Hardware Kya hai? हार्डवेयर कंप्यूटर का एक प्रमुख भाग होता है। जोकि भौतिक भाग होता है। कंप्यूटर हार्डवेयर एक मशीन होता है जो कि स्थाई रूप से देखा जा सकता है, उसको टच किया जा सकता है। हार्डवेयर कंप्यूटर का प्राइमरी मशीन डिवाइस के रूप में होता है कंप्यूटर हार्डवेयर में प्रमुख रूप से सीपीयू, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, स्पीकर, स्केनर इत्यादि प्रमुख रूप से होता है।
एक कंप्यूटर का निर्माण हार्डवेयर से ही होता है। सबसे पहले एक कंप्यूटर को बनाने के लिए कंप्यूटर के प्रमुख डिवाइस को एक हार्डवेयर के रूप में व्यवस्थित किया जाता है। जिसके बाद उस हार्डवेयर कंप्यूटर सिस्टम में सॉफ्टवेयर को डाला जाता है।
कंप्यूटर को सॉफ्टवेयर से चलाया जाता है या प्रदर्शित किया जाता है। जबकि हार्डवेयर के द्वारा ही कंप्यूटर के एक स्थाई निर्माण किया जाता है। जिसके बाद ही उसमें सॉफ्टवेयर डाला जाता है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दो कंप्यूटर के प्रमुख घटक हैं जिसके द्वारा ही एक कंप्यूटर का निर्माण होता है।
कंप्यूटर हार्डवेयर फिजिकल रूप में मौजूद रहता है जबकि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर फिजिकल रूप में मौजूद नहीं होता है उसको महसूस किया जा सकता है।
हार्डवेयर क्या है
कंप्यूटर हार्डवेयर एक फिजिकल डिवाइस के रूप में मौजूद रहता है जिसके अंदर डिजिटल सर्किट लगे होते हैं। कंप्यूटर हार्डवेयर में रैम, रोम, प्रोसेसर, हार्ड डिक्स, एसएमपीएस, ग्रैफिक्स कार्ड इत्यादि प्रमुख रूप से सीपीयू के अंदर मौजूद रहता हैं।
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि कंप्यूटर में हार्डवेयर ही उसका आधार होता है। इसलिए बिना हार्डवेयर का कंप्यूटर का कोई आधार ही नहीं होता है। कंप्यूटर, हार्डवेयर से ही निर्माण किया जाता है जिसके बाद उसमें सॉफ्टवेयर डाल करके उसको चलाया जाता है हार्ड वेयर के बिना कंप्यूटर का कोई नामोनिशान नहीं है।
साधारण भाषा में हार्डवेयर का एक प्रमुख उदाहरण कंप्यूटर के मॉनिटर को भी लिया जा सकता है जो कि एक हार्डवेयर के रूप में होता है जिस पर कंप्यूटर के जो भी आउटपुट होते हैं उस को दिखाया जाता है।
कंप्यूटर के जितने भी प्रमुख डिवाइस हैं जैसे स्मार्टफोन, टेबलेट यह सभी एक हार्डवेयर के रूप में ही पहले तैयार होते हैं जिसके बाद उसमें ऑपरेटिंग सिस्टम डाल करके उसको एक पूर्ण डिवाइस के रूप में उपयोग किया जाता है।
एक उदाहरण
जैसे कोई घर है घर का जो पूरा ढांचा आकार एक कंप्यूटर के हार्डवेयर के तरह ही हैं जैसे घर बनाने में ईट सीमेंट बालू या और जितने भी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिससे एक बेहतर घर का निमार्ण किया जा सकें।
ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर की भाषा में कंप्यूटर के जो Hardware हैं जैसे कि डेक्सटॉप कीबोर्ड माउस सीपीयू यूपीएस सभी कंप्यूटर हार्डवेयर के प्रमुख के स्तंभ हैं जैसे मनुष्य का शरीर है जब वह जगा रहता हैं तभी वह बोलता है काम को करता है घूमता है चलता है जब तक वह सोया रहता है तब तक उसके कुछ भी घटनाक्रम का कुछ पता नहीं चलता है ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर के यह जितने भी पार्ट्स हैं.
जब तक यह नहीं हो तब तक कंप्यूटर बोल सकता है ना कंप्यूटर लिख सकता है ना समझ सकता है ना कंप्यूटर किसी भी तरह का कोई कार्य कर सकता है कंप्यूटर का कोई अस्तित्व ही नहीं है क्योंकि कंप्यूटर का पूरा का पूरा अस्तित्व जो है वह हार्डवेयर से ही बना है.
What is hardware in hindi
कंप्यूटर हार्डवेयर को हम लोग देख सकते हैं. छू सकते हैं. उसे हम लोग Hardware मशीन कहते हैं. कंप्यूटर में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दो काफी महत्वपूर्ण अंग हैं. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर एक दूसरे के पूरक हैं. हार्डवेयर यदि ना हो तो सॉफ्टवेयर का कोई महत्व नहीं हैं. हार्डवेयर हो लेकिन सॉफ्टवेयर नहीं हो तो भी आप कंप्यूटर में कुछ भी काम नहीं कर सकते हैं.
इसलिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को कंप्यूटर में होना बहुत ही जरूरी हैं. जैसे हम लोगों के पास सीपीयू हैं. लेकिन उसमे कोई भी सॉफ्टवेयर हीं नहीं हैं. तो सीपीयू के रहते हुए भी हम लोग उसमें कुछ भी काम नहीं कर सकते हैं.
कंप्यूटर के इंटरनल हार्डवेयर
Computer में वैसे डिवाइस जो दिखाई नहीं देते हैं जो कंप्यूटर के अंदर रहते हैं जो सीपीयू के अंदर रहते हैं लैपटॉप के जो अंदर रहते हैं उनका भी कंप्यूटर में बहुत बड़ा योगदान है आइए उनका नाम नीचे हम लोग जानते हैं.
- Processor
- Ram
- Rom
- Hard disk drive
- Graphics card
- SMPS
- DVD.
कंप्यूटर के एक्सटर्नल हार्डवेयर
- Monitor
- CPU
- Keyboard
- Mouse
- Ups
- Speaker
- Scanner.
हार्डवेयर के प्रकार
कंप्यूटर में जितने भी Hardware के पार्ट्स होते हैं उनका भी अलग-अलग प्रकार होता है कुछ पैसे पार्ट्स होते हैं जिनको इनपुट देने के लिए उपयोग किया जाता है जबकि कंप्यूटर Hardware में कुछ ऐसे पार्ट्स होते हैं.
जिससे आउटपुट प्राप्त किया जाता है कंप्यूटर Hardware में कुछ वैसे पार्ट्स होते हैं जिसमें डाटा स्टोर करने के लिए स्टोरेज के लिए उपयोग किया जाता है आइए नीचे जानते हैं.
1. Input Device
इनपुट डिवाइस कंप्यूटर Hardware के यह सबसे प्रमुख डिवाइस है क्योंकि जब कंप्यूटर में किसी भी तरह का कोई भी इनपुट दिया जाता है तब ही कंप्यूटर आगे काम को प्रोसेस करता है इसलिए कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस का सबसे ज्यादा महत्व है.
कंप्यूटर में इनपुट देने के लिए कीबोर्ड माउस स्कैनर या माइक्रोफोन इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है यह सभी कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस हैं जोकि बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करते हैं.
2. Output Device
आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर हार्डवेयर के दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पार्ट्स कंप्यूटर Hardware के आउटपुट डिवाइस होते हैं जिससे जब किसी भी तरह के कोई डाटा को प्रोसेस किया जाता है उसके बाद जो उसका रिजल्ट होता है.
उसको दिखाने के लिए बताने के लिए और आउटपुट डिवाइस की जरूरत होता है कंप्यूटर में आउटपुट डिवाइस के लिए मॉनिटर का इस्तेमाल किया जाता है जिससे जब कोई भी डाटा को प्रोसेस किया जाता है तब उसका जो रिजल्ट आउटपुट होता है वह मॉनिटर पर दिखाई देता है.
कंप्यूटर Hardware में आउटपुट डिवाइस के रूप में मॉनिटर हेडफोन स्पीकर प्रोजेक्टर प्रिंटर इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है.
3. Storage Device
स्टोरेज डिवाइस कंप्यूटर में किसी भी तरह के डाटा को स्टोर करने के लिए चाहे वह परमानेंट स्टोर करना हो या कुछ समय के लिए स्टोर करना हो उसके लिए स्टोरेज डिवाइस की जरूरत होता है कंप्यूटर Hardware में स्टोरेज डिवाइस के रूप में दो तरह के डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है.
3.1 प्रायमरी स्टोरेज डिवाइस
प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस में वैसे डाटा वैसे चीजों को स्टोर किया जाता है जो कुछ समय के लिए ही कंप्यूटर में रखा जाता है जिसका आकार साइज बहुत ही छोटा होता है और वह सभी जो डाटा होते हैं वह प्राथमिक स्टोरेज डिवाइस जिसको अंग्रेजी में प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस के नाम से जानते हैं उसके अंतर्गत होते हैं.
3.2 सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस
सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस हार्ड डिक्स ड्राईव के अंतर्गत डाटा को परमानेंटली स्टोर करने के लिए हार्ड डिक्स ड्राइव सॉलि़ड स्टेट ड्राइव का उपयोग किया जाता है इसमें जो भी डाटा को स्टोर किया जाता हैं.
वह परमानेंटली स्टोर होता है कंप्यूटर में किसी भी फोटो डाटा टेक्स्ट ऑडियो वीडियो को स्टोर करने के लिए सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है.
कंप्यूटर में हार्डवेयर के कुछ महत्वपूर्ण डिवाईस
आजकल डेस्कटॉप कंप्यूटर और लैपटॉप मुख्य दो रूप में उपयोग किया जा रहा हैं. यदि हम लोगों के पास डेक्सटॉप कंप्यूटर हैं. तो जब तक उसमें किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल नहीं किया जाता हैं. तब तक वो एक Hardware के समान हैं.
मतलब हम उसका कुछ भी उपयोग नहीं कर सकते हैं. जब हम लोग अपने लैपटॉप पर डेक्सटॉप में सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर लेते हैं. तो वह एक कंपलीट लैपटॉप या डेक्सटॉप के रूप में कार्य करने लगता हैं.
1. CPU
सीपीयू क्या हैं. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कहते हैं. यह भी एक Hardware हैं. जिसमें हम लोग सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करके उस पर काम करते हैं. सीपीयू के अंदर मदरबोर्ड होता हैं.
प्रोसेसर होता हैं.एसएमपीएस(SMPS) होता हैं. रैम(RAM) होता हैं. हार्ड डिस्क होता हैं. डीवीडी होता हैं. ग्रैफिक्स कार्ड होता हैं. यह सब सीपीयू के मुख्य अंग होते हैं. सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता हैं.
2. Monitor
जब कभी हम लोग किसी भी काम को कंप्यूटर में करते हैं. तो उसके लिए कंप्यूटर को इनपुट्स देते हैं. तब हमलोग उसका आउटपुट मॉनिटर पर देख पाते हैं. मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस हैं.
3. UPS
यूपीएस को हम लोग ग्रेडेड पावर सप्लाई कहते हैं. इसका मुख्य काम सीपीयू और मॉनिटर को ऊर्जा सप्लाई करना हैं.जब कभी बिजली कट जाता है तो उस समय यूपीएस कंप्यूटर को डायरेक्ट बंद होने से बचाता हैं.
4. Keyboard
कीबोर्ड कंप्यूटर में कुछ भी टाइप करने के लिए कीबोर्ड का होना अत्यंत आवश्यक हैं. कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस हैं. जिसके बिना कंप्यूटर में कुछ भी टाइप करना संभव नहीं हैं.
5. Mouse
माउस एक ऑप्टिकल डिवाइस हैं. जिससे हम लोग किसी भी प्रोग्राम को ओपन करना हो बंद करना हो तो माउस की सहायता से बहुत ही आसानी से कर पाते हैं.
6. Speaker
स्पीकर एक आउटपुट डिवाइस हैं. जिससे हम लोग कंप्यूटर के ध्वनि को सुन पाते हैं.जब कभी भी हम लोगों को कंप्यूटर से कुछ सुनने की आवश्यकता होती हैं. तब स्पीकर का होना बहुत ही जरूरी हो जाता हैं. जैसे कंप्यूटर से यदि गाना सुनना हो तो एक पीकर के माध्यम से गाना को सुन सकते हैं.
कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में क्या अंतर है
Hardware | Software |
हार्डवेयर एक भौतिक फिजिकल डिवाइस है जिसको कंप्यूटर में देखा जा सकता है टच किया जा सकता है. | सॉफ्टवेयर एक सेट किया हुआ प्रोग्राम है समूह है जिसको केवल काम करने के लिए उपयोग किया जा सकता है उसको टच नहीं किया जा सकता है महसूस किया जा सकता है. |
हार्डवेयर को टच कर सकते हैं. | सॉफ्टवेयर को छू नहीं सकते हैं. |
हार्डवेयर को बनाने के लिए कुछ हार्डवेयर के छोटे-छोटे सामग्रियों की आवश्यकता होता है | सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए एक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होता है या फिर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जरूरत होता है |
हार्डवेयर में यदि किसी भी तरह की कोई दिक्कत है तो उसको ठीक किया जा सकता है बदला जा सकता है | जबकि सॉफ्टवेयर में किसी भी तरह का कोई Error, Bug या करप्ट हो जाए तो उसको फिर से दोबारा रीइंस्टॉल करना पड़ता है |
हार्डवेयर में वायरस की कोई समस्या नहीं होता है | सॉफ्टवेयर में वायरस प्रवेश करके उसको क्षति पहुंचा सकता है |
हार्डवेयर में सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किया जाता है | सॉफ्टवेयर के द्वारा कंप्यूटर व्यवस्थित किया जाता है |
हार्डवेयर कंप्यूटर का शरीर है | सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर किसी भी तरह का काम नहीं कर सकता है |
हार्डवेयर से कंप्यूटर का पूरा ढांचा आकार बनाया जा सकता है | लेकिन सॉफ्टवेयर के बिना उसको काम करने के लिए तैयार नहीं किया जा सकता है |
हार्डवेयर कंप्यूटर का प्राथमिक जरूरत है. | सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का सेकेंडरी आवश्यकता है. |
- कंप्यूटर सिस्टम क्या हैं
- कंप्यूटर साइंस क्या हैं
- कंप्यूटर की बेसिक जानकारी
- सॉफ्टवेयर क्या हैं
- कंप्यूटर फंडामेंटल्स इन हिन्दी
सारांश
हार्डवेयर के बारे में इसमें जानकारी दी गई है मुझे आशा है कि कंप्यूटर Hardware के बारे में दी गई जानकारी आप लोगों को जरूर अच्छा लगा होगा.
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।