एक्सेल में घटाव फार्मूला का उपयोग

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के तीन प्रमुख फार्मूला जो कि बहुत ही प्रसिद्ध एवं बेसिक फार्मूला होते हैं. Excel minus formula in hindi जिनके बारे में एक सामान्य कंप्यूटर चलाने वाले हैं के लिए भी जानना बहुत ही जरूरी होता हैं.

क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट Excel में सामान्य तौर पर भी घटाव भाग औसत कई तरह से निकाला जाता हैं.यह सामान्य तौर पर हम सभी लोग अपने दैनिक जीवन काल में उपयोग करते रहते हैं.

लेकिन वर्तमान समय में लगभग सभी लोग अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट Excel यानी कि एम एस Excel के अंदर किस तरह से subtract फार्मूला, डिवाइड फॉर्मूला एवं average फार्मूला का उपयोग कैसे करते हैं आइए नीचे हम लोग जान लेते हैं. सामान्य तौर पर Three basic formula in excel in Hindi. का उपयोग डाटा एंट्री के लिए अधिकतर किया जाता हैं.

Excel minus formula in hindi

डाटा एंट्री से संबंधित कामों के लिए उपयोग किया जाने वाला एक सेल का तीन प्रमुख फॉर्मूला जो कि लगभग कैलकुलेशन अथवा गणितीय गणनाओं के लिए सबसे अधिक उपयोग किया जाता हैं. जोकि जोड़ घटाव गुणा भाग और औसत होता हैं.

इनका उपयोग सबसे ज्यादा माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डाटा एंट्री के कामों के लिए किया जाता हैं. एमएस एक्सेल में फ्रिज पेन्‍स का उपयोग

excel minus formula in hindi

excel minus formula in hindi

एमएस Excel के अंदर किसी भी दो संख्याओं को घटाने के लिए कॉलम के साथ रो नंबर जिसको सेल के नाम से जानते हैं. जैसे नीचे फोटो में उदाहरण के लिए बताया गया हैं ठीक वैसे ही आइए हम लोग यहां formula का उपयोग करते हैं

  • जैसे मैथ में हिंदी का नंबर घटाना हैं उसके लिए
  • Column – D
  • Row -5
  • Column- E
  • Row -5
  • को घटाने के लिए इस तरह से फार्मूला लिखेंगे.
  • =(d5-e5)
  • इसके बाद इंटर प्रेस करेंगे.
excel minus formula in hindi

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में डिवाइड कैसे करते हैं 

एमएस Excel में भाग देने के लिए भी जिस सेल को किस सेल के साथ भाग देना हैं उसके लिए जैसे हम लोगों पर अन्य फार्मूला में तरीका अपनाएं हैं या फिर नीचे जो फोटो में उदाहरण के लिए बताया गया हैं.

ठीक वैसे ही आइए हम लोग भाग देने के लिए फार्मूला का नीचे उपयोग करते हैं.

  • जैसे मैथ के नम्‍बर में हिंदी का नंबर से भाग देना हैं उसके लिए
  • Column – D
  • Row -5
  • Column- E
  • Row -5
  • को भाग देने के लिए इस तरह से फार्मूला लिखेंगे.
  • =(d5/e5)
  • इसके बाद इंटर प्रेस करेंगे.
excel minus formula in hindi

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में औसत कैसे निकालते हैं

एक सेल के अंदर औसत यानी की एवरेज निकालने के लिए नीचे हम लोग फार्मूला किस तरह से उपयोग करते हैं. उदाहरण के लिए नीचे फोटो में भी बताया गया हैं. साथ ही साथ यहां पर आइए हम लोग नीचे फॉर्मूला का उपयोग करते हैं.

  • जैसे मैथ हिंदी अग्रेजी और संस्‍कृत का औसत निकालने के लिए
  • Column – D
  • Row -5
  • Column- E
  • Row -5
  • Column- F
  • Row -5
  • Column- g
  • Row – 5
  • का औसत निकालने के लिए इस तरह से फार्मूला लिखेंगे.
  • =average(d5:e5:f5:g5)
  • इसके बाद इंटर प्रेस करेंगे.
excel minus formula in hindi

माइक्रोसॉफ्ट Excel के Excel minus formula  इन तीन प्रमुख फार्मूलों के बारे में अधिक स्टेप by स्टेप आप लोग वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो, यहां पर वीडियो में क्लिक करके आप लोग पूरी डिटेल से स्टेप by स्टेप जानकारी वीडियो में प्राप्त कर सकते हैं.

साराशं

Excel minus formula in hindi बेहतर जानकारी दी गई हैं।

Leave a Comment