2 Top तरीकें ईमेल कैसे भेजते हैंं

Email kaise bhejte hain. Email भेजने के लिए क्या करना पड़ता है Email भेजने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होता है. ईमेल क्या है यदि आप Email कैसे भेजते हैं के बारे में जानना चाहते हैं. तो इस लेख में आपको नीचे जानकारी दी गई है.

पहले एक समय हुआ करता था. जब किसी को भी डाक के द्वारा पत्र भेजा जाता था. लेकिन वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ चुका है कि आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है इंटरनेट कनेक्टिविटी है.

जिससे बहुत ही आसानी से सेकंड में किसी को भी किसी भी तरह का कोई एप्लीकेशन पत्र Email के माध्यम से भेज सकते हैं. आज हर कोई अपना एक ईमेल आईडी बनाना चाहता है या बना लिया है यदि आप भी अपना ईमेल आईडी बना लिए हैं. और आप किसी को भी मेल भेजना चाहते हैं. तो उसको भेजने के लिए क्या प्रक्रिया है कैसे भेजते हैं. आइए नीचे जानते हैं.

ईमेल कैसे भेजते हैं

  • gmail.com को ओपन करेंगे.
  • उसके बाद जो भी आप का ईमेल आईडी और पासवर्ड होगा उसको आप इंटर करेंगे.
Email Kaise karte hain in hindi1
  • साइन इन पर क्लिक करेंगे.
  • जीमेल आईडी का पूरा इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा.
  • उसके बाद Compose Mail पर क्लिक करेंगे.
Email Kaise karte hain in hindi2
  • उसके बाद न्यू मैसेज का एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा.
  • उसमें To का ऑप्शन दिखाई देगा.
Email Kaise karte hain in hindi
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप जिसको ईमेल भेजना चाहते हैं. उस व्यक्ति का ईमेल आईडी डालेंगे.
  • To के नीचे Subject का ऑप्शन दिया रहता है जिस व्यक्ति के पास आप ईमेल भेजना चाहते हैं. उसका विषय क्या है उसके बारे में आप लिखेंगे.
  • उसके बाद नीचे आप जो भी ईमेल में लिखना चाहते हैं. जो संदेश भेजना चाहते हैं. उसको आप जो बॉडी है उसके अंदर पूरे संदेश को लिखेंगे.
  • उसके बाद नीचे Send का ऑप्शन दिया हुआ है उस पर क्लिक करके ईमेल को भेज देंगे.

इस तरह से बहुत ही आसानी से आप किसी भी कंप्यूटर लैपटॉप से या फिर अपने स्मार्टफोन में आप अपने ब्राउज़र को ओपन करके किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं.

ईमेल भेजने के लिए कुछ जरूरी चीजें

किसी भी व्यक्ति को यदि आप Email send करना चाहते हैं. तो उसके लिए जरूरी है कि आपके पास कुछ आवश्यक चीजें होना चाहिए तभी आप ईमेल को भेज सकते हैं.

  • Email send करने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना एक ईमेल आईडी होना चाहिए.
  • जिस व्यक्ति को आप ईमेल भेजना चाहते हैं. उस व्यक्ति का ईमेल आईडी आपके पास होना चाहिए.
  • ईमेल भेजने के लिए आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी भी होना चाहिए.
  • आइये नीचे जानते हैं. कि ईमेल भेजने के लिए क्या करना होता है कैसे भेजते हैं.

स्‍मार्टफोन से ईमेल कैसे भेजते हैंं

वर्तमान समय में अधिकतर लोग अपना स्मार्टफोन का उपयोग ईमेल भेजने के लिए करते हैं. क्योंकि आज हर कोई के पास स्मार्टफोन मौजूद है. आइए नीचे स्मार्टफोन से अपने जीमेल एप से आप कैसे ईमेल भेज सकते हैं. उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से जीमेल ऐप को डाउनलोड करेंगे. 
  • आपके स्मार्टफोन में यदि पहले से ही जीमेल एप है तो उसको ओपन करेंगे.
  • उसके बाद जीमेल ओपन हो जाएगा और एक (+) Plus का साइन दिखाई देगा.
Email Kaise karte hain in hindi3
  • ईमेल को लिखने के लिए प्लस वाले साइन पर प्रेस करेंगे.

उसके बाद ऊपर जिस तरह से ईमेल किसी भी ब्राउज़र से भेजने के बारे में बताया गया ठीक उसी प्रकार आगे का प्रोसेस को लागू करना है और इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने स्मार्टफोन से भी किसी को भी ईमेल भेज पाएंगे.

ईमेल आईडी क्या है 

सबसे पहले ईमेल आईडी के बारे में जानते हैं Email Id एक एड्रेस होता है एक पता होता है जिस पर संदेश को भेजा जाता है. पत्र को भेजा जाता है या किसी भी मेल को भेजा जाता है. जिस तरह से एक पत्र भेजने के लिए पता की जरूरत होता है. ठीक वैसे ही किसी को भी Email भेजने के लिए एक ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है.

किसी भी व्यक्ति या किसी भी ऑर्गेनाइजेशन संस्था.न को किसी भी तरह का कोई संदेश या ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप अपना एक ईमेल आईडी बनाएं और उस ईमेल आईडी से ही आप किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेज सकते हैं. यदि आप Email आईडी बनाना नहीं चाहते हैं. तो इस लिंक पर क्लिक करके आप ईमेल आईडी बना सकते हैं.

Email kaise bhejte hain

सारांश

इस लेख में ईमेल कैसे भेजते हैं. के बारे में जानकारी दी गई है जिसमें मोबाइल स्मार्टफोन से Email असानी से भेज सकते हैं. तथा किसी भी ब्राउज़र से जीमेल से ईमेल कैसे भेजते हैं. के बारे में जानकारी दी गई है.

यदि किसी भी प्रकार का सुझाव या कोई सवाल हो तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं तथा इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी जरूर करें.

Leave a Comment