ईमेल एड्रेस क्या होता हैं Email address kya hota hai इस लेख में ईमेल एड्रेस क्या होता हैं के बारे में हम लोग पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं ईमेल एड्रेस का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक मेल होता हैं.
जैसा कि हम लोग जानते हैं कि आज से पहले भी जो पत्र भेजने का तरीका होता था उन तरीकों को जो हम लोग इस्तेमाल करते थे उसको मेल सेवा के नाम से जाना जाता हैं.
लेकिन आज के वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ जाने के कारण अब किसी भी पत्र लेटर एप्लीकेशन को भेजने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मेल यानी कि ईमेल का उपयोग किया जा रहा हैं.
Email address kya hota hai
Email Address एक व्यक्ति का पहचान हैं जैसे किसी भी व्यक्ति का एक अपना मोबाइल नंबर होता हैं ठीक वैसे ही किसी भी व्यक्ति का एक अपना ईमेल आईडी होता हैं.
जैसे मोबाइल नंबर से हम लोग बात करते हैं ठीक वैसे ही ईमेल आईडी से लिखित में यदि कोई सूचना भेजना होता हैं तो उसको सेकंड में हम लोग बहुत ही आसानी से उस सूचना को लिख कर के और ईमेल के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के पास भेज देते हैं.
What is Email address in hindi
वर्तमान समय में दुनिया के सभी व्यक्ति के पास आज के समय में ईमेल की आवश्यकता जरूर पड़ता होगा या उनको आने वाले समय में एक ईमेल की जरूरत कहीं ना कहीं जरूर पड़ेगा.
तो आइए हम लोग ईमेल के बारे में जानते हैं वैसे अधिकांश लोगों के पास अपना ईमेल आईडी जरूर होगा क्योंकि आज के समय में ईमेल आईडी डिजिटल सेवाओं के लाभ लेने के लिए उसका उपयोग करने के लिए ईमेल आईडी का होना बहुत ही जरूरी हैं.
आज के समय में एक छात्र के लिए जो अभी पहला या दूसरे क्लास का भी छात्र हैं उसके लिए भी सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए ईमेल आईडी बनवाना बहुत ही जरूरी हो गया हैं क्योंकि उनको फॉर्म फिल अप करते समय उसमें ईमेल आईडी अनिवार्य रूप से भरना होता हैं.
Email Ka Full Form
Email ka full form: – Electronic mail होता हैं
Email address का मतलब क्या होता हैं
ईमेल का मतलब होता हैं इलेक्ट्रॉनिक मेल एड्रेस का मतलब होता हैं पता यानी कि डिजिटली किसी व्यक्ति किया किसी स्थान का किसी वस्तु का पता क्या हैं उसको जानने समझने उपयोग करने के लिए Email Address को मांगा जाता हैं बनाया जाता हैं उपयोग किया जाता हैं वर्तमान समय में किसी भी प्रकार के पत्र डॉक्यूमेंट फोटो वीडियो आदि को भेजने के लिए ईमेल ऐड्रेस को मांगा जाता हैं.
Email address का बनावट
किसी भी ईमेल सर्विस देने वाली वेबसाइट के ऊपर जब हम लोग अपना ईमेल आईडी बनाते हैं तो ईमेल आईडी बनाने के लिए किस तरह का शब्दों का चयन और उसमें किन-किन शब्दों का उपयोग किया जाता हैं किस तरह का Email Address होता हैं नीचे हम लोग उसका एक उदाहरण के रूप में लिखा हैं.
जब भी कोई एक Email Address को बनाया जाता हैं तो उसमें आप अपने पहले नाम या कोई युनिक शब्दों को लिखने के बाद में एट द रेट का साइन आपके जीमेल आईडी के साथ जुड़ जाता हैं.
Email address के फायदे
पहले एक समय था जब किसी भी प्रकार के लेनदेन संबंधित कामों के लिए भी बैंक जाना पड़ता था लेकिन आज के समय में ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा भी दी जा रही हैं जिसके लिए मोबाइल नंबर और ईमेल का होना बहुत ही अनिवार्य हैं.
जब भी हम लोग किसी भी प्रकार के ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो उससे संबंधित मैसेज हम लोगों को ईमेल आईडी और मोबाइल पर आ जाता हैं ठीक ऐसे ही ईमेल के बहुत सारे फायदे हैं जिसको एक-एक करके नीचे हम लोग जानेंगे.
- क्विक मैसेज ट्रांसफर
- पत्र को भेजना
- पीडीएफ फाइल को भेजना
- व्हाट डॉक्यूमेंट को शेयर करना
- फोटो को शेयर करना
- वीडियो को शेयर करना.
ऊपर दिए गए इन सभी कामों के लिए अधिकतर ई-मेल का उपयोग करके बहुत ही आसानी से एक जगह से दूसरे जगह पर भेज सकते हैं.
ई-मेल से नुकसान
जैसे ई-मेल से बहुत ज्यादा लाभ हैं लेकिन ईमेल से कुछ नुकसान होने का भी डर बना रहता हैं उसके लिए कुछ सावधानियां बरतना बहुत ही जरूरी हैं. सबसे पहले ईमेल के नुकसान के बारे में बात किया जाए. तो ई-मेल को हैंकर्स के द्वारा हैंक करके आपके ईमेल में जितने भी इंफॉर्मेशन सूचना होता हैं. उसको हैंक करने का खतरा बना रहता हैं.
साथ ही साथ ईमेल में जो हम लोग अपने कांटेक्ट के मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी या बैंकिंग पासवर्ड या जो भी डॉक्यूमेंट हम लोग रखते हैं उसको भी हैंक करने का डर बना रहता हैं.
इसलिए वर्तमान समय में ईमेल आईडी को सुरक्षित रखने के लिए तरह-तरह के उपाय और सुरक्षा के दृष्टि से नए-नए अपडेट्स मिलते रहता हैं उसको अपनी ईमेल आईडी के साथ जरूर अपडेट करते रहना चाहिए.
- कंप्यूटर क्या हैं
- डिजिटल माकेंटिंग क्या हैं
- एमएस वर्ड क्या हैं
- एमएस एक्सेल क्या हैं
- एसईओ क्या हैं
- फ्री में पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
सारांश
Email address kya hota hai के बारे में इस लेख में हमने पूरी जानकारी देने का प्रयास किया हैं वैसे ईमेल एड्रेस के शार्ट में हम लोग मतलब समझे तो ईमेल एड्रेस का मतलब होता हैं किसी व्यक्ति या organization का पता को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में उपयोग करने के लिए ईमेल एड्रेस का उपयोग किया जाता हैं.
ईमेल एड्रेस के बारे में दी गयी जानकारी आप लोगों को कैसा लगा कृपया कमेंट करके अपना राय जरूर दें और इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी करें.
नमस्कार रवि शंकर तिवारी ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट के Founder हैं। वह एक Professional blogger भी हैंं। जो कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखते हैंं। इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे। क्योकि इस ब्लॉग का मकसद लोगो बेहतर जानकारी उपलब्ध कराना हैंं।