ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन कमाने के 16+ रियल तरीके 2024

क्या आप ऑनलाइन डिजिटल प्‍लेटफॉम से पैसे कैसे कमाए की सही जानकारी तलाश कर रहे हैं. हम इस लेख में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के सही एवं बेहतर नॉलेज देंगे. जिससे इंटरनेट पर काम करके नियमित आय प्राप्त करेंगे. वर्तमान समय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करके दुनिया के लगभग 10 से 20 पर्सेंट लोग ऑनलाइन इनकम प्राप्त कर रहे हैं.

हम भी पिछले कई वर्षों से डिजिटल प्लेटफॉर्म से ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमा रहे हैं। जिससे नियमित हर महीने अर्निंग करते हैं. हम अपने अनुभव के आधार पर उन्ही ऑनलाइन तरीकों को बताएंगे. जिससे हम स्वयं ऑनलाइन पैसे कमाते हैं.

वैसे इंटरनेट पर आपको कई पोस्ट पढ़ने को मिलेंगे. जिसमें ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेकों तरीके बताए जाते हैं. लेकिन क्या वे सभी उपाय कारगर है. इसकी सत्यता सत्यापित करना संभव नहीं है. लेकिन यहां हम जो इनफॉर्मेशन आपके साथ शेयर करेंगे, वह सभी ऑथेंटिक होगा. घर से कैसे कमाए सीखें.

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

कोई भी व्यक्ति जो इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में थोड़ी बहुत भी जानकारी रखता है. वह व्यक्ति ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्‍यम धन अर्जित कर सकते हैं. सामान्य तौर पर वैसे लोग जो शिक्षित हैं. उनके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा पैसे कमाना बहुत ही आसान है.

उदाहरण के तौर पर आप कई ऐसे लोगों को देख सकते हैं. जो गांव में रहकर भी ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग करके यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं. उनके पास किसी भी विषय में यदि बेहतर जानकारी है, तो वह डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा काम शुरू कर सकते हैं.

गांव, शहर, महिलाएं, छात्र-छात्राएं, बुजुर्ग सभी उम्र के लोग अब इंटरनेट से ऑनलाइन डिजिटल इनकम कर पाएंगे. क्योंकि हर जगह बेहतर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है. इसलिए आप कहीं भी रहते हैं. वहीं से अपने घर बैठकर तकनीक की सहायता से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करना प्रारंभ कर सकेंगे.

ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें

online paise kaise kamaye - ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

संसाधन जुटाकर ऑनलाइन पैसे कमाए

बिना नौकरी के घर बैठकर हर रोज इंटरनेट से आय प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी महत्वपूर्ण डिवाइस आपके पास जरूर होना चाहिए. कंप्यूटर हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. जिससे हम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से काम कर पाएं. इसीलिए कोई भी व्यक्ति जो डिजिटल पैसे कमाना चाहते है। उनके पास एक अच्छा लैपटॉप, कंप्यूटर होना चाहिए.

बेहतर इंटरनेट की सुविधा भी जरूरी है. क्योंकि आप ऑनलाइन इंटरनेट पर काम करने वाले हो. इसलिए जब तक आपके पास फास्ट इंटरनेट की सुविधा नहीं होगी. तब तक अपने काम को कम समय में अच्छे तरह से नहीं कर पाएंगे. इसलिए आप जहां भी रहते हैं. वहां आप 4G, 5G की स्पीड वाले इंटरनेट का उपयोग जरूर करें.

स्मार्टफोन आदमी को आज के समय में स्मार्ट बना दिया है. मोबाइल फोन एक ऐसा डिवाइस है. जिसको हम अपने पॉकेट में रखकर कहीं भी ट्रैवल करते हैं। आज के समय में मोबाइल फोन से आप कहीं से डिजिटली काम भी कर सकते हैं.

इसलिए ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक अच्छा फोन भी होना चाहिए. बहुत ऐसे आर्टिकल्स आपको मिलेंगे. जहां बिना किसी डिवाइस के आपको काम करने की सलाह दी जाती है. लेकिन आप ऐसी गलती करने से बचें. क्योंकि बिना संसाधन, बिना डिवाइस आप सफलता नहीं प्राप्त कर सकेंगे.

ऑनलाइन पैसे कितना दिन में कमाए गें

हम अपने पाठकों को ईमानदार जानकारी से परिचित कराना चाहते हैं. जिससे वह सही में इनकम करें. जो भी नए लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम शुरू करना चाहते हैं. उनके मन में एक सवाल रहता है, कि हम डिजिटल प्लेटफॉर्म से कितना दिन में आय शुरू कर सकते हैं. हम अपने अनुभव के आधार पर आपको डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाने में कम से कम 6 महीने का समय निर्धारित करते हैं.

कभी-कभी आपको इससे कम समय में भी इनकम हो जाएगा. लेकिन शुरुआत में जिनके पास अनुभव नहीं है. वे लोग कम से कम 6 महीना का टारगेट लेकर ऑनलाइन काम प्रारंभ करें. कुछ लोग जो सही तरीके से काम नहीं करते हैं. उनको एक से लेकर 2 साल का भी समय लग जाता है.

लेकिन वैसे लोग जो हमारे वेबसाइट पर निरंतर ज्ञान अर्जित करते होंगे. उन लोगों के लिए हम अपने इस ब्‍लॉग वेबसाइट पर ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग, यूट्यूब के बारे में सटीक ज्ञान देंगे। जिससे वह 6 महीने में गारंटी अर्निंग शुरू कर सकते हैं.

इसलिए हमारे यूट्यूब चैनल और इस ब्‍लॉग वेबसाइट से निरंतर ज्ञान प्राप्त करें. यदि आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए, तो हमसे ईमेल के माध्यम से भी कांटेक्ट कर पाएंगे.

ऑनलाइन घर से पैसे कैसे कमाए

1. एक यूट्यूबर बने

हर उम्र के लोग गांव, शहर कहीं भी निवास करने वाले व्यक्ति के लिए एक यूट्यूबर बनना सबसे अच्छा अवसर है. डिजिटल प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाकर काम करें. यूट्यूब द्वारा काम करना बहुत ही आसान है. जिसको कोई भी अपने घर से कर पाएंगे. इसके लिए आपको किसी बड़े डिग्री की भी आवश्यकता नहीं है.

उदाहरण के तौर पर अनेकों लोगों को देखें. जो कि कम शिक्षा के बावजूद भी यूट्यूब पर काम कर रहे हैं. आप सोच रहे होंगे, कि हमें यूट्यूब के बारे में जानकारी नहीं है, तो भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. हम आपको यूट्यूब के बारे में आसान उपाय बताएंगे.

जिससे अपना चैनल बना पाएंगे. इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन से वीडियो रिकॉर्ड करना है. जो भी वीडियो बनाएंगे उसमें अपना जानकारी साझा करेंगे. जिस चीज के बारे में नॉलेज रखते हैं. उसी विषय संबंधित वीडियो बनाएं.

लेकिन आपको एक चीज का ध्यान रखना है. वीडियो जब से बनाना शुरू करेंगे. उसके बाद से निरंतर वीडियो बनाएंगे. किसी दूसरे का वीडियो कॉपी नहीं करेंगे. इंटरनेट से किसी दूसरे के बने हुए वीडियो, आवाज, फोटो, टेक्स्ट, इमेज कुछ भी उपयोग नहीं करेंगे. स्वयं अपने द्वारा बनाया गया इमेज, टेक्स्ट, वीडियो, आवाज को ही अपने वीडियो में उपयोग करेंगे.

2. एक ब्‍लॉग वेबसाइट बनाएं

अभी आप जो जानकारी पढ़ रहे हैं. यह एक ब्‍लॉग वेबसाइट बनाकर आपको दिया जा रहा है. ठीक ऐसे ही आप भी अपने ज्ञान के अनुसार एक ऑनलाइन वेबसाइट बना सकते हैं. जिसपर जिस विषय के बारे में आपको अच्छा अनुभव है. उस अनुभव को लोगों की सहायता के लिए इंटरनेट द्वारा प्रसारित करते हैं. जिससे आपका कमाई भी स्टार्ट हो जाएगा. ब्लॉगिंग एक बहुत ही बेहतरीन वर्चुअल वर्क करने का माध्यम है. 

एक ब्‍लॉग बनाने के लिए फ्री blogger.com का उपयोग करें. यदि कुछ पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो फिर वर्डप्रेस पर एक ब्‍लॉग बनाएं. जिसके लिए एक डोमिन और होस्टिंग खरीदना पड़ता है. शुरुआत में आप बहुत ही कम दाम में होस्टिंग और डोमिन खरीद सकते हैं.

जिसके लिए होस्टिंगर एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. इसपर शुरुआत में 3000 से 4000 में अपने ब्‍लॉग वेबसाइट के लिए शेयर्ड् होस्टिंग और फ्री डोमिन प्राप्त कर पाएंगे. वर्डप्रेस पर फ्री में कई बेहतर थीम उपलब्ध है. जिसका प्रयोग करके एक अच्छा वेबसाइट सेटअप करें.

अब आपको हर रोज एक नया पोस्ट स्वयं के द्वारा लिखा हुआ पब्लिश करना है. इस तरह से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन सीख कर लगातार 30 दिन तक 30 ब्‍लॉग पोस्ट पब्लिश करें. इसके बाद गूगल ऐडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर्ड पोस्ट, डायरेक्ट एडवर्टाइजिंग के माध्यम से ऑनलाइन ब्‍लॉग से पैसे कमाएंगे.

3. ऑनलाइन फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए

ऑनलाइन कई अच्छे वेबसाइट उपलब्ध हैं. जिसपर इंटरनेट से काम करने का अवसर मिलता है. उस अवसर का लाभ ले सकते हैं. फ्रीलांसिंग का वर्क करने के लिए किसी भी प्रकार का बेहतर स्किल होना चाहिए.

जब तक आपके पास किसी खास काम के लिए अच्छा अनुभव नहीं होगा. तब तक बेहतर रिजल्ट प्राप्त नहीं कर सकेंगे. इसलिए अपने मन में यह विचार करें, कि हम कौन सा काम सबसे बेहतर इंटरनेट द्वारा कर सकते हैं.

इस काम से संबंधित फ्रीलांसिंग काम, upwork.com फ्रीलांसर वेबसाइट के अलावा और भी कई साइट है, जहांपर कर सकते हैं. सबसे पहले आपको इन वेबसाइटों को विजिटि करना है.

उसके बाद वहां अपने आप को रजिस्टर करेंगे. अपने बारे में जानकारी को भरेंगे. इसके बाद आपके स्‍किल से संबंधित जो काम होगा.  उसे फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म के माध्यम से दिया जाता है. जिसको एक तय समय में आपको पूरा करके देना पड़ता है.

4. गूगल ऐडसेंस

दुनिया का सबसे नंबर वन घर बैठे पैसा कमाने वाला वर्चुअल प्लेटफॉर्म ऐडसेंस है. यह हमें यूट्यूब चैनल, ब्‍लॉग वेबसाइट, टूल वेबसाइट, सर्विस वेबसाइट को मोनेटाइज करने का अवसर प्रदान करता है. गूगल के द्वारा यह बनाया गया हैं.

गूगल ऐडसेंस प्रोग्राम पूरे दुनिया में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए उपयोग किया जाता है. हम भी अपने इस साइड से नियमित ऐडसेंस के माध्यम से ही कमाई करते हैं. 

जो हमें हर महीने दिखाए गए एडवर्टाइजमेंट के अनुसार पैसा देते हैं. जो भी लोग यूट्यूब पर काम करते हैं. वे लोग भी अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके ऐडसेंस के माध्यम से ही नियमित इनकम करते हैं.

जिस तरह से किसी प्राइवेट या सरकारी नौकरी में हर महीने पैसा कमाते हैं. ठीक उसी प्रकार गूगल ऐडसेंस भी आपको हर महीने के 21 तारीख को $100 पूरा हो जाने के बाद पैसा आपके खाते में भेज देते हैं.

5. गूगल एडमॉब

आप अपने स्मार्टफोन में जितने भी प्रकार के मोबाइल ऐप्लीकेशन देखते हैं. उन सभी मोबाइल ऐप्लीकेशन का कमाई भी गूगल ऐडमॉब एडवर्टाइजमेंट प्रोग्राम से ही होता है. गूगल के द्वारा ही मोबाइल ऐप्लीकेशन को मोनेटाइज करने के लिए गूगल एडमॉब प्रोग्राम को लाया गया है.

जो भी मोबाइल ऐप गूगल के नीतियों को पालन करते हैं. उनके ऐप्लीकेशन को गूगल एडमॉब के द्वारा मोनेटाइज किया जाता है.

यदि ऑनलाइन पैसे कमाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक मोबाइल ऐप्लीकेशन भी बना सकेंगे. इसके बाद उसको एडमॉब से मोनेटाइज कर सकते हैं. यह आपके लिए धन कमाने का सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

यदि आप एक प्रोग्रामर हैं, तो स्वयं एक मोबाइल ऐप्लीकेशन बनाएं. यदि आपको अपने किसी स्कूल इंस्टीट्यूशन बिजनेस के लिए मोबाइल ऐप्लीकेशन बनवाना है, तो किसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से कांटेक्ट करें. कई आईटी कंपनी है, जो मोबाइल ऐप्लीकेशन बनाकर आपके लिए दे सकती है.

6. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कैसे कमाए

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमना वर्तमान में बहुत ही अच्छा अवसर है. एफिलिएट मार्केटिंग वही लोग कर सकते हैं. जिनके पास ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अधिक संख्या में किसी एक खास कैटेगरी के लोग फॉलो करते हैं.

क्योंकि इसमें आपको किसी ई-कॉमर्स कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेज को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने माध्यम से सेल करवाना होता है. उदाहरण के लिए अमेजॉन पर जितने भी तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. 

उसको अपने माध्यम से किसी भी व्यक्ति को सेल करवाते हैं, तो उससे इनकम करते हैं. लेकिन यह तभी कर पाएंगे. जब फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल, ब्‍लॉग वेबसाइट पर सक्रिय रूप से काम करेंगे. इन प्लेटफार्म पर लाखों में फॉलोअर्स भी होने चाहिए. क्योंकि जब तक आपके पास फॉलोअर्स नहीं होंगे. तब तक किसी भी प्रोडक्ट को सेल नहीं करवा सकते हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप एक ब्‍लॉग वेबसाइट, यूट्यूब चैनल बना सकते हैं. इसके बाद अमेजॉन, क्लिक बैंक या अन्य किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर एफिलिएट अकाउंट बनाकर उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करें.

इंटरनेट मार्केटिंग के सहायता के लिए PSTNET प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड, 3-D सुरक्षा समर्थन, और क्रिप्टोसरनियों के साथ कार्ड तुरंत भरने की गुणवत्ता को बढ़ावा देते हैं।

7. ऑनलाइन ट्रेडिंग करके पैसे कमाए

कोई भी व्यक्ति जो कुछ पैसे निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं. उनके लिए वर्चुअल ट्रेडिंग अच्छा विकल्प है. शेयर मार्केट से आप सभी लोग जरूर परिचित होंगे. आज के समय में डिजिटल शेयर मार्केट से शेयर खरीद कर बेचा जा सकता है. जिससे अच्छी कमाई किया जा सकता है. आज कई लोग अपना ट्रेडिंग अकाउंट ऑनलाइन बनाकर पैसे कमा रहे हैं.

ट्रेडिंग अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. ₹300 खर्च करके जीरोधा ऐप के माध्यम से अपना ट्रेडिंग खाता घर बैठे बनाएं. जिसके लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक का पासबुक होना चाहिए. इस तरह से आज ही आप अपना ट्रेडिंग खाता जीरोधा ऐप से खोलें. इसके बाद 72 घंटे में आपके खाते को जांच करके अप्रूवल दे दिया जाता है.

किसी भी कंपनी का शेयर घर बैठकर मोबाइल से खरीद सकते हैं. शुरुआत में कम से कम ₹10 का भी शेयर खरीद सकते हैं. धीरे-धीरे शेयर मार्केट के बारे में जानकारी सीख कर ऑनलाइन ज्यादा पैसे कमाएंगे.

8. ऑनलाइन रीसेलिंग बिजनेस

रीसेलिंग का बिजनेस बिना पूंजी लगाए काम करने का मौका देता है. आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उन वेबसाइट या ऐप को विजिट करना है. जहां आपको रीसेल करने का मौका मिलता है. मीशो ऐप अपने प्रोडक्ट को रीसेल करके पैसे कमाने का मौका देता है.

जिसके लिए मीशो ऐप या वेबसाइट पर अकाउंट बनाएंगे. इसके बाद उनके प्रोडक्ट को अपने माध्यम से रीसेल करके कमाएंगे.

रीसेलिंग करने के लिए ग्‍लोरोड भी एक अच्छा वर्चुअल प्लेटफॉर्म है. जिसपर रीसेलिंग कर सकते हैं. रीसेलर मंत्रा, अर्न करो ऐप इत्यादि. यह कुछ पॉपुलर रीसेलिंग प्लेटफार्म है. शॉप्सी भी आपको रीसेलिंग का मौका देता है.

9. वीडियो एडिटिंग

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विजुअल पिक्चर को लोग देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वर्तमान समय में टेक्स्ट, इमेज से ज्यादा विजुअल वीडियो देखना पसंद कर रहे हैं. इसीलिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर पर सबसे ज्यादा इंगेजमेंट वीडियो पर मिलता है.

जिसके लिए लोग अपने वीडियो को अच्छे से एडिट कराना चाहते हैं. यदि आप वीडियो एडिटिंग जानते हैं, तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लोगों का सहयोग कर सकते हैं. यदि वीडियो एडिटिंग के बारे में नहीं जानते हैं, तो भी वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं. जिसके बाद लोगों का ऑनलाइन वीडियो एडिट करके पैसे कमाई करें.

10. ऑनलाइन सर्वे करके

प्रोडक्ट सर्विसेज के लिए ऑनलाइन सर्वे कैसे करते हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सर्वे करके पैसे कमाए जा सकते है. उसके लिए सर्वे में भाग लेना होगा गूगल में जाकर सर्वे वेबसाइट सर्च कर सकते हैं. यहां सर्वे वर्क के लिए कई साइट उपलब्ध है.

उन साइट पर जाकर सर्वे में भाग ले. इसके बाद उन साइट के माध्यम से आपको डिजिटल डॉलर में पैसे दिए जाते हैं.

उदाहरण के लिए जैसे एबीसीडी एक कंपनी है. वह अपने ग्राहकों से अपने कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में फीडबैक कलेक्ट करना चाहते हैं. जिसके लिए वह अपने वेबसाइट पर ऑनलाइन ऐप्लीकेशन तैयार करते हैं. वहां आपको उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देना होता है.

11. कंटेंट राइटिंग

एक लेखक का सम्मान दुनिया के हर जगह किया जाता है. क्योंकि उनके शब्द एवं उनके लेख पढ़ कर वर्तमान पीढ़ी से लेकर आने वाले पीढ़ी को भी अच्छा ज्ञान प्राप्त होता है. इसलिए यदि आप अच्छे लेखक हैं, तो कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं. अलग-अलग भाषाओं में कंटेंट लिखकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं. 

एक अच्छे लेख की कीमत कम से कम ₹1000 है. वैसे आज के समय कई फर्जी कंटेंट राइटर भी आपको मिलेंगे. जो अलग-अलग वेबसाइट एवं तरीकों को अपना कर कंटेंट तैयार करते हैं. लेकिन आपको ऐसे लेखक बनने से बचना होगा. आपको इमानदार लेखक बनना पड़ेगा. तभी कंटेंट राइटिंग से ऑनलाइन एक कंटेंट का एक दिन में ₹1000 कमा सकते हैं.

12. ऑनलाइन सेलिंग

कई वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध है. जो अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट सर्विसेज को सेल करते हैं. जैसे यदि आपको इंटरनेट से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स खरीदना है. उसके लिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स वाले वेबसाइट पर जाते हैं. ठीक इसी प्रकार अपने लिए एक वेबसाइट बना सकते हैं.

जिसपर कोर्स, सर्विस, प्रोडक्ट इनफॉर्मेशन, वीडियो, इमेज, कंटेंट सेल कर पाएंगे. यह सभी आपको डिजिटल प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन पैसे निरंतर कमाने का सर्वोत्तम साधन बन सकते हैं.

13. ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाए

हर एक मानव के लिए शिक्षा सर्वोपरि है. इसलिए हर एक माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षित बनाना चाहते हैं. शिक्षक की भूमिका समाज में सबसे अहम है. मानव जीवन में एक शिक्षक बनकर पैसे कमाना सबसे प्रतिष्ठित अवसर होता है.

यदि आप शिक्षक हैं, तो वर्चुअल प्लेटफॉर्म से पढ़ाना शुरू कैसे करेगें. यूट्यूब, गूगल मीट, गूगल क्लासरूम, जूम ऐप के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देकर पैसे कमाए.

शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो निरंतर चलता है. इसका वैल्‍यू मार्केट में कभी भी अप एंड डाउन नहीं होता है. यह सदा आगे की तरफ से बढ़ता है. इसीलिए इस फील्ड में अपने करियर को निर्भीक होकर आगे बढ़ा सकते हैं.

14. फेसबुक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेसबुक एक बहुत ही प्रचलित सोशल नेटवर्किंग साइट है. जिसपर दुनिया के 80 परसेंट से अधिक लोग जुड़े हुए हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म जहां सबसे अधिक लोग होते हैं. वहां ऑनलाइन कमाई कर सकेंगे.

लोगों को कई प्रकार की आवश्यकताएं होती है. जो लोग डिजिटली सर्च कर रहे हैं. फेसबुक पर आप अपने फॉलोवर्स बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं. सबसे पहले इसपर अपने अकाउंट को वेरीफाई करना पड़ता है. 

जब आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है. तब अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो, रिल्‍स, इमेज, टेक्स्ट, मैसेज डालकर अर्निंग प्रारंभ करें. फेसबुक आपको डायरेक्ट मोनेटाइजेशन का भी फैसिलिटी देता है. लेकिन उसके लिए आपको स्वयं का बनाया हुआ वीडियो, रिल्स को नियमित रूप से डालना पड़ता है.

इसके बाद जब फेसबुक के गाइडलाइन के अनुसार उनके मोनेटाइजेशन नीति को पूरा करते हैं. तब डायरेक्ट फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं.

इनडायरेक्ट फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सर्ड वीडियो, स्पॉन्सर्ड पोस्ट, कोर्स, ई बुक इत्यादि को अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

15. इंस्टाग्राम

इमेज, रिल्‍स, वीडियो के लिए सबसे प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम है। जहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटी अपना बिजनेस अकाउंट बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करना पड़ता है.

इसके बाद आप ओरिजिनल अपने द्वारा बनाया गया रिल्‍स, वीडियो, इमेज डालकर अधिक संख्या में फॉलोवर्स बढ़ाते हैं. जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या अधिक हो जाती है. तब स्पॉन्सर्ड वीडियो, एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट प्रमोशन के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाते हैं।

इंस्टाग्राम का नया अपडेट आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज करने का भी अवसर दे रहा है. लेकिन उसके लिए आपको इंस्टाग्राम के जो टर्म्स एंड कंडीशन है. उसके अनुसार काम करना होगा. आपके रिल्‍स पर जब अधिक से अधिक व्यूज और रिच बढ़ेंगे. उसके बाद जब इंस्टाग्राम के गाइडलाइन को कंप्लीट कर पाएंगे. तब इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे भी डायरेक्ट कमा सकेंगे.

16. गूगल एडवर्ड

डिजिटल तकनीक के माध्यम से अपने व्यापार को ऑनलाइन पैसे लगाकर प्रमोट करें. जिसके लिए गूगल के द्वारा बनाया गया गूगल एडवर्ड प्रोग्राम सबसे अच्छा है. यहां एक कैंपेन क्रिएट कर सकेंगे.

इसके बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा व्यापार को सही आदमी, सही जगह तक पहुंचाया जाता है. जिससे आपका व्यापार, प्रोडक्ट, सर्विसेज से बहुत ही ज्यादा वृद्धि होता है. इस तरह से आप गूगल एडवर्ड का उपयोग करके इंटानेट द्वारा कैंपेन चला सकते हैं. जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लक्ष्य को पूरा करता है.

17. टूल वेबसाइट बनाकर

टेक्स्ट को इमेज में बदलना, इमेज का पीडीएफ फाइल बनाना, फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव करना यह सभी एक टूल वेबसाइट के द्वारा किया जाता है. कई तरह के और भी ऑनलाइन टूल वेबसाइट हैं. जहां 1 मिनट में 1000 का कंटेंट तैयार हो जाता है. इसी तरह के कई प्रकार के वर्चुअल टूल वेबसाइट उपलब्ध है. 

इन सभी वेबसाइट पर लाखों में ट्रैफिक प्राप्त होता है. इन वेबसाइटों को एक बार बना करके छोड़ दिया जाता है. इसके बाद केवल इन साइटों को मेंटेन में रखकर चलाने की जिम्मेदारी होती है. जिसपर रोज अत्‍यधिक ट्रैफिक आते है. यह सभी साइटें महीने में लाखों की कमाई करती हैं.

इसलिए यदि एक टूल वेबसाइट बना सकते हैं, तो जरूर बनाएं. क्योंकि यह आपको ऑनलाइन हर महीने एक बार काम करके लाखों में पैसे कमाने का अवसर देते हैं.

18. अपनी जानकारी शेयर करके

ज्ञान ऐसा चीज है, जिसकी कीमत अनंत है. इसीलिए अपने ज्ञान को ऑनलाइन इंटरनेट पर आप शेयर कर सकते हैं. ज्ञान कई प्रकार के होते हैं. यदि आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन वेबसाइट डेवलप करना, ऐप्लीकेशन तैयार करना, डाटा इंट्री का काम करना, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाना, गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल दिलवाना यह कुछ काम करने के उदाहरण हैं.

यदि आप इन सभी प्रकार के कामों को जानते हैं, तो लोगों को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर सहायता करें. इसके अलावा भी अन्य काम के बारे में जानकारी रखते हैं, तो उसी काम को लोगों को गाइड करें. जिससे आपको डिजिटल प्लेटफार्म के माध्‍यम ऑनलाइन पैसे मिलेंगे.

सारांश

जितना ज्यादा अपने दिमाग का उपयोग करेंगे. उतना ही जल्द ऑनलाइन इंटरनेट पर सफल हो सकेंगे. वैसे घर बैठै पैसे कैसे कमाए के बारे में हमने यहां पर सटीक जानकारी देने का प्रयास किया है. जिससे हमारे पाठक बंधुओं को उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सके.

फिर भी यदि आपको ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कैसे कमाए से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता, सवाल या सुझाव है, तो हमसे ईमेल या कॉमेंट के माध्यम से कांटेक्ट कर सकते हैं. हम आपको उचित मार्गदर्शन देने का प्रयास करेंगे.

हमारा लक्ष्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोगों को पैसे कमाने में सहायता करना है. जिससे अब हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए. हर एक व्यक्ति अपने आप को मजबूत करें. आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आज के समय में पैसे कमाने का मौका दे रहे हैं. बस इन मौकों को हकीकत में बदलना है. Make Money Fast.

सवाल जवाब

Q1. ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

Ans. यूट्यूबर बनकर ऑनलाइन इंटरनेट से घर बैठै धन कमाए

11 thoughts on “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन कमाने के 16+ रियल तरीके 2024”

  1. Yah Post Bahut Upyogi Hai. Mai Regular Aapke Blog Par Aata Hun. Aapke Post Me Jankari Dene Ke Tarike Bahut Badhiya Hai.

    Reply
  2. Bahut hi Acchi Jankari di aapne prntu mera ek swal hai kya blogging se hm 2022 me earning kar skte hai kya

    Reply
    • जरूर कर सकते हैंं लेकिन उसके लिए गूगल में पोस्‍ट को रैंक कराना पड़ेगा। गूगल में रैंक करने के लिए जरूरी पाईट को फॉलो करना पड़ेगा। ज्‍यादा जानकारी के लिए ब्‍लॉग पढ़ सकते हैं

      Reply
  3. इस articles ko पढ़ कर पैसे कमा सकते है

    Reply
  4. Bhai Aap Ka Contant Bahut Acha Laga, Aap Bahut Acha Contant Provide Kar Rhe Hai. Nice information and Good writing skills Online paise kaise kamaye.

    Reply
  5. daily task के option मे आप लोगो को टास्क दिए जाते हैं जो रोज़ाना पूरा करने के लिए ये टास्क प्रतिदिन update होते है यानि की आपको रोजाना नए टास्क दिए जाते हैं और तो और इसमे आपको प्रतिदिन 25 से 30 टास्क आपको update किए जाते हैं अगर आप इस टास्क को कम्प्लीट करते हैं तो आपको इसका payment तुरंत आपके wallet के option मे pay कर दिया जाता हैं

    Reply
  6. सर आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण थी।

    Reply
  7. मैंने इसे पढ़कर काफी कुछ सीखा है। धन्यवाद!

    Reply
  8. me hindi writer hu aapko agr hindi writer ki jarurat ho to jarur contact kre

    No: 8619367396

    Reply
  9. ऑनलाइन पैसे कमाने सम्बन्धित आपने बहुत अच्छी जानकारी दी इस आर्टिकल से बहुत सारे लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद मिलेगी

    Reply

Leave a Comment