How to insert comments in ms word. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में रिव्यू टैब के अंदर न्यू कमेंट का ऑप्शन दिया गया है. वर्ड में न्यू कमेंट का उपयोग कैसे करते हैं. तथा न्यू कमेंट का उपयोग एमएस वर्ड में क्या है के बारे में इस लेख में नीचे जानकारी दी गई है.
एमएस वर्ड के अंदर जब किसी डॉक्यूमेंट को तैयार किया जाता है और उस डॉक्यूमेंट में जब किसी भी शब्द के बारे में कुछ जानकारी देना है या उस शब्द को समझाने के लिए वहां पर एक कमेंट लिखा जाता है.
या एमएस वर्ड में जब भी कोई डॉक्यूमेंट तैयार किया जाता है और उस डॉक्यूमेंट में किसी भी यूजर के द्वारा किसी शब्द के बारे में उसका राय लेना होता है तो उसके लिए भी कॉमेंट का उपयोग किया जाता है.
Contents
How to insert comments in ms word
एमएस वर्ड में किसी Particular डॉक्यूमेंट पर किसी व्यक्ति या किसी यूज़र के द्वारा उस डॉक्यूमेंट के बारे में अपना राय देना हो या कोई सुझाव देना हो तो उसके लिए एमएस वर्ड में कमेंट की सुविधा दी गई है. जिसके द्वारा उस लाइन उस शब्द या उस डॉक्यूमेंट के बारे में कमेंट के माध्यम से सुझाव या किसी तरह का सलाह दिया जा सकता है.
न्यू कमेंट का उपयोग
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड Openकरेंगे
- एक Document बनाएगें.
- Review Tab में जाएंगे.
- Comments ब्लॉक में जाएंगे.
- अब जिस वर्ड पर कमेंट करना है उसको सेलेक्ट करेंगे या उसके आगे क्लिक करेंगे.
- उसके बाद न्यू कमेंट पर क्लिक करेंगे.
- कमेंट लिखेंगे.
इस तरह से वर्ड डॉक्यूमेंट में किसी भी शब्द पर उसके बारे में अपना राय सलाह सुझाव कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं.
कमेंट सेक्शन के कुछ ऑप्शन
New comment वर्ड में किसी भी डॉक्यूमेंट शब्द पर जब कोई नया कमेंट करना है तो उसके लिए न्यू Comments में जाकर के कॉमेंट लिख सकते हैं.
Delete जब किसी कमेंट को डिलीट करना हो तो उसके लिए डिलीट ऑप्शन पर जा करके उस कमेंट को डिलीट कर सकते हैं.
Previous जब किसी डॉक्यूमेंट में एक से ज्यादा शब्द पर कमेंट किया गया है और उससे पहले वाले कमेंट पर यदि जाना चाहते हैं तो उसके लिए प्रीवियस ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं.
Next किसी डॉक्यूमेंट में एक कमेंट के बाद उसके अगले Comments पर जाने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करके जा सकते हैं.
एमएस वर्ड में कमेंट को डिलीट कैसे करें
वर्ड में किसी भी कमेंट को डिलीट करने के लिए उस Comments पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद रिव्यू टैब में जाकर के डिलीट कमेंट पर क्लिक करेंगे.
इस तरह से वर्ड में किसी भी कॉमेंट को बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े
- एम एस वर्ड में क्या हैं
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या हैं
- एम एस वर्ड में मेल मर्ज बनाना सीखें
- एम एस वर्ड में मैक्रो बनाना सीखें
- एम एस वर्ड में find replace and goto को सीखें
- एम एस वर्ड में क्लिपर्बोड ब्लॉक को सीखें
- एम एस वर्ड में हेडर एण्ड फूटर का उपयोग कैसे करें
- एम एस वर्ड में फाइल को पीडीएफ में सेव करें
- पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं
- एम एस वर्ड में पेज सेटअप कैसे करें
- एम एस वर्ड में मल्टीलेवल लिस्ट कैसे बनाते हैं
- एम एस वर्ड में हाइपरलिंक क्या हैं
- एमएस वर्ड में Ruler का उपयोग
- Microsoft Word – एमएस वर्ड कैसे सीखें
- एम एस वर्ड में शेप इन्सर्ट कैसे करें
- Subscript in word एमएस वर्ड में सबस्क्रिप्ट का उपयोग
- ClipArt In Ms Word In Hindi एम एस वर्ड में क्लिपआर्ट का उपयोग
सारांश
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में न्यू कमेंट का उपयोग कैसे करते हैं के बारे में इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है जिसमें न्यू Comments के साथ था डिलीट प्रीवियस नेक्स्ट ऑप्शन के बारे में भी जानकारी दी गई है कमेंट के बारे में दी गई जानकारी कैसा लगा कृपया कमेंट करके अपना राय जरूर दें.
और इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें.
नमस्कार मैं रवि शंकर तिवारी ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग में आपका स्वागत करता हूँ। मैं एक एमबीए आईटी प्रोफेशनल एवं इस वेबसाईट का फाउंडर हूँ। मैं पिछले तीन सालों से डिजीटली कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग एवं अन्य तकनीकी शिक्षा का प्रचार प्रसार अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल Gyanitechraviji के माध्यम से कर रहा हूँँ।