फ्री फायर गेम किसने बनाया

Free Fire kisne banaya फ्री फायर गेम को कब बनाया गया फ्री फायर किस देश की कंपनी हैं फ्री फायर क्या हैं इस लेख में हम लोग Free Fire किसने बनाया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे. फ्री फायर एक बहुत ही प्राचीन एवं लोकप्रिय गेम है जो कि बच्चों के लिए बहुत ही मनोरंजक एवं बेहतरीन गेम है वर्तमान समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो Free Fire गेम का लुफ्त उठाते हैं.

लेकिन फ्री फायर गेम के बारे में जानकारी बहुत लोगों के पास नहीं होगा फ्री फायर किसने बनाया और यह कहां बनाया गया है इस तरह का सवाल आपके मन में जरूर आता होगा या फिर आप इस तरह के सवाल के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस लेख में फ्री फायर गेम के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से नीचे मिलने वाला है.

फ्री फायर वर्तमान समय में बच्चों का एक फेवरेट गेम हो गया हैं. वर्तमान समय में  बच्चे दिन-रात मोबाइल पर फ्री फायर खेलते रहते हैं तो हम लोग इस लेख में Free fire kisne banaya फ्री फायर कब बनाया गया  के बारे में विस्तार से जानेंगे फ्री फायर किसने बनाया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें आइए नीचे जानते हैं.

Free Fire kisne banaya

फ्री फायर एक बैटल गेम हैं जो कि वर्तमान समय में बच्चों में काफी लोकप्रिय गेम हो गया हैं बहुत सारे बच्चे फ्री फायर गेम मोबाइल पर खेलते हैं फ्री फायर गेम को सिंगापुर के Gerena कंपनी चलाने वाले Forrest li ने बनाया था.

Gerena कंपनी के सीईओ और फाउंडर Forrest li हैं फ्री फायर गेम से पहले Forrest li ने बहुत सारे गेम बनाया हैं जो कि ऑनलाइन खेला जाता था लेकिन फ्री फायर गेम बनाने के बाद Forrest li का कंपनी Gerena कंपनी बहुत ही लोकप्रिय हो गया हैं.

Free Fire kisne banaya

Free Fire गेम कब बनाया गया 

FREE Fire गेम से पहले भी कई ऐसे गेम मोबाइल पर ऑनलाइन खेले जाते थे जो कि एक बैटल गेम होता था लेकिन 2017 में जब Gerena कंपनी ने Free Fire गेम लांच किया उसके बाद यह गेम लोगों में बहुत प्रचलित हो गया.

फ्री फायर गेम को 30 सितंबर 2017 में लांच किया गया था इससे पहले बैटल गेम में पब्जी बैटल गेम को बहुत ही पसंद किया जाता था 23 सितंबर 2020 में फ्री फायर गेम को भारत में भी लांच किया गया फ्री फायर गेम लांच होने के बाद बहुत ज्यादा लोकप्रिय और लोगों के बीच प्रसिद्ध हो गया हैं. लूडो गेम क्‍या हैं

Free Fire क्या हैं 

Free fire एक बैटल गेम हैं Free Fire मोबाइल पर खेला जाने वाला ऑनलाइन एक गेम हैं बहुत सारे गेम ऐसे हैं जिसमें के पैसा लगाकर खेला जाता हैं लेकिन Free Fire गेम में कोई पैसा नहीं लगाया जाता हैं यह मुफ्त में ऑनलाइन किसी भी स्मार्टफोन पर खेला जा सकता हैं Free Fire गेम एक सामूहिक गेम हैं जिसमें 50 प्लेयर होते हैं और उसमें हथियार खोजते हैं.

इस गेम में जो प्लेयर लास्ट तक जिंदा रहता हैं वही इस गेम को जीत जाता हैं Free Fire से पहले पब्जी गेम बनाया गया था जो कि ऑनलाइन ही खेला जाता था लेकिन जब Free Fire गेम लांच हुआ.

तो यह 2 महीने के अंदर में ही 22 देशों में नंबर वन पोजीशन पर यह गेम बन गया इसे बहुत लोग पसंद करते हैं फ्री फायर गेम अगर कोई अच्छा से खेले और ज्यादा खेल हैं तो इसमें पैसा भी कमाया जा सकता हैं.

Free Fire गेम का मालिक कौन हैं

फ्री फायर का मालिक सिंगापुर के Forrest li हैं वह Gerena नाम के कंपनी के फाउंडर और सीईओ हैं फ्री फायर गेम बैटल गेम हैं. Forrest li का जन्‍म चीन में हुआ था लेकिन वह सिंगापुर में रहते हैं और वर्तमान समय में सिंगापुर के ही नागरिक हो गए हैं Forrest li ने 30 सितंबर 2017 में Free Fire गेम को लांच किया था.

फ्री फायर गेम को Gerena के अंदर में जो दो कंपनी हैं 111 डॉट्स स्टूडियो और वूमेन स्टूडियो ने मिलकर Free Fire गेम को बनाया था बनाने से पहले पब्‍जी जैसे लोकप्रिय ऑनलाइन खेलने वाला गेम बनाया था लेकिन फ्री फायर गेम एक ऐसा गेम हैं जो कि बनने के 2 महीने बाद 22 देशों में नंबर वन गेम बन गया Free Fire गेम के 450 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हैं.

Free Fire किस देश की कंपनी हैं 

सिंगापुर की कंपनी हैं फ्री फायर बनाने वाला जो कंपनी हैं Gerena कंपनी सिंगापुर के Forrest li का ही एक कंपनी हैं इस कंपनी के सीईओ फाउंडर Forrest li हैं फ्री फायर को मोबाइल में ऑनलाइन खेला जाता हैं.

free fire kisne banaya

Free Fire गेम से नुकसान

वैसे सेहत के लिए गेम बहुत ही अच्छा होता है लेकिन आजकल के जितने भी गेम हैं वह सभी अधिकतर बच्चे ऑनलाइन खेल रहे हैं लेकिन ऑनलाइन गेम खेलना सेहत के लिए अच्छा नहीं है खेल पैसा होना चाहिए.

जिसमें शारीरिक मेहनत करना पड़े शरीर का पूरा संचालन सही तरीके से हो उस तरह का गेम खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है तथा शरीर का फिटनेस एवं दिमाग का सोचने समझने की इच्छा शक्ति भी बढ़ता है तो आप समझ सकते हैं कि आपको किस तरह का गेम खेलना चाहिए यह आपके ऊपर भी निर्भर करता है.

वैसे ऑनलाइन गेम फ्री फायर एक बहुत ही पॉपुलर एवं अच्छा गेम है लेकिन इसमें नुकसान है कि यह आपके आंखों को प्रभावित करता है तथा आपके सोचने समझने की क्षमता को कम करता है इसलिए फिर Free Fire गेम खेलना भी है तो आप एक तय समय में ही खेलें ज्यादा देर तक की स्कीम को खेलने से आपके शारीरिक एवं मानसिक स्थिति पर असर पड़ता है.

सारांश 

Free Fire kisne banaya फ्री फायर गेम ऑनलाइन खेलने वाला बैटल गेम हैं जिसे की सिंगापुर के Gerena कंपनी के मालिक Forrest li ने बनाया था फ्री फायर गेम इतना लोकप्रिय गेम हो गया हैं कि बनने के 2 महीने बाद ही नंबर वन गेम बन गया.

फ्री फायर  गेम को कब बनाया गया फ्री फायर गेम का मालिक कौन हैं फ्री फायर गेम किस देश का कंपनी हैं यह सारी जानकारी प्राप्त किए हैं इस लेख से जुड़े से अगर कोई सवाल आपके मन में हैं तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें.

इस लेख में इस गेम के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की हैं आप लोगों को यह जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करके हमें जरूर बताएं और शेयर भी जरूर करें.

3 thoughts on “फ्री फायर गेम किसने बनाया”

Leave a Comment