एचवन हेडिग और एसइओ टाईटल कैसे लिखें

H1 Heading and SEO Title in hindi? एसईओ टाइटल H1 हेडिंग में क्या अंतर है? पेज टाइटल H1 हेडिंग कैसे लिखना चाहिए। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में पेज टाइटल और H1 हेडिंग की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि किसी भी ब्लॉग पोस्ट का इंटेंट पेज टाइटल और H1 हेडिंग से प्राप्त होता है।

अक्सर जो भी नए ब्लॉगर होते हैं वह पेज टाइटल और H1 हेडिंग को अच्छे से समझ नहीं पाते हैं। जिसके कारण एक अच्छा ब्लॉग पोस्ट भी गूगल में रैंक नहीं कर पाता है। क्योंकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के गाइडलाइन के अनुसार पेज टाइटल और H1 हेडिंग दोनों एक समान होना चाहिए। लेकिन आपको इतना जानने से ही काम चलने वाला नहीं है। इसीलिए इस पोस्ट में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी आपको नीचे मिलने वाला है। इसलिए इस पोस्ट को आप नीचे तक कंप्लीट जरूर पढ़ें।

(SEO Title) पेज टाइटल कैसे लिखें

किसी भी ब्लॉग पोस्ट का पहचान उसके SEO टाइटल से होता है। गूगल सर्च इंजन रैंकिंग पोजीशन में ब्लॉग पोस्ट का SEO टाइटल दिखाई देता है। इसलिए अपने ब्लॉग पोस्ट का पेज टाइटल बहुत ही आकर्षक एवं बेहतर लिखना चाहिए।

H1 Heading and SEO Title in hindi
  • फोकस कीवर्ड को शुरू में जरूर लिखें
  • ब्लॉग पोस्ट का फोकस कीवर्ड SEO टाइटल में एक बार ही उपयोग करें
  • जिस टॉपिक पर आप कंटेंट लिखे हैं एग्जैक्ट उसी टॉपिक को पेज टाइटल में लिखें।
  • अपने ब्लॉग पोस्ट के टॉपिक से हटकर पेज का टाइटल नहीं लिखें।
  • पेज टाइटल में 50 कैरेक्टर के अंदर ही अच्छा टाइटल लिखने का प्रयास करें।
  • एसईओ टाइटल में नंबर का उपयोग करें
  • पेज टाइटल में कोई भी भ्रामक शब्द का उपयोग न करें
  • पेज टाइटल में कोई ऐसा नंबर नहीं लिखें जिसको प्रमाणित नहीं किया जा सकता है।
  • पेज का टाइटल कंटेंट से बिल्कुल सटीक लिखा हुआ होना चाहिए।
  • जब हम किसी भी ब्लॉग पोस्ट को किसी ब्राउज़र में ओपन करते हैं तो सबसे ऊपर ब्राउज़र के टाइटल में ब्लॉग पोस्ट का पेज टाइटल ही दिखाई देता है।

यदि आपके ब्लॉग पोस्ट का पेज टाइटल सर्च इंजन रैंकिंग पोजीशन में दिखाई नहीं दे रहा है, तो आपको समझना चाहिए कि आपने अपने ब्लॉग पोस्ट का पेज टाइटल अच्छा से नहीं लिखा है। क्योंकि उस पेज टाइटल पर सर्च इंजन के द्वारा विश्वास नहीं किया जा रहा है। यह आपके सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के हिसाब से अच्छा नहीं है।

जब किसी भी सर्च इंजन को आपके ब्लॉग पोस्ट से बिल्कुल सटीक पेज टाइटल नहीं मिलता है तो सर्च इंजन किसी दूसरे टाइटल को सर्च इंजन में दिखाना शुरू करता है। इसलिए इस टाइटल को अच्छी तरह से लिखने का प्रयास करें।

यहां पर SEO टाइटल का एक उदाहरण दिया हुआ है।

SEO Title

H1 हेडिंग क्या है और कैसे लिखते हैं

ब्लॉग पोस्ट को H1 हेडिंग ही रिप्रेजेंट करता है। क्योंकि जब कोई भी यूजर सर्च इंजन से क्लिक करके आपके ब्लॉग पोस्ट पर आते है, तो वहां पर उसको सबसे पहले आपका H1 हेडिंग दिखाई देता है। जिससे यूजर आपके कांटेक्ट के बारे में समझते है। H1 हेडिंग आपके ब्लॉग पोस्ट का सबसे मुख्य हेडिंग होता है। जिसका उपयोग आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में केवल सबसे ऊपर एक बार ही करना चाहिए।

H1 हेडिंग आपके ब्लॉग पोस्ट से बिल्कुल ही सामान्य होना चाहिए H1 हेडिंग में फोकस कीवर्ड को शुरू में एक बार जरूर उपयोग करना चाहिए।

h1 heading
  • फोकस कीवर्ड को H1 हेडिंग में केवल एक ही बार उपयोग करना चाहिए
  • H1 हेडिंग ऐसा होना चाहिए जिससे जब कोई यूजर आपके ब्लॉग पोस्ट पर आता है तो उसको पढ़कर आपके कंटेंट के बारे में पूरी तरह से एक सामान्य आईडिया प्राप्त हो सके।
  • ब्लॉग पोस्ट का H1 हेडिंग सामान्य होना चाहिए
  • इसमें किसी भी प्रकार का क्लीकेबल या अनावश्यक शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए
  • H1 हेडिंग 50 कैरेक्टर के अंदर ही लिखना चाहिए यह एसईओ के लिए सबसे अच्छा है।
  • पेज टाइटल और H1 हेडिंग सिमिलर होना चाहिए
  • यदि पेज टाइटल और H1 हेडिंग दोनों अलग-अलग लिखा गया है तो सर्च इंजन और यूजर को समझने में परेशानी होगा
  • जिसके कारण आपका ब्लॉग पोस्ट अच्छा रैंकिंग नहीं प्राप्त कर सकता है।

पेज टाइटल और H1 Heading में क्या अंतर है

सर्च इंजन के हिसाब से पेज टाइटल को ही सर्च इंजन रीड करता है और उसी के अनुसार किसी भी ब्लॉग पोस्ट को रैंकिंग प्रदान करता है। इसीलिए पेज का टाइटल सर्च इंजन में बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने के लिए सबसे प्रमुख हिस्सा है।

H1 हेडिंग किसी ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट को परिभाषित करने के लिए लिखा जाता है। जिससे ब्लॉग पर विजिट करने वाले यूजर को उस कटेंट के बारे में हेडिंग से उसका टॉपिक समझ में आता है।

ऊपर हमने बताया है कि SEO टाइटल और H1 हेडिंग दोनों सिमिलर होना चाहिए लेकिन दोनों बिल्कुल एक समान नहीं होना चाहिए।

यदि आप SEO टाइटल और H1 हेडिंग दोनों एक समान लिखते हैं तो आपका कंटेंट कीवर्ड स्टॉपिंग के अंदर आ सकता है जिसके कारण बेहतर रैंकिंग नहीं मिलता है।

सामान्य पेज टाइटल और H1 हेडिंग के फायदे

  • जब कंटेंट का H1 हेडिंग और SEO टाइटल दोनों सिमिलर होता है तो सर्च इंजन और यूजर दोनों के लिए समझना आसान होता है
  • यदि पेज टाइटल और H1 हेडिंग दोनों बिल्कुल अलग है तो यूजर और सर्च इंजन के लिए समझना बिल्कुल ही आसान नहीं है।
  • SEO टाइटल और पहला हेडिंग दोनों सर्च इंजन के लिए जरूरी है जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट का पूरा रैंकिंग बेहतर हो सकता है।

सारांश

किसी भी ब्लॉग पोस्ट का SEO टाइटल कंटेंट से बिल्कुल मैचेबल लिखना चाहिए। ठीक वैसे ही H1 टाइटल भी सामान्य तरीके से लिखना चाहिए। यह दो प्रमुख पॉइंट्स आपके ब्लॉगिंग कैरियर को आगे बढ़ाने में बहुत ही मददगार साबित हो सकते हैं।

Leave a Comment