माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के तीन प्रमुख फार्मूला जो कि बहुत ही प्रसिद्ध एवं बेसिक फार्मूला होते हैं. Excel minus formula in hindi जिनके बारे में एक सामान्य कंप्यूटर चलाने वाले हैं के लिए भी जानना बहुत ही जरूरी होता हैं.
क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट Excel में सामान्य तौर पर भी घटाव भाग औसत कई तरह से निकाला जाता हैं.यह सामान्य तौर पर हम सभी लोग अपने दैनिक जीवन काल में उपयोग करते रहते हैं.
लेकिन वर्तमान समय में लगभग सभी लोग अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट Excel यानी कि एम एस Excel के अंदर किस तरह से subtract फार्मूला, डिवाइड फॉर्मूला एवं average फार्मूला का उपयोग कैसे करते हैं आइए नीचे हम लोग जान लेते हैं. सामान्य तौर पर Three basic formula in excel in Hindi. का उपयोग डाटा एंट्री के लिए अधिकतर किया जाता हैं.
Contents
Three basic formula in excel in Hindi
डाटा एंट्री से संबंधित कामों के लिए उपयोग किया जाने वाला एक सेल का तीन प्रमुख फॉर्मूला जो कि लगभग कैलकुलेशन अथवा गणितीय गणनाओं के लिए सबसे अधिक उपयोग किया जाता हैं. जोकि जोड़ घटाव गुणा भाग और औसत होता हैं.
इनका उपयोग सबसे ज्यादा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डाटा एंट्री के कामों के लिए किया जाता हैं.
excel minus formula in hindi
एमएस Excel के अंदर किसी भी दो संख्याओं को घटाने के लिए कॉलम के साथ रो नंबर जिसको सेल के नाम से जानते हैं. जैसे नीचे फोटो में उदाहरण के लिए बताया गया हैं ठीक वैसे ही आइए हम लोग यहां formula का उपयोग करते हैं
- जैसे मैथ में हिंदी का नंबर घटाना हैं उसके लिए
- Column – D
- Row -5
- Column- E
- Row -5
- को घटाने के लिए इस तरह से फार्मूला लिखेंगे.
- =(d5-e5)
- इसके बाद इंटर प्रेस करेंगे.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डिवाइड कैसे करते हैं excel divide formula in hindi
एमएस Excel में भाग देने के लिए भी जिस सेल को किस सेल के साथ भाग देना हैं उसके लिए जैसे हम लोगों पर अन्य फार्मूला में तरीका अपनाएं हैं या फिर नीचे जो फोटो में उदाहरण के लिए बताया गया हैं.
ठीक वैसे ही आइए हम लोग भाग देने के लिए फार्मूला का नीचे उपयोग करते हैं.
- जैसे मैथ के नम्बर में हिंदी का नंबर से भाग देना हैं उसके लिए
- Column – D
- Row -5
- Column- E
- Row -5
- को भाग देने के लिए इस तरह से फार्मूला लिखेंगे.
- =(d5/e5)
- इसके बाद इंटर प्रेस करेंगे.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में औसत कैसे निकालते हैं formula of average in excel in hindi
एक सेल के अंदर औसत यानी की एवरेज निकालने के लिए नीचे हम लोग फार्मूला किस तरह से उपयोग करते हैं. उदाहरण के लिए नीचे फोटो में भी बताया गया हैं. साथ ही साथ यहां पर आइए हम लोग नीचे फॉर्मूला का उपयोग करते हैं.
- जैसे मैथ हिंदी अग्रेजी और संस्कृत का औसत निकालने के लिए
- Column – D
- Row -5
- Column- E
- Row -5
- Column- F
- Row -5
- Column- g
- Row – 5
- का औसत निकालने के लिए इस तरह से फार्मूला लिखेंगे.
- =average(d5:e5:f5:g5)
- इसके बाद इंटर प्रेस करेंगे.
माइक्रोसॉफ्ट Excel के इन तीन प्रमुख फार्मूलों के बारे में अधिक स्टेप by स्टेप आप लोग वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो, यहां पर वीडियो में क्लिक करके आप लोग पूरी डिटेल से स्टेप by स्टेप जानकारी वीडियो में प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़े
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ड्रैग एंड ड्रॉप का उपयोग
- एम एस एक्सेल में पासवर्ड सेट करना सीखें
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस बटन क्या हैं
- एक्सेल में शीट को कैसे इंसर्ट करते हैं
सारांश
एमएस Excel के इन तीन फार्मूला के बारे में ऊपर दी गई जानकारी से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो या फिर किसी भी चीज के बारे में आप जानना चाहते हैं तो, उसके लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें.
ऊपर दिए गए इन तीन प्रमुख फार्मूला के बारे में दी गई जानकारी आप लोगों का कैसा लगा. उसके बारे में भी अपना राय कमेंट में जरूर लिखें. साथ ही साथ इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी जरूर करें.
नमस्कार मैं रवि शंकर तिवारी ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग में आपका स्वागत करता हूँ। मैं एक एमबीए आईटी प्रोफेशनल एवं इस वेबसाईट का फाउंडर हूँ। मैं पिछले तीन सालों से डिजीटली कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग एवं अन्य तकनीकी शिक्षा का प्रचार प्रसार अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल Gyanitechraviji के माध्यम से कर रहा हूँँ।