How to insert comments in ms word. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में रिव्यू टैब के अंदर New Comment का ऑप्शन दिया गया है. वर्ड में New Comment का उपयोग कैसे करते हैं. तथा insert comments in ms word का उपयोग एमएस वर्ड में क्या है के बारे में इस लेख में नीचे जानकारी दी गई है.
एमएस वर्ड के अंदर जब किसी डॉक्यूमेंट को तैयार किया जाता है और उस डॉक्यूमेंट में जब किसी भी शब्द के बारे में कुछ जानकारी देना है या उस शब्द को समझाने के लिए वहां पर एक कमेंट लिखा जाता है.
या एमएस वर्ड में जब भी कोई डॉक्यूमेंट तैयार किया जाता है और उस डॉक्यूमेंट में किसी भी यूजर के द्वारा किसी शब्द के बारे में उसका राय लेना होता है तो उसके लिए भी कॉमेंट का उपयोग किया जाता है.
How to insert comments in ms word
एमएस वर्ड में किसी Particular डॉक्यूमेंट पर किसी व्यक्ति या किसी यूज़र के द्वारा उस डॉक्यूमेंट के बारे में अपना राय देना हो या कोई सुझाव देना हो तो उसके लिए एमएस वर्ड में कमेंट की सुविधा दी गई है. जिसके द्वारा उस लाइन उस शब्द या उस डॉक्यूमेंट के बारे में कमेंट के माध्यम से सुझाव या किसी तरह का सलाह दिया जा सकता है.

New Comment का उपयोग
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड Openकरेंगे
- एक Document बनाएगें.

- Review Tab में जाएंगे.
- Comments ब्लॉक में जाएंगे.
- अब जिस वर्ड पर कमेंट करना है उसको सेलेक्ट करेंगे या उसके आगे क्लिक करेंगे.
- उसके बाद New Comment पर क्लिक करेंगे.
- कमेंट लिखेंगे.

इस तरह से वर्ड डॉक्यूमेंट में किसी भी शब्द पर उसके बारे में अपना राय सलाह सुझाव कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं.
कमेंट सेक्शन के कुछ ऑप्शन
New comment वर्ड में किसी भी डॉक्यूमेंट शब्द पर जब कोई नया कमेंट करना है तो उसके लिए न्यू Comments में जाकर के कॉमेंट लिख सकते हैं.
Delete जब किसी कमेंट को डिलीट करना हो तो उसके लिए डिलीट ऑप्शन पर जा करके उस कमेंट को डिलीट कर सकते हैं.
Previous जब किसी डॉक्यूमेंट में एक से ज्यादा शब्द पर कमेंट किया गया है और उससे पहले वाले कमेंट पर यदि जाना चाहते हैं तो उसके लिए प्रीवियस ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं.
Next किसी डॉक्यूमेंट में एक कमेंट के बाद उसके अगले Comments पर जाने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करके जा सकते हैं.
एमएस वर्ड में कमेंट को डिलीट कैसे करें
insert comments in ms word – वर्ड में किसी भी कमेंट को डिलीट करने के लिए उस Comments पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद रिव्यू टैब में जाकर के डिलीट कमेंट पर क्लिक करेंगे.
इस तरह से वर्ड में किसी भी कॉमेंट को बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं. एमएस वर्ड कैसे सीखें
सारांश
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में New Comment का उपयोग कैसे करते हैं के बारे में इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है जिसमें न्यू Comments के साथ था डिलीट प्रीवियस नेक्स्ट ऑप्शन के बारे में भी जानकारी दी गई है कमेंट के बारे में दी गई जानकारी कैसा लगा कृपया कमेंट करके अपना राय जरूर दें.
और इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें.
- कंप्यूटर क्या हैं
- डिजिटल माकेंटिंग क्या हैं
- एमएस वर्ड क्या हैं
- एमएस एक्सेल क्या हैं
- एसईओ क्या हैं
- फ्री में पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।