DVD Kya hai? डीवीडी एक प्रकार का वर्सेटाइल डिस्क है जिसमें डाटा स्टोर किया जाता है। डीवीडी में कई प्रकार के डाटा स्टोर किए जाते हैं जैसे वीडियो डाटा, ऑडियो डाटा, सॉफ्टवेयर फाइल इत्यादि को डीवीडी में स्टोर किया जाता है।
डीवीडी का फुल फॉर्म – डिजिटल वीडियो डिस्क, और डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क होता है। पहले एक समय था जब डीवीडी बहुत ही ज्यादा उपयोगी हुआ करता था वैसे आज भी डीवीडी में डाटा को स्टोर किया जाता है। लेकिन आज के समय में यूट्यूब, गूगल इत्यादि में ऑनलाइन डाटा स्टोर करने के जो सुविधा लोगों के मिल रहा है।
जिसके कारण आज डीवीडी का उपयोग थोड़ा लोग काम कर रहे हैं। एक डीवीडी में 4 से 5 GB तक का डाटा आसानी से स्टोर किया जा सकता है। कंप्यूटर में मौजूद फाइल सॉफ्टवेयर इत्यादि को किसी भी डीवीडी में भी स्टोर किया जाता है आज भी लोग फाइल्स डाटा को स्टोर करने के लिए डीवीडी का उपयोग करते हैं।
लेकिन आज पेन ड्राइव, हार्ड डिक्स, इत्यादि का अधिकतर उपयोग तथा ऑनलाइन स्टोरेज इत्यादि उपलब्ध होने के कारण डीवीडी का उपयोग थोड़ा कम किया जा रहा है.
What is DVD in hindi
डीवीडी एक प्रकार का ऑप्टिकल डिस्क है। जिसमें बड़े-बड़े फाइल्स वीडियो ऑडियो इत्यादि को स्टोर किया जाता है पहले किसी भी सॉफ्टवेयर को स्टोर करने के लिए भी डीवीडी का उपयोग किया जाता था। क्योंकि एक डीवीडी में 4 से 17 GB तक के डाटा फाइल्स को आसानी से स्टोर किया जा सकता था और है।
डीवीडी एक प्रकार का ऐसा ऑप्टिकल डिस्क है जिसमें लंबे समय तक डेटा store करके रखा जा सकता है वैसे डीवीडी में मौजूद डाटा कभी-कभी खराब हो जाते हैं क्योंकि जब डीवीडी का डिस्क पुराना हो जाता है तब उसको कंप्यूटर या किसी भी डीवीडी मशीन में चलाना आसान नहीं होता है उसी स्थिति में डीवीडी के डाटा नष्ट भी हो सकते हैं।
किसी भी डीवीडी डिस्क में डाटा को स्टोर करने के लिए कंप्यूटर से सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी डीवीडी में डाटा फाइल्स इत्यादि को ट्रांसफर किया जाता है तथा किसी भी डीवीडी डिस्क में वीडियो ऑडियो इत्यादि को भी लोड किया जा सकता है।

डीवीडी का इतिहास
डीवीडी का इतिहास बहुत पुराना नहीं है क्योंकि 90 के दशक के समय डीवीडी का अविष्कार हुआ था वर्ष 1995 में तोशीबा, फिलिप्स, पैनासोनिक मिलकर के डीवीडी को विकसित किया था। सामान्य तौर पर एक डीवीडी का स्टोरेज क्षमता 4GB से लेकर के 17 जीबी तक के आस पास होता है।
एक डीवीडी का क्षमता सीडी के तुलना में कई गुना अधिक होता है क्योंकि एक सीडी में कम अमाउंट ऑफ़ डाटा को store किया जा सकता है जबकि एक डीवीडी में अधिक ऑडियो वीडियो या फाइल्स को स्टोर किया जा सकता है।
पहले एक समय था जब जो भी फिल्म होती थी वह सारे डीवीडी एवं सीडी में स्टोर की जाती थी एक डीवीडी में चार घंटे की फिल्म store हो जाती थी आज भी डीवीडी में फिल्में स्टोर होती है लेकिन आज के समय में डीवीडी में फिल्में कम स्टोर की जाती है क्योंकि और भी कई ऐसे तकनीक आगे बढ़ गया है जिसमें डीवीडी का भी जगह ले लिया है।
एक डीवीडी डिस्क का वजन 16 ग्राम का होता है जिसमें हाई क्वालिटी मूवी को आसानी से स्टोर किया जा सकता है।
डीवीडी और सीडी में अंतर
डीवीडी का फुल फॉर्म डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क होता है जबकि सीडी का फुल फॉर्म कंपैक्ट डिस्क होता है डीवीडी बड़े-बड़े मूवी फाइल्स इत्यादि को स्टोर करने का क्षमता रखता है। जबकि एक कंपैक्ट डिस्क में बड़ी फाइल्स वीडियो ऑडियो फाइल को इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है क्योंकि सीडी ड्राइव की स्टोरेज क्षमता कम होता है।
सीडी ड्राइव में mpeg 1 compression का उपयोग किया जाता है जबकि डीवीडी में mpeg 2 कंप्रेशन का उपयोग किया जाता है इसीलिए डीवीडी एक ऊंच स्तर का डिस्क होता है जिसमें बेहतर क्वालिटी के वीडियो फाइल्स इत्यादि को स्टोर किया जा सकता है।
सीडी में छोटे फाइल्स इत्यादि को स्टोर किया जा सकता है
डीवीडी में बड़े-बड़े मूवी इत्यादि को अच्छी एचडी क्वालिटी में स्टोर किया जा सकता है।
डीवीडी एक नजर में
वैसे डीवीडी एक बहुत ही उपयोगी डिस्क है लेकिन आज के समय में अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, युटुब, गूगल ड्राइव इत्यादि के आ जाने के कारण डीवीडी का उपयोग थोड़ा कम किया जा रहा है।
लेकिन आने वाले समय में डीवीडी का जगह कोई दूसरा टेक्नोलॉजी ले सकता है लेकिन वर्तमान समय में डीवीडी का भी उपयोग लोग करते हैं और इसमें वीडियो ऑडियो फाइल कंप्यूटर फाइल सिटी आदि का स्टोरेज के लिए उपयोग करते हैं।
डीवीडी के फायदे
एक डीवीडी स्टोरेज डिस्क में हाई क्वालिटी के वीडियो ऑडियो फाइल्स इत्यादि के स्टोर किया जा सकता है
बड़े बड़े साइज के फाइल डाटा को स्टोर कर सकते हैं
यह एक पोर्टेबल डाटा के रूप में भी आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है
डीवीडी ड्राइव को लंबे समय तक उपयोग किया जा सकता है
डीवीडी ड्राइव का क्वालिटी बेहतर होता है।
डीवीडी के नुकसान
लंबे समय तक किसी भी डीवीडी ड्राइव में स्टोर किए गए डेटा फाइल्स ऑडियो फाइल वीडियो फाइल इत्यादि का नष्ट होने का खतरा रहता है क्योंकि जब डीवीडी ड्राइव में कहीं पर भी कोई scratch इत्यादि लग जाता है तब उसको किसी भी कंप्यूटर डीवीडी मशीन में चलाना संभव नहीं होता है उसी स्थिति में डीवीडी ड्राइव में मौजूद डाटा इत्यादि लॉस हो सकते हैं।
डीवीडी ड्राइव को सीडी ड्राइव में नहीं उपयोग कर सकते हैं
डीवीडी ड्राइव में किसी भी प्रकार के डाटा को स्टोर करने के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग करना पड़ता है।
- स्पीकर क्या है? स्पीकर के प्रकार?
- कंप्यूटर से मोबाइल पर एस एम एस कैसे भेजें
- कंप्यूटर एवं केलकुलेटर में क्या अंतर हैं?
- कंप्यूटर से मेल कैसे करें
- कंप्यूटर से ये 52 काम कर सकते हैं
सारांश
डीवीडी क्या है कि बारे में इस लेख में जानकारी दिया गया है फिर भी यदि इस लेख से संबंधित कोई सवाल यह सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और ऐसे ही बेहतर जानकारी पाने के लिए निरंतर इस वेबसाइट को विजिट करते रहें।

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।