माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में होम टैब के अंदर Home Tab in MS Word in hindi में जितने भी ऑप्शन दिए गए हैं उसका उपयोग क्या हैं कैसे किया जाता हैं एमएस वर्ड के अंदर किसी भी डॉक्यूमेंट में जो भी टैक्स्ट होता हैं उसका स्टाइल पूरा सेट कैसे किया जाता हैं.
यदि आपके मन में भी इस तरह का सवाल हैं कि एक माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट को पूरी तरह से स्टाइलिश सुंदर बेहतरीन कैसे बनाया जाता हैं तो इस लेख में आपको वर्ड के होम टैब के अंदर Home tab में जो ऑप्शन दिए गए हैं उन सभी ऑप्शन का उपयोग करके अच्छा डॉक्यूमेंट तैयार किया जाता हैं तो आइए इस लेख में इन सभी ऑप्शन को बारे में हम लोग नीचे विस्तार से जानते हैं.
एक अच्छे एप्लीकेशन पत्र तथा किसी भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में जो उसका बनावट होता हैं जो रूपरेखा होता हैं सजावट होता हैं स्टाइल होता हैं उसको देने के लिए वर्ड के अंदर Home tab में जितने भी ऑप्शन दिए गए हैं उन सभी ऑप्शन का उपयोग करके एक अच्छा डॉक्यूमेंट तैयार किया जाता हैं जिसका लुक देखने में बहुत अच्छा लगता हैं.
Contents
- 1 Home Tab in MS Word in hindi
- 2 Font face in Home tab in ms word in Hindi
- 3 Font-size in Home tab in ms word in Hindi
- 4 Grow font in Home tab in ms word in Hindi
- 5 Shrink font
- 6 Clear formatting
- 7 Bold in home tab ms word in hindi
- 8 Italic in home tab ms word in hindi
- 9 Underline in home tab ms word in hindi
- 10 Strikethrough
- 11 Subscript
- 12 Superscript
- 13 Change case in Home tab in ms word
- 14 Text highlight colour
- 15 Font colour
- 16 सारांश
- 17 Share this:
- 18 Related
Home Tab in MS Word in hindi
Home Tab में जितने भी ऑप्शन दिए हैं उन सभी ऑप्शन का उपयोग font को सजाने के लिए किया जाता हैं. फोंट का फेस यानी कि जो भी टेक्स्ट लिखा हुआ हैं उसका आकार किस तरह का सेट किया जाए यह सब कुछ font face में सेट किया जाता हैं
तथा टेक्स्ट को बोल्ड करना इटैलिक करना अंडर लाइन करना टेक्स्ट को बड़ा या छोटा करना टेक्स्ट का कलर बदलना टेक्स्ट के नीचे कुछ लिखना टेक्स्ट के ऊपर कुछ लिखना टेक्स्ट को हाइलाइट कलर देना टेक्स्ट से फॉर्मेटिंग को हटाना यह सब Home tab में दिए ऑप्शन से ही सेट किया जाता हैं
- फोंट block all options
- Font face
- Font-size
- Grow font
- Shrink font
- Clear formatting
- Bold
- Italic
- Underline
- Strikethrough
- Subscript
- Superscript
- Change case
- Text highlight colour
- Font colour
Font face in Home tab in ms word in Hindi
जो भी टेक्स्ट को कंप्यूटर में एमएस वर्ड के अंदर टाइप किया जाता हैं उस फोंट का फेस यानी कि उसका चेहरा कैसा दिखाना चाहते हैं उसको सेट करने के लिए फोंट फेस का इस्तेमाल किया जाता हैं.
यदि किसी टेक्स्ट को गाढ़ा में दिखाना हैं या थोड़ा उसको टेढ़ा मेढ़ा लिखा हुआ दिखना हैं या उसको अलग-अलग स्टाइल में दिखाना हैं किसी टेक्स्ट को हिंदी में लिखना हैं अंग्रेजी में लिखना हैं या और भी भाषाओं में उसको लिखना हैं उन सभी चीजों को सेट करने के लिए फोंट फेस का इस्तेमाल किया जाता हैं.To use font face shortcut key press :-ctrl+shift+F.
Font-size in Home tab in ms word in Hindi
जो भी शब्द एक टेक्स्ट लिखा जाता हैं उसका आकार कितना बड़ा रखना हैं या उसको कितना छोटा रखना हैं उसको सेट करने के लिए उसका साइज सेट करने के लिए font-size का इस्तेमाल किया जाता हैं.
फोंट का साइज 1 से लेकर ज्यादा से ज्यादा 1638 तक सेट कर सकते हैं इससे ज्यादा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में font-size को बड़ा नहीं रखा जा सकता हैं. वैसे फोंट का साइज बाय डिफॉल्ट 8 से लेकर के 72 तक डिफाइन किया हुआ रहता हैं लेकिन यदि इससे भी ज्यादा या कम रखना चाहते हैं तो उसके लिए फोंट साइज में क्लिक करके हम लोग लिख सकते हैं To use font size shortcut key press:-ctrl+shift+P.
Grow font in Home tab in ms word in Hindi
वर्ड में जो भी टेक्स्ट लिखा हुआ हैं उसका साइज बढ़ाने के लिए grow font ऑप्शन पर जितना क्लिक करेंगे उतना ही ज्यादा टेक्स्ट का साइज बढ़ेगा. इस ऑप्शन का उपयोग टेक्स्ट का साइज बड़ा करने के लिए किया जाता हैं.To use grow font shortcut key press: Ctrl+>
Shrink font
जो भी टैक्स एमएस वर्ड में लिखा हुआ हैं उस टेक्स्ट का साइज छोटा करने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं जितना बार इस ऑप्शन पर क्लिक किया जाएगा उतना ही टेक्स्ट छोटा होता चला जाएगा. To use shrink font shortcut key press:-ctrl+<
Clear formatting
जब किसी टेक्स्ट पर फॉर्मेटिंग किया जाता हैं यानी कि उसका फोंट फेस फोंट साइज बोल्ड इटैलिक अंडरलाइन या कुछ भी फॉर्मेटिंग किया गया हैं उसको एक ही बार में सारे फॉर्मेटिंग को हटाना चाहते हैं
तो उसके लिए क्लियर फॉर्मेटिंग का उपयोग किया जाता हैं जब किसी टेक्स्ट को सेलेक्ट करके और क्लियर फॉर्मेटिंग पर क्लिक किया जाता हैं तो वह टेक्स्ट बिल्कुल साधारण सा दिखने लगता हैं इस ऑप्शन का उपयोग टेक्स्ट से पूरी तरह से फॉर्मेटिंग हटाने के लिए किया जाता हैं. To use clear formatting shortcut key press:-f1
Bold in home tab ms word in hindi
जब किसी भी शब्द या टेक्स्ट को गाढ़ा दिखाना हो उसको थोड़ा हाइलाइट्स करना हो तो उसके लिए उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करके बोल्ड ऑप्शन पर क्लिक करके उसको बोल्ड किया जाता हैं
इससे एक लाइन या एक पूरा पेज या एक शब्द को गाढ़ा दिखाने के लिए उसको हाईलाइट करने के लिए बोर्ड ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं. To use bold formatting shortcut key press:-ctrl+B.
Italic in home tab ms word in hindi
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर इस ऑप्शन का उपयोग जब किसी शब्द किसी लाइन को या पूरे पेज को थोड़ा टेढ़ा आकार में दिखाने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं जिससे उस टेक्स्ट शब्द का जो बनावट होता हैं थोड़ा टेढ़ा दिखने लगता हैं. To use italic shortcut key press :-control + I
Underline in home tab ms word in hindi
जब किसी शब्द के नीचे एक लाइन खींचना हो या फिर किसी एक लाइन में लिखे हुए शब्दों के नीचे एक अंडर लाइन करना हो यानी एक नीचे लाइन खींचना हो तो उसके लिए एमएस वर्ड में अंडर लाइन ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं
जिससे एक लाइन एक शब्द या एक पेज में जितने भी शब्द लिखे हुए रहते हैं उन सभी शब्दों पर नीचे एक लाइन खींच सकते हैं या फिर जहां भी जरूरत हो उस शब्द के नीचे एक अंडर लाइन देने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं. To use underline shortcut key press control + u
Strikethrough
जब कभी भी किसी शब्द के बीच में एक लाइन खींचना हो शब्द के बीच में एक लाइन खींचा हुआ दिखाने के लिए या एक लाइन खींचने के लिए Strikethrough ऑप्शन का उपयोग एमएस वर्ड में किया जाता हैं. To use a strikethrough press shortcut key.
Subscript
जब कभी भी किसी टेक्स्ट के नीचे कुछ लिखना होता हैं जैसे रसायन शास्त्र में रासायनिक नामों को लिखने के लिए शब्द के नीचे कुछ शब्द लिखा जाता हैं जैसे H2O इसमें हैं इसके आगे नीचे में जो लिखा हुआ हैं ऐसे ही शब्दों को एमएस वर्ड में लिखने के लिए Subscript ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं. To use subscript press shortcut key control + =
Superscript
जब कभी भी एमएस वर्ड में कुछ गणितीय घटनाओं को लिखना होता हैं तो उसके लिए सुपरस्क्रिप्ट का उपयोग किया जाता हैं जैसे X2 लिखना हैं तो उसके लिए एमएस वर्ड के अंदर सुपर स्क्रिप्ट ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं जिससे इसके ऊपर में दो लिखा जाता हैं. To use superscript option press shortcut key control + shift ++
Change case in Home tab in ms word
इस ऑप्शन का उपयोग जब किसी भी शब्द को बड़ा लिखा हुआ हैं और उसको Lower case में करना हैं या किसी word को जो lower case में लिखा हुआ हैं
उसको upper case में करना हैं या किसी शब्द का पहला अक्षर को बड़ा करना हैं या पहले अक्षर को छोटा करना हैं या सभी अक्षरों को बड़े अक्षरों में लिखना हैं इन सभी चीजों के लिए चेंज केस ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं.
Text highlight colour
एमएस वर्ड में जब किसी भी लिखे हुए शब्द को किसी कलर से उसको हाईलाइट करना हैं तो उसके लिए इस ऑप्शन का उपयोग एमएस वर्ड के अंदर किया जाता हैं जिससे जो भी शब्द लिखा हुआ रहता हैं उस शब्द को एक कलर से पूरा हाईलाइट किया हुआ रहता हैं जिससे उस लाइन या शब्द पर पढने वाले का नजर बहुत ही आसानी से और जल्द चला जाता हैं.
Font colour
Home tab in एमएस वर्ड में जब भी कुछ लिखना हो या कुछ लिखा हुआ हैं उसका टेक्स्ट का कलर बदलना चाहते हैं या टेक्स्ट का कलर देना चाहते हैं तो उसके लिए फोंट कलर ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं जिससे जिस तरह का भी फोंट कलर देना चाहते हैं उस पर क्लिक करके आप उस कलर का फोंट कलर बहुत ही आसानी से एमएस वर्ड में सेट कर सकते हैं.
ये भी पढे़
- एमएस एक्सेल क्या हैं
- एमएस वर्ड कैसे सीखें
- एम एस वर्ड क्या हैं
- पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं
- कंप्यूटर क्या हैं
- एक दिन में एडसेंस अप्रूवल लें
- सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या हैं कैसे करेें
- जीमेल क्या हैं
- इंटरनेट क्या हैं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
- मोबाईल से पैसा कैसे कमाएं 2022
सारांश
Home Tab in MS Word in hindi के जितने भी ऑप्शन हैं उन सभी ऑप्शन के बारे में इस लेख में विस्तार से जानकारी दी गई हैं फिर भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें.
Home Tab इन एमएस वर्ड इन हिंदी के बारे में दी गई जानकारी आपको कैसा लगा कृपया कमेंट करके अपना राय जरूर दें और इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी जरूर करें.
नमस्कार मैं रवि शंकर तिवारी ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग में आपका स्वागत करता हूँ। मैं एक एमबीए आईटी प्रोफेशनल एवं इस वेबसाईट का फाउंडर हूँ। मैं पिछले तीन सालों से डिजीटली कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग एवं अन्य तकनीकी शिक्षा का प्रचार प्रसार अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल Gyanitechraviji के माध्यम से कर रहा हूँँ।