Graphics Card क्या हैं, इसके प्रकार एवं उपयोग

Graphics card kya hota hai? कंप्यूटर या लैपटॉप में ग्रैफिक्स कार्ड एक महत्वपूर्ण हार्डवेयर है जिसके द्वारा कंप्यूटर सिस्टम में वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, आसानी से किया जा सकता है। किसी भी कंप्यूटर में बिना ग्रैफिक्स कार्ड के फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग ऑनलाइन गेमिंग की सेवाएं आसानी से नही किया जा सकता है।

ग्रैफिक्स कार्ड कंप्यूटर में बहुत ही जरूरी है जब हम लोग कंप्यूटर खरीदते हैं उसी समय अपने जरूरत के हिसाब से ग्रैफिक्स कार्ड का चयन अपने कंप्यूटर में कर सकते हैं। यदि आपको अपने कंप्यूटर पर ऑनलाइन गेमिंग से संबंधित ढेर सारे एप्लीकेशन का उपयोग करना है।

बड़े-बड़े वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग अपने कंप्यूटर सिस्टम में करना चाहते हैं, फोटो एडिटिंग का काम अपने कंप्यूटर सिस्टम में करना चाहते हैं तो फिर आपको अपने कंप्यूटर में ग्रैफिक्स कार्ड को रखना अनिवार्य है। क्योंकि बिना ग्रैफिक्स कार्ड के आप अपने कंप्यूटर में इन सभी कामों को नहीं कर सकते हैं।

जो भी फिल्म एडिटिंग करने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं या जो भी वीडियो एडिटिंग का काम करते हैं उनके कंप्यूटर में हाई कंफीग्रेशन वाला ग्रैफिक्स कार्ड का उपयोग किया जाता है। तभी वे आसानी से अपने कंप्यूटर में बड़ी-बड़ी मूवी को एडिट करके उस पर काम कर पाते हैं।

यदि आपको ऑनलाइन तरह तरह के गेम भी खेलना है तो भी आपको अपने कंप्यूटर में ग्रैफिक्स कार्ड को रखना पड़ता है तभी आप आसानी से अपने कंप्यूटर में ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं.

ग्रैफिक्स कार्ड क्या है

यह एक प्रकार का कंप्यूटर के सीपीयू में मदरबोर्ड के अंदर लगाया जाने वाला हार्डवेयर कंपोनेंट है। जिससे आसानी से वीडियो फोटो इत्यादि से संबंधित सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा सकता है। ग्रैफिक्स कार्ड को वीडियो कार्ड के नाम से भी जानते हैं। क्योंकि ग्रैफिक्स कार्ड पूरी तरह से वीडियो, ऑडियो फाइल इत्यादि से संबंधित कामों के लिए ही सबसे जरूरी है।

जब आप अपने पर्सनल कंप्यूटर में ऑनलाइन हेवी गेम खेलते हैं उस समय भी यदि आपके कंप्यूटर में ग्रैफिक्स कार्ड नहीं है तो फिर उसको नहीं खेल सकते हैं। इसीलिए जो भी गेमिंग लैपटॉप होते हैं उसमें हाई कंफीग्रेशन वाला ग्रैफिक्स कार्ड भी होता है ग्रैफिक्स कार्ड बनाने वाली भी कई कंपनियां हैं और ग्रैफिक्स कार्ड के कई प्रकार भी होते हैं जिसके बारे में हम लोग नीचे जानकारी प्राप्त करेंगे।

Graphics card kya hota hai

ग्रैफिक्स कार्ड कंप्यूटर में क्या करता है

कंप्यूटर सिस्टम में जब वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करते हैं या फिर वीडियो एडिटिंग का काम करते हैं उस समय ग्रैफिक्स कार्ड का ही अधिकतर काम होता है। क्योंकि जब आप एक बड़े वीडियो को अपने कंप्यूटर में ओपन करते हैं तो उसके लिए ग्रैफिक्स का होना जरूरी है तभी वह आसानी से वीडियो कंप्यूटर में ओपन हो पाता है और उसका क्वालिटी भी बेहतर दिखाई देता है।

यदि आपके कंप्यूटर में ग्रैफिक्स कार्ड नहीं है तो आप किसी भी बड़े वीडियो को किसी भी सॉफ्टवेयर में ओपन नहीं कर सकते हैं या फिर आप अपने कंप्यूटर में वीडियो एडिटिंग करने वाला सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल भी नहीं कर सकते हैं। क्योंकि जो भी वीडियो एडिटिंग फोटो एडिटिंग से संबंधित सॉफ्टवेयर होते हैं उस को इंस्टॉल करने के लिए आपके कंप्यूटर में ग्रैफिक्स कार्ड का होना जरूरी है 

तभी आप बड़े-बड़े जो वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है उस को इंस्टॉल कर सकते हैं उदाहरण के लिए यदि आप अपने कंप्यूटर में शॉर्टकट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर या फिर ओपन शॉट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इनस्टॉल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके कंप्यूटर में ग्राफिक्स कार्ड होना जरूरी है तभी आप इन सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर सकते हैं।

जब आप कंप्यूटर में किसी वीडियो को एडिट करते हैं उस समय आपके कंप्यूटर में जब हाई कंफीग्रेशन वाला ग्रैफिक्स कार्ड होता है तो आसानी से आप वीडियो को एडिट कर पाते हैं उस समय आपको वीडियो का क्वालिटी बेहतर दिखाई देता है और आप अपने वीडियो क्वॉलिटी को और भी बेहतर बना सकते हैं तथा उसमें अलग-अलग प्रकार के एडिटिंग कर सकते हैं और अपने वीडियो को बेहतर से बेहतर बना सकते हैं।

ग्रैफिक्स कार्ड के प्रकार

ग्रैफिक्स कार्ड दो प्रकार का होता है जब हम लोग कंप्यूटर खरीदते हैं उस समय कंप्यूटर में इनबिल्ट ग्रैफिक्स कार्ड आता है जिसको इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स कार्ड के नाम से जानते हैं। जो कि सभी कंप्यूटर में उपलब्ध रहता है लेकिन इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स कार्ड वीडियो एडिटिंग फोटो एडिटिंग गेमिंग लैपटॉप के लिए बेहतर नहीं है क्योंकि इससे आपका काम होने वाला नहीं है।

इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स कार्ड

इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स कार्ड एक ऐसा ग्रैफिक्स होता है जो कि सारे लैपटॉप कंप्यूटर में इनबिल्ट आता है इसको अलग से नहीं डाला जाता है यह सभी कंप्यूटर में उपलब्ध रहता है। लेकिन इसका मेमोरी बहुत ही कम होता है। जिससे बड़े-बड़े गेमिंग लैपटॉप जैसा काम नहीं कर सकते हैं। तथा वीडियो एडिटिंग का काम नहीं कर सकते हैं। वैसे छोटे कुछ सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग कर सकते हैं लेकिन आप हाई कंफीग्रेशन वाले वीडियो एडिटिंग नहीं कर सकते हैं।

डेडीकेटेड ग्रैफिक्स कार्ड

डेडीकेटेड ग्रैफिक्स कार्ड जिस कंप्यूटर सिस्टम में होता है उसमें अलग से ग्रैफिक्स कार्ड को महत्वपूर्ण रूप से डाला गया रहता है जिस कंप्यूटर में डेडीकेटेड ग्रैफिक्स कार्ड होता है उस कंप्यूटर में ग्रैफिक्स कार्ड को महत्व पूर्ण रूप से जोड़ा गया होता है। डेडीकेटेड ग्रैफिक्स कार्ड का मतलब होता है कि कंप्यूटर में ग्रैफिक्स कार्ड को जरूरत के हिसाब से डाला गया है। जिससे कंप्यूटर सिस्टम में smoothly वीडियो एडिटिंग इत्यादि कामों को किया जा सकता है। 

वैसे डेडीकेटेड ग्रैफिक्स कार्ड में अलग-अलग तरह के ग्रैफिक्स कार्ड होता है इसलिए यह कहना सही नहीं है कि डेडीकेटेड ग्रैफिक्स कार्ड होने से आप एक गेमिंग लैपटॉप की तरह सभी काम कर सकते हैं। क्योंकि ग्रैफिक्स कार्ड में भी मेमोरी होता है जितना अधिक मेमोरी ग्रैफिक्स कार्ड में होगा उतना ही बेहतर आपका कंप्यूटर काम करेगा। इसीलिए ग्रैफिक्स कार्ड मैं मेमोरी कितना है इसको भी देखना जरूरी है।

ग्रैफिक्स कार्ड बनाने वाली दो सबसे महत्वपूर्ण कंपनी है जिनका नाम इस प्रकार है

  • AMD
  • NVIDIA

NVIDIA का ग्रैफिक्स कार्ड सबसे अच्छा होता है यदि आप कंप्यूटर में nvidia का ग्रैफिक्स कार्ड उपयोग करते हैं तो उसका सर्विस बेहतर होता है जबकि एमडी का भी ग्रैफिक्स कार्ड अच्छा होता है लेकिन दोनों की तुलना में nvidia सबसे बेहतर है।

ग्रैफिक्स कार्ड का चयन कैसे करें

ग्रैफिक्स कार्ड का चयन करने के लिए सबसे पहले आपको यह समझना जरूरी है कि आप कंप्यूटर खरीद रहे हैं उसमें किस तरह का काम आपको करना है। यदि आपको केवल गाने सुनना है वीडियो देखना है ब्राउजिंग करना है तो फिर आपको ग्रैफिक्स कार्ड की उतना ज्यादा महत्त्व नहीं है। लेकिन यदि आप अपने कंप्यूटर से वीडियो एडिटिंग, गेमिंग, फोटो एडिटिंग के आदि करना है तो फिर उसके लिए आपको ग्रैफिक्स कार्ड का महत्व समझना होगा।

यदि आपको अपने कंप्यूटर में हाई कंफीग्रेशन वाले वीडियो एडिटिंग करना है 4K वीडियो एडिट करना है एचडी क्वालिटी में वीडियो एडिट करना है तो फिर उसके लिए आपको ग्रैफिक्स कार्ड वाले लैपटॉप लेना चाहिए। 

अब आपको यह भी समझना जरूरी हैं कि किस तरह का और कितने मेमोरी वाला ग्रैफिक्स कार्ड लेना चाहिए तो एक गेमिंग लैपटॉप में जिसमें वीडियो एडिटिंग करना है उसमें कम से कम आज के समय में 4GB वाला ग्रैफिक्स कार्ड लेना चाहिए। जिसके लिए GTX 1650 या इससे ऊपर वाला ग्रैफिक्स कार्ड लिया जा सकता है।

ग्रैफिक्स कार्ड को कैसे मापा जा सकता है

कंप्यूटर सिस्टम में जब किसी ग्रैफिक्स कार्ड के मापने के बारे में जानकारी चाहिए। तो मेमोरी का क्लॉकिंग रेट क्या है? मेमोरी का बैंडविथ कितना है? ग्रैफिक्स कार्ड में रैम कितना है? इन सभी चीजों से ग्रैफिक्स कार्ड के configuration को मापा जा सकता है।

ग्रैफिक्स कार्ड के कुछ नाम

  • GTX 1650
  • GTX 750 TI
  • GTX 1080 ti
  • GTX 1060
  • GTX 2080 ti

सारांश

कंप्‍यूटर ग्रैफिक्स के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है जिसमें ग्रैफिक्स कार्ड के प्रकार] इसका जरूरत और ग्रैफिक्स कार्ड किस तरह से काम करता है, कौन सा graphics कार्ड बेहतर होता है के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है फिर भी यदि इससे संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

Leave a Comment