Format as table in Excel in Hindi माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में होम टैब के अंदर स्टाइल ब्लॉक में Format as table का ऑप्शन दिया हुआ रहता है format-table ऑप्शन का क्या उपयोग है तथा इसका कैसे उपयोग किया जाता है के बारे में इस लेख में नीचे जानकारी दी गई है.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में जब किसी भी तरह का कोई डाटा तैयार किया जाता है तो उसमें उस Cell का अलग-अलग डिजाइन भी दिया जा सकता है बनाया जा सकता है हर एक सेल का अपना एक अलग डिजाइन उसका लुक उसका बनावट सुंदर से सुंदर तैयार किया जाता है.
क्योंकि एक अच्छे डाटा को जब तैयार कर लिया जाता है तो उसको सुंदर दिखाने के लिए बेहतर सेल का स्टाइल बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के अंदर format-table में अलग-अलग तरह के डिजाइन दिया हुआ रहता है जिसको चुनकर के हर एक सेल का अपना अलग अलग तरह का डिजाइन सेट किया जा सकता है.
Format as table in Excel in Hindi
जिस तरह से किसी भी तरह के जब डॉक्यूमेंट को बनाया जाता है तो उसमें अलग अलग तरह का उसमें स्टाइल उसके बनावट उसके लुक को तैयार किया जाता है जिसके लिए फॉर्मेटिंग का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें उसका फोंट टेक्सटाइल फोंट साइज उसका कलर तथा उसको इटैलिक, बोल्ड, अंडर लाइन तरह-तरह के फॉर्मेटिंग से उसको सजाया जाता है.
ठीक उसी प्रकार माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में किसी भी सेल या किसी भी डाटा को एक अच्छा लुक देने के लिए अलग अलग तरह का डिजाइन भी सेट किया जा सकता है जिसके लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में Format as table में अलग-अलग तरह के डिजाइन दिया हुआ है जिसको सेट करके एक डाटा का बेहतर लुक दिया जा सकता है.

Format as table का उपयोग कैसे करें
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को ओपन करेंगे
- जो भी डाटा तैयार करना है उसको तैयार करेंगे
- उस डाटा को सेलेक्ट करेंगे
- उसके बाद होम टैब पर क्लिक करेंगे

- स्टाइल ब्लॉक में जाएंगे
- Format as table पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद अलग अलग तरह का स्टाइल डिजाइन दिया हुआ है उसको आप अपने हिसाब से चयन करेंगे.

- उसके बाद ओके पर क्लिक करेंगे.
- आप जो एक सेल में डाटा बनाए थे उस पर एक डिजाइन दिखाई देने लगेगा.
- इस तरह से किसी भी डाटा पर आप Cell का डिजाइन डिजाइन देना चाहते हैं तो Format as table में जा करके उसका डिजाइन सेट कर सकते हैं.

जब आप एक्सेल में किसी भी डाटा को सेलेक्ट करके और उस पर डिजाइन सेट करते हैं तब उस डिजाइन के साथ-साथ ऊपर में यदि आप हेडिंग उस डाटा में दिए हैं तो उसके साथ एक drop-down भी बन जाता है.
यदि उस ड्रॉप डाउन को आप हटाना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर वाले हेडिंग का जो कॉलम है उसको सिलेक्ट करेंगे और उसके बाद CTRL+Shift+L प्रेस करके उस ड्रॉपडाउन को हटा सकते हैं.
क्रिएट ऐज टेबल को कैसे हटाए
यदि आप चाहते हैं कि जो भी डिजाइन आप टेबल में लगाए हैं या जो डाटा में सेट किए हैं उसको हटाना चाहते हैं तो उसके लिए आप जो डाटा पर डिजाइन सेट किए हैं.
उस पूरी डाटा को सेलेक्ट करेंगे सेलेक्ट करने के बाद CTRL+Alt+Z प्रेस करके उस डिजाइन को उस सेल के स्टाइल को आप हटा सकते हैं रिमूव कर सकते हैं.
ये भी पढे़
- कंप्यूटर क्या हैं
- डिजिटल माकेंटिंग क्या हैं
- एमएस वर्ड क्या हैं
- एमएस एक्सेल क्या हैं
- एसईओ क्या हैं
- फ्री में पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
सारांश
आशा करता हूं कि Format as table in Excel in Hindi के बारे में दी गई जानकारी आप लोगों को जरूर अच्छा लगा होगा इस लेख में एमएस एक्सेल के होम टैब के अंदर स्टाइल ब्लॉक में Format as table के बारे में जानकारी दी गई है इस जानकारी से संबंधित यदि कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं.
तथा इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल पावरप्वाइंट कंप्यूटर टेक्नोलॉजी इंटरनेट ऑनलाइन कमाई एवं और भी तकनीकी जानकारी के लिए इस वेबसाइट को आप निरंतर विजिट करते रहें.

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।