सकते हैं या फिर किसी नया डॉक्यूमेंट के लिए लिंक बना सकते हैं या ईमेल एड्रेस के लिए लिंक बना सकते हैं.
Contents
एमएस एक्सेल में हाइपरलिंक क्या है what is hyperlink in hindi
आइए पहले एमएस एक्सेल के बारे में थोड़ा बहुत जानते हैं एमएस एक्सेल एक स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर है जिसको माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया है एमएस एक्सेल में डाटा एंट्री का काम किया जाता है जिसमें कभी-कभी किसी भी डॉक्यूमेंट के अंदर हाइपरलिंक बनाना पड़ता है जिसके लिए हाइपरलिंक का उपयोग किया जाता है.
हाइपरलिंक का मतलब
हाइपरलिंक का मतलब होता है जब किसी भी शब्द, इमेज वीडियो पर क्लिक करने के बाद किसी दूसरे पेज का ओपन हो जाने की प्रक्रिया को हाइपरलिंक कहा जाता है.
एमएस एक्सेल में लिंक कैसे लगाएं how to create link in MS Excel
- Open MS Excel एक्सेल को ओपन करें
- किसी भी सेल में कुछ टाइप करें
- Insert tab पर क्लिक करें
- Hyperlink per click करें
- उसके बाद जैसे कि नीचे फोटो में आप देख रहे हैं लिंक लगाने के लिए चार ऑप्शन या तरीका बताया गया है.
- आप किस तरह का लिंक लगाना चाहते हैं
- जैसे किसी अपने मौजूदा फाइल का या वेब पेज का लिंक लगाना चाहते हैं
- तो उसके लिए अपने मौजूदा फाइल का लिंक कॉपी करके एड्रेस बार में पेस्ट कर देंगे.
- उसके बाद ओके पर क्लिक करेंगे.
एमएस एक्सेल में लिंक लगाने का दूसरा तरीका
- एमएस एक्सेल को ओपन करें
- किसी भी सेल में कुछ टाइप करें
- इंसर्ट टैब में क्लिक करें
- Links Block में जाएं
- हाईपरलिंक पर क्लिक करें
- अब जिस लिंक को आप लगाना चाहते हैं उसको एड्रेस बार में नीचे पेस्ट कर दें
- उसके बाद ओके पर क्लिक करें.
इस तरह से किसी भी फाइल का वेब पेज का डॉक्यूमेंट का लिंक एमएस एक्सेल में लगा सकते हैं.
How to remove link in MS Excel
- एमएस एक्सेल को ओपन करें
- जिस सेल का लिंक हटाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें
- इंसर्ट टैब पर क्लिक करें
- लिंक्स ब्लॉक में जाएं
- हाईपरलिंक पर क्लिक करें
- उसके बाद Remove link पर क्लिक करें
- Ok पर Click kare.
इस तरह से किसी भी सेल के लिंक को आप एमएस एक्सेल में बहुत ही आसानी से हटा सकते हैं.
सारांश
How to add link in MS Excel. What is hyperlink in MS Excel. हाइपरलिंक एमएस एक्सेल में उपयोग कैसे करते हैं के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है जिसमें लिंक लगाना लिंक हटाने के बारे में जानकारी दिया गया है
फिर भी यदि इस लेख से संबंधित या एमएस एक्सेल हाइपरलिंक से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं तथा इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें.
ये भी पढ़े
- एमएस एक्सेल में Freeze Panes का उपयोग
- MS Excel में Text to Columns का उपयोग
- एमएस एक्सेल में टेक्स्ट को रोटेट कैसे करें
- एम एस एक्सेल में फॉर्मेट पेंटर क्या हैं
- एक्सेल में नम्बर फॉमेंट का उपयोग
नमस्कार मैं रवि शंकर तिवारी ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग में आपका स्वागत करता हूँ। मैं एक एमबीए आईटी प्रोफेशनल एवं इस वेबसाईट का फाउंडर हूँ। मैं पिछले तीन सालों से डिजीटली कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग एवं अन्य तकनीकी शिक्षा का प्रचार प्रसार अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल Gyanitechraviji के माध्यम से कर रहा हूँँ।