एमएस एक्सेल में Orentation क्या होता है जिस को टेक्स्ट Orentation के नाम से भी जाना जाता है how to rotate text in excel in Hindi. Text orientation in MS Excel in Hindi.
एक्सेल में जब भी किसी भी टेक्स्ट को लिखा जाता है और उस टेक्स्ट को रोटेट करना है यानी कि उसको 90 डिग्री में लिखना है या 170 डिग्री में या फिर उसको अलग अलग एंगल में रोटेट करना है तो उसको कैसे करते हैं इस पोस्ट में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है.
जब एक्सेल में किसी भी डाटा पर काम किया जाता है और एक सेल के अंदर जब कुछ शब्द लिखा जाता है और उस शब्द को यदि टेढ़ा लिखना है या उसको घुमाकर लिखना है या उसको अलग-अलग डायरेक्शन में लिखना है.
तो फिर उसके लिए एक सेल में Orentation का एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन दिया गया है जिसके माध्यम से उस टेक्स्ट को आप जिस तरह से रोटेट करना चाहते हैं उसको rotate करके लिख सकते हैं.
What is orientation in MS Excel in Hindi
Orentation को हिंदी में अभिविन्यास कहते हैं एक्सेल के भाषा में Orentation को यदि समझा जाए तो किसी भी सेल में लिखे हुए टेक्स्ट को चारों तरफ जिससे घुमाया जाए उसको Orentation कहते हैं.
आइए एक उदाहरण से समझते हैं
किसी भी एक सामान्य शब्द को एक्सेल के सेल में जब लिखा जाता है तो वह एक सामान्य रूप से दिखाई देता है लेकिन यदि उसी टेक्स्ट को खड़ा लाइन में दिखाना हो या उसको तीरक्षा करके दिखाना हो या उसको अलग-अलग 360-degree के अलग-अलग कोण के रूप में अधिक घुमा करके दिखाना हो तो Orentation से उसको सेट किया जाता है.
एक्सेल में टेक्स्ट Orentation का उपयोग
- सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को ओपन करेंगे
- किसी भी सेल में कुछ शब्द को टाइप करेंगे
- उसके बाद जिस cell में लिखे हुए सब को आप अलग अलग एंगल में रोटेट करना चाहते हैं उस सेल में क्लिक करेंगे या सिलेक्ट करेंगे.
- Home tab में क्लिक करेंगे.
- Alignment block में orientation पर क्लिक करेंगे.
- उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखाई देगा.
- अब जिस तरह से आप अपने टेक्स्ट को रोटेट करना चाहते हैं घूमाना चाहते हैं उसके लिए दिए हुए ऑप्शन में क्लिक करेंगे.
- जैसा की फोटो में भी देख पा रहे हैं.
- जिसके बाद आप देखेंगे कि जो भी टेक्स्ट है वह अलग तरह के एंगल में दिखाई देगा.
Orentation के अंदर क्लिक करने पर कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखाई देगा
- Angle counterclockwise
- Angle clockwise
- Vertical text
- Rotate text up
- Rotate text down
- Format cell alignment
how to rotate text in Degree in excel in Hindi
Format cell alignment के अंदर जाएंगे तो आपको टेक्स्ट को अलग-अलग डायरेक्शन में घुमाने के लिए ऑप्शन दिया हुआ है यदि आप टेक्स्ट को 360 डिग्री 180 डिग्री 90 डिग्री या अलग-अलग कोण के रूप में दिखाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको फॉर्मेट सेल के अंदर ऑप्शन दिया हुआ है.
फॉर्मेट सेल जा करके आप टेक्स्ट को खुद move कर सकते हैं. जैसे भी आप चाहे वैसे टेक्स्ट को घुमा सकते हैं.
- कंप्यूटर क्या हैं
- डिजिटल माकेंटिंग क्या हैं
- एमएस वर्ड क्या हैं
- एमएस एक्सेल क्या हैं
- एसईओ क्या हैं
- फ्री में पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
सारांश
एमएस एक्सेल में टेक्स्ट को रोटेट कैसे करते हैं एक्सेल में Orentation ऑप्शन का उपयोग क्या है के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है. जिसमें टेक्स्ट को अलग-अलग डायरेक्शन में रोटेट करने के लिए अलग-अलग डिग्री के कोण में रोटेट करने के बारे में जानकारी दी गई है.
फिर भी यदि किसी भी प्रकार का सवाल है सुझाव हो तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं तथा इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें.
नमस्कार रवि शंकर तिवारी ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट के Founder हैं। वह एक Professional blogger भी हैंं। जो कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखते हैंं। इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे। क्योकि इस ब्लॉग का मकसद लोगो बेहतर जानकारी उपलब्ध कराना हैंं।