माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में किसी भी सीट को या एक्सेल डाटा को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करना हो तो उसको किस तरह से पासवर्ड से प्रोटेक्ट करते हैं. how to set password in excel in hindi इस लेख में हम लोग जानने वाले हैं.
किसी भी महत्वपूर्ण एक्सेल डाटा को पासवर्ड से लॉक जरूर करना चाहिए. यदि आप किसी शॉपिंग सेंटर पर काम करते हैं तो वहां पर जितने भी सेल हुए हैं
उन सभी का एक्सेल डाटा यदि आप अपने पासवर्ड से लॉक करके रखते हैं तो उस एक्सेल डाटा को वही व्यक्ति देख सकता है जिसके पास उसका पासवर्ड हो. इसलिए किसी भी जरूरी एक्सेल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड से प्रोटेक्ट करना बहुत ही जरूरी हैं.
How to set password in excel in hindi
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में किसी भी डाटा को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करने के लिए सीट को प्रोटेक्ट करने के लिए किस तरह से पासवर्ड सेट किया जाता हैं. आइए नीचे स्टेप बाय स्टेप हम लोग जानते हैं.
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को ओपन करेंगे
- एक्सेल में जो भी डाटा बनाना हैं उसको बनाएंगे
- पासवर्ड सेट करने के लिए ऑफिस बटन पर क्लिक करेंगे
- प्रिपेयर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
- इंक्रिप्ट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करेंगे
- अब पासवर्ड का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा
- पासवर्ड को इंटर करेंगे
- फिर से दोबारा पासवर्ड को डालेंगे
- ओके पर क्लिक करेंगे.
- अब एक सेल डाटा पासवर्ड से प्रोटेक्ट हो चुका है.

नोट:- जब भी आप किसी एक्सेल डाटा में पासवर्ड को लगाते हैं उस पासवर्ड को कहीं लिख करके जरूर रखें.
ताकि आपको दोबारा जब उस डाटा को खोलना हो तो उस समय आपका पासवर्ड आसानी से मिल जाए और उसमें आप पासवर्ड डाल कर के उस डाटा को खोल पाए. एमएस एक्सेल में टेक्स्ट को रोटेट कैसे करें

एमएस एक्सेल डाटा के पासवर्ड को कैसे बदलें
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में लगाए गए पासवर्ड को बदलने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होता हैं.
- जिस एक्सेल डाटा का पासवर्ड बदलना हैं उसको सबसे पहले ओपन करेंगे.
- उसके बाद ऑफिस बटन पर क्लिक करेंगे
- प्रिपेयर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
- इंक्रिप्ट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करेंगे
- अब जो नया पासवर्ड डालना हैं उसको इंटर करेंगे
- फिर से दोबारा नया पासवर्ड को इंटर करेंगे
- ओके पर क्लिक करेंगे
- अब पासवर्ड पूरी तरह से चेंज हो चुका है
- फिर से उस डॉक्यूमेंट डाटा को खोल करके आप अपना पासवर्ड डालकर चेक कर सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल डाटा से पासवर्ड को कैसे हटएं
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में किसी भी डाटा में लगाए गए पासवर्ड को पूरी तरह से हटाने के लिए किस तरह से उसको हटाया जाता हैं आइए नीचे स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं.
- जिस डाटा से पासवर्ड को हटाना हैं उसको ओपन करेंगे
- ऑफिस बटन पर क्लिक करेंगे
- प्रिपेयर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
- इंक्रिप्ट डॉक्यूमेंट पर क्लिक करेंगे
- अब जो डायलॉग बॉक्स खुलेगा उसमें पासवर्ड लिखा हुआ हैं उसमें जो भी पासवर्ड हैं उसको डिलीट कर देंगे
- ओके पर क्लिक करेंगे
- अब एक्सेल डाटा से पासवर्ड पूरी तरह से हट जाएगा.
नोट
how to set password in excel in hindi माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के डाटा के किसी भी पासवर्ड को हटाने के लिए या बदलने के लिए आपके पास पहले जो पासवर्ड डाला गया हैं उस पासवर्ड का होना बहुत ही जरूरी हैं. तभी आप किसी भी पासवर्ड को बदल पाएंगे या उसको पूरी तरह से हटा पाएंगे.
- कंप्यूटर क्या हैं
- डिजिटल माकेंटिंग क्या हैं
- एमएस वर्ड क्या हैं
- एमएस एक्सेल क्या हैं
- एसईओ क्या हैं
- फ्री में पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।