Facebook Kya hai? फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिसके द्वारा आसानी से दोस्त, मित्र, परिवार, पड़ोसी तथा दुनिया के किसी भी व्यक्ति के साथ फ्रेंडशिप बनाया जा सकता है। दुनिया का सबसे पुराना एवं पहला सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ही है।
जब फेसबुक को दुनिया में पहली बार लाया गया उसके बाद से फेसबुक दुनिया के हर एक व्यक्ति का पसंद बन गया। आज के समय में दुनिया के लगभग 80 परसेंट से ज्यादा लोग फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाए हैं।
फेसबुक आने के बाद से आज के जीवन में अपने परिवार के सदस्यों मित्रों के साथ अपने विचार फोटो वीडियो आसानी से साझा कर पा रहे हैं। फेसबुक ही ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से अपने संबंधी मित्र या कोई भी व्यक्ति जो आपके फेसबुक अकाउंट के साथ जुड़ा है उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
फेसबुक आ जाने के बाद से लोग आसानी से एक दूसरे के साथ चैट कर पाते हैं एक दूसरे के साथ अपने फिलिंग्स को शेयर कर पाते हैं। टेक्स्ट मैसेज इमेज वीडियो शेयर करते हैं जिसके बाद उनके फ्रेंड लिस्ट में जुड़े सभी व्यक्ति उसको देख पाते हैं।
फेसबुक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स को मार्क जुकरबर्ग ने बनाया है फेसबुक का मुख्यालय अमेरिका में स्थित है। शुरुआत के दिनों में जब Facebook बना था उस समय इस पर बहुत ही कम लोग जुड़े हुए थे।
लेकिन धीरे-धीरे फेसबुक की लोकप्रियता एवं इसके बेहतर फीचर्स के कारण आज हर एक व्यक्ति का फेसबुक जरूरत बन गया है। आज के समय में Facebook दुनिया का एक बहुत ही बड़ा कंपनी भी बन गया है जिसका रेवेन्यू 8596.5 करोड़ यूएसडी डॉलर है।
Facebook kya hai फेसबुक क्या हैं
फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिस पर आईडी बना करके आप अपने फ्रेंड, परिवार, दोस्त मित्र, सगे संबंधियों के साथ फ्रेंड बना सकते हैं, फोटो साझा कर सकते हैं, टेक्स्ट साझा कर सकते हैं, वीडियो साझा कर सकते हैं, फेसबुक पेज बना सकते हैं.
Facebook ग्रुप बना सकते हैं. फेसबुक पर आप अपने फ्रेंड लिस्ट में 5000 लोगों को शामिल कर सकते हैं जब आपके फ्रेंड लिस्ट में 5000 लोग हो जाते हैं उसके बाद आप फेसबुक का या तो पेज क्रिएट कर सकते हैं या ग्रुप बना सकते हैं और लोगों के साथ जुड़ सकते हैं.
दुनिया में सबसे ज्यादा यदि किसी भी सोशल नेटवर्किंग का उपयोग किया जाता है तो वह है फेसबुक. फेसबुक पर अधिकतर लोग अपना आईडी बनाकर के उपयोग कर रहे हैं इसीलिए वर्तमान समय में और भी सोशल नेटवर्किंग साइट के आने के बाद भी Facebook अभी अपना जो जलवा है जो लोगों में लोकप्रियता है उसको बना करके रखा हुआ है.
What is Facebook in hindi
इस वेबसाइट के माध्यम से हम लोग अपनी भावनाओं को लोगों के साथ व्यक्त कर सकते हैं. Facebook के माध्यम से अपना फोटो शेयर कर सकते हैं. यह एक सोशल नेटवर्किंग साईट हैं. स्टेटस अपडेट कर सकते हैं. फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर सकते हैं. या इग्नोर कर सकते हैं. यदि किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी लेना हो तो आज फेसबुक ऐसा माध्यम हैं कि जिस पर सर्च किया जाए तो दुनिया का हर सातवां व्यक्ति जरूर फेसबुक पर मिलेगा. इस वेबसाईट को यूज करने के लिए इंटरनेट का होना जरूरी हैं.
फेसबुक को मोबाईल,डेकस्टॉप,लेपटॉप और टेबलेट किसी भी आपरेटिंग डिवाईस में यूज किया जा सकता हैं. फेसबुक को दुनिया की कई भाषाओं में चलाया जा सकता हैं. यह वेबसाईट पूरी तरह से सेफ और सुरक्षित हैं. सबसे पहले हेशटैग फेसबुक पर ही यूज किया गया. ताकि पता लगाया जा सके कि किस टापिक को यूजर द्वारा ज्यादा सर्च किया जा रहा हैं.
फेसबुक का इतिहास
4 फरवरी 2004 को हॅावर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र मार्क जुकरबर्ग, Dustin Moskovitz और Chris Hughes, ने द फेसबुक डॉट कॉम के नाम से वेबसाइट बनाया.
जिसका मुख्य लक्ष्य यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करना,मैसेज शेयर करना,और एक दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए इस वेबसाइट को तैयार किया गया. कुछ ही दिनों के अंदर इस वेबसाइट पर हॅावर्ड यूनिवर्सिटी के अलावा दूसरे भी इंवर्सिटी के छात्रों को इस वेबसाइट पर जोड़ा गया.
धीरे-धीरे यह इतना प्रसिद्ध होने लगा. की और लोग भी इस पर जुड़ने के लिए उत्सुक होने लगे. 2005 में इसे अपडेट करके. कुछ और जो लोगों को जोड़ने के लिए फेसबुक के तरफ से छूट दिया गया.
फिर साइड धीरे-धीरे इतना प्रसिद्ध हुआ कि 2006 में इसे 13 वर्ष के अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए शुरू कर दिया गया. यह वेबसाइट्स दुनिया में बहुत ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा था. वर्ष 2007 में फेसबुक पेज को लांच किया गया और यह भी काफी पसंद किया जाने लगा.
जिसके माध्यम से फेसबुक को अधिक कमाई होने लगा. दुनिया में Facebook सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला दूसरा लोकप्रिय वेबसाइट या ऐप हैं. फेसबुक Inc. का मुख्य कार्यालय कैलिफ़ोर्निया के मेनलो पार्क में हैं. फेसबुक के जनक Mark Elliot Zuckerbeg हैं. इनका जन्म 14 मई 1984 में अमेरिका में हुआ था.
फेसबुक कैसे काम करता है
फेसबुक एक निशुल्क सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जो कि एक जाल की तरह फैला हुआ है। फेसबुक पर जितने भी सदस्य हैं उन सभी सदस्यों के बीच फ्रेंड के रुप में कनेक्शन जुड़ा हुआ रहता है। तथा फेसबुक पर फॉलोअर्स के रूप में भी लोग फॉलो करते हैं जिसमें वह एक दूसरे के फ्रेंड नहीं होते हैं।
फेसबुक पर जब कोई भी व्यक्ति अपने अकाउंट क्रिएट करता है तो उससे संबंधित जो जानने वाले लोग होते हैं उसका आईडी दिखाई देता है उसके बाद आप उसको अपना फ्रेंड बनाने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
जिसके बाद वह व्यक्ति आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता है तब आप उसके फ्रेंड बन जाते हैं उसके बाद जब आप कुछ भी अपने Facebook आईडी पर डालते हैं तब उसके पास भी उसका इंफॉर्मेशन जाता है और आपके साथ जुड़ा हुआ व्यक्ति जब अपने आईडी पर कुछ भी डालता है। त
ब उसका इंफॉर्मेशन भी आपके पास आता है इस तरह से फेसबुक पर जितने भी लोग एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं उन सभी का इंफॉर्मेशन एक दूसरे के पास दिखाई देता है।
इस तरह से Facebook पर जितने भी लोग हैं जो कि बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं उनका भी आईडी हर एक फेसबुक आईडी के पास दिखाई देता है यदि आप भी अपने फेसबुक आईडी को पॉपुलर करना चाहते हैं तो आप भी ऐसा कुछ वीडियो या जानकारी साझा कर सकते हैं।
जिसके बाद ज्यादा से ज्यादा लोग उस को लाइक करेंगे, कमेंट करेंगे, शेयर करेंगे तो आपका भी फेसबुक आईडी अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंचेगा।
Facebook पर काम करने का तरीका है कि जितना आपका आईडी पर लोग लाइक करेंगे, कमेंट करेंगे, शेयर करेंगे उतना ही आपका फेसबुक आईडी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा। क्योंकि फेसबुक का algorithm इसी आधार पर काम करता है। जिस आईडी को ज्यादा लोग फॉलो करते हैं उसके आईडी को ज्यादा से ज्यादा और भी लोगों तक पहुंचाया जाता है।
फेसबुक आईडी कैसे बनाएं
फेसबुक आईडी बनाने के लिए आपके पास अपना मोबाइल नंबर या एक ईमेल आईडी होना चाहिए जिसके बाद आप फेसबुक पर अपना आईडी आसानी से बना सकते हैं।
फेसबुक पर आईडी बनाने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं या जीमेल याहू या रेडिफमेल पर अपना एक ईमेल आईडी क्रिएट कर सकते हैं उससे भी आप अपना फेसबुक अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको facebook.com पर जाना है या यदि आप फेसबुक ऐप से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो उसको Mobile में डाउनलोड करके ओपन करना है।
उसके बाद क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना है उसके बाद जो भी आगे ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसको आपको फील करना है जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालना है पासवर्ड डालना है अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, डालकर अच्छे से उसको भर लेना है।
उसके बाद आप के मोबाइल नंबर या आपकी ईमेल आईडी पर एक कोड आएगा। जिसको आप को वेरीफाई करना होता है तब आपका फेसबुक अकाउंट वेरीफाई हो जाता है।
इतना करने के बाद आपका फेसबुक अकाउंट क्रिएट हो जाता है लेकिन अपने फेसबुक अकाउंट को पूरी तरह से प्रोफेशनल बनाने के लिए और भी जो भी जानकारी होता है उसको भी आपको भरना होता है। जैसे कि आप कहां रहते हैं और आपने कहां तक पढ़ाई किया है आपका प्रजेंट लोकेशन क्या है यदि आप जॉब करते हैं तो जॉब के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं।
आपके परिवार के सदस्य फेसबुक पर जुड़े हैं तो उनके साथ भी आप कोलैबोरेट कर सकते हैं। आपका Native Place कहां है और भी जो भी ऑप्शन है उन सारे ऑप्शन को आपको फील करना होता है जिसके बाद आपका एक फेसबुक आईडी कंप्लीट बनकर तैयार हो जाता है।
फेसबुक से क्या कर सकते हैं
- Facebook आईडी बना सकते हैं.
- फेसबुक पेज बना सकते हैं.
- ग्रुप बना सकते हैं.
फेसबुक के महत्वपूर्ण शब्द
- इस वेबसाइट के माध्यम से (Text Post)टेक्स्ट पोस्ट कर सकते हैं.
- (Photo Post) फोटो पोस्ट कर सकते हैं.
- (Video post) वीडियो पोस्ट कर सकते हैं.
- (Status Update) स्टेटस अपडेट कर सकते हैं.
- (Friend request) फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज (send) सकते हैं.
- लोगों को (Tag) टैग कर सकते हैं.
- (Friend request) फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट (accept) कर सकते हैं.
- (Friend request) फ्रेंड रिक्वेस्ट इग्नोर(ignore) कर सकते हैं.
- अपने वर्तमान (Location)लोकेशन को टैग कर सकते हैं.
- अपना फीलिंग सेट करके अपडेट कर सकते हैं.
- (Imogi) इमोजी अपडेट कर सकते हैं.
- फ्रेंड (Friend) अधिक से अधिक 5000 लोगों को बना सकते हैं.
- ग्रुप (Group) में अधिक से अधिक लोगों को रख सकते हैं.
फेसबुक का मालिक कौन है
Facebook का मालिक मार्क जुकरबर्ग है फेसबुक के जन्मदाता फेसबुक को बनाने वाला Facebook का मालिक फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग हैं. मार्क जुकरबर्ग ने हीं फेसबुक का जो पूरा आईडिया है पूरा प्लान है फेसबुक का जो पूरा का पूरा सिस्टम है
जो प्रणाली लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है यह फेसबुक का जो पूरा आईडिया है यह सब कुछ मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व में हुआ है और इनके ही नेतृत्व में फेसबुक को बनाया गया है.
फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
आजकल ऑनलाइन भी कमाई किया जा रहा है जैसे ऑनलाइन कमाई के लिए गूगल और यूट्यूब सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है ठीक वैसे ही फेसबुक से भी लोग पैसा कमा रहे हैं यदि आप ही फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा. फेसबुक पेज बनाएं फेसबुक पर आपको एक अपना पेज बनाना होगा और उस पर आप 10000 फॉलोअर्स को जोड़ेंगे.
फेसबुक पर आप अपना वीडियो बनाकर के डालेंगे जो कम से कम 3 मिनट का होगा और उस वीडियो पर वॉच टाइम जब आने लगेगा जब आपके वीडियो को ज्यादा लोग देखने लगेंगे आपका वीडियो वायरल होने लगेगा लोगों को पसंद आने लगेगा.
तब आपके Facebook पेज को फेसबुक के द्वारा मोनेटाइज किया जाता है उसके बाद आपको फेसबुक के जो वीडियो आपने फेसबुक पर डाला है उस पर ऐड आना शुरू होता है और उससे आपका कमाई शुरू हो जाता है.
फेसबुक का पूरा नाम क्या है
Facebook एक ऐसा शब्द है जिसका कोई दूसरा नाम नहीं है फेसबुक अपने आप में एक कंप्लीट शब्द है एक कंप्लीट वर्ड है जिसका कोई दूसरा नाम नहीं होता है फेसबुक का फुल फॉर्म भी कुछ नहीं होता है वैसे आप Facebook का फुल फॉर्म अपने हिसाब से बनाना चाहते हैं.
तो उसका बहुत सारा फुल फॉर्म हो सकता है यदि आप फेसबुक पर फेसबुक का पूरा नाम या फुल फॉर्म सर्च कर रहे हैं तो आपको फेसबुक बारे में ऐसा कुछ जानकारी नहीं मिलने वाला है क्योंकि इसका कोई दूसरा नाम या फुल फॉर्म नहीं होता है.
How to lock facebook profile in hindi
फेसबुक प्रोफाईल को लॉक करने से जो लोग मेरे फ्रेडलिस्ट में नहीं है वो मेरे प्रोफाईल को नहीं देख पाएंगेें. फेसबुक प्रोफाईल को लॉक करने के लिए फेसबुक ऐप ओपेन करने के बाद अपने प्रोफाईल में जाना हैं। उसके बाद तीन डॉट पर क्लिक करना हैं और lock profile में जाना हैं और lock your profile को दबाना हैं तो प्रोफाईल लॉक हो जाऐगा।
सोशल नेटवर्किंग क्या है
सोशल का मतलब होता है सामाजिक नेटवर्किंग का मतलब होता है कि 1 से अधिक लोगों का या एक से अधिक समूहों का एक से अधिक वस्तुओं का जहां पर मेल होता है जहां एक साथ एक से अधिक व्यक्ति जुड़ते हैं या कोई समूह जुड़ता हो या कोई वस्तु जुड़ता है उसको नेटवर्किंग कहते हैं.
ठीक इसी प्रकार सोशल नेटवर्किंग जहां जिस प्लेटफार्म पर एक से अधिक व्यक्तियों का एक समूह जुड़ता है एक ग्रुप जुड़ता है वैसे प्लेटफार्म को ही सोशल नेटवर्किंग कहा जाता है.
FAQ
Facebook किस देश का है
मार्क जुकरबर्ग ने Facebook को बनाया था और मार्क जुकरबर्ग एक अमेरिकी नागरिक हैं और उन्होंने फेसबुक को अपने ही देश में बनाया था इसलिए फेसबुक एक अमेरिकन देश का कंपनी है फेसबुक अमेरिका का है. फेसबुक का हेड क्वार्टर मेनलो पार्क केलिफोर्निया यूएसए में स्थित है.
फेसबुक किसने बनाया
फेसबुक को चार दोस्तों ने मिलकर के बनाया है लेकिन Facebook का बनाने का जो नेतृत्व या श्रेय है वह मार्क जुकरबर्ग को जाता है मार्क जुकरबर्ग के साथ और उनके तीन दोस्तों ने मिलकर के फेसबुक को बनाया है. फेसबुक को फरवरी 2004 में मार्क जुकरबर्ग के द्वारा लांच किया गया था.
ये भी पढ़े
सारांश
Facebook kya hai इस लेख में फेसबुक के बारे में पूरी जानकारी दी गई है जिसमें फेसबुक का इतिहास फेसबुक के मालिक फेसबुक किसने बनाया फेसबुक किस देश की कंपनी है फेसबुक को कब बनाया गया फेसबुक से पैसा कैसे कमा सकते हैं और भी ढेर सारी जानकारी दी गई है
फिर भी यदि Facebook से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें.
मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों को कैसा लग रहा है कृपया कमेंट करके आप लोग मुझे जरूर बताएं.
क्योंकि इससे मुझे और भी अच्छी जानकारी आप लोगों के साथ साझा करने में प्रेरणा प्राप्त होता है. मेरे द्वारा दी गई जानकारी यदि अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्त मित्रों के साथ भी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.
नमस्कार रवि शंकर तिवारी ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट के Founder हैं। वह एक Professional blogger भी हैंं। जो कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखते हैंं। इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे। क्योकि इस ब्लॉग का मकसद लोगो बेहतर जानकारी उपलब्ध कराना हैंं।