माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ड्रॉपकैप क्या होता है. Drop cap in ms word in hindi. ड्रॉपकैप का उपयोग क्या है. तथा ड्रॉपकैप का उपयोग कहां किया जाता है. न्यूज़ पेपर अखबार में अक्सर हम लोग देखते हैं कि पेपर में जब भी हेडिंग के बाद जो शब्द को नीचे लिखा जाता है.
उसका शुरुआत का जो शब्द होता है वह शब्द बड़ा होता है. आखिर उस शब्द को बड़ा कैसे लिखा जाता है. इस तरह का सवाल भी लोगों के मन में जरूर आता होगा.
यदि आप भी ड्रॉपकैप के बारे में जानना चाहते हैं और पेपर के जो शब्द बड़ा लिखा हुआ रहता है. उसको कैसे लिखा जाता है. इस तरह का भी आपके मन में सवाल यदि है तो उसका भी जवाब आपको इस लेख में मिलेगा.
पेपर में जो बड़ा शब्द लिखा हुआ रहता है. उसको लिखने के लिए भी Drop cap का उपयोग किया जाता है और ड्रॉपकैप के द्वारा ही जो पहला शब्द होता है उसको बड़ा अक्षर में लिखा जाता है. पहला अक्षर को बड़ा लिखने से उसका जो लुक होता है जो उसका बनावट होता है वह थोड़ा अच्छा सुंदर बेहतरीन दिखाई देता है. जिसके लिए ड्रॉपकैप का उपयोग किया जाता है. पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं
What is Drop Cap in ms word in hindi
जब कभी भी किसी भी पाराग्राफ को लिखना शुरू किया जाता है और उसके जो सबसे पहला लेटर होता है उसको बड़ा दिखाने के लिए ड्रॉपकैप का ही इस्तेमाल किया जाता है.
ड्रॉपकैप का इस्तेमाल करके जो भी पहला लेटर होता है उसको बड़ा दिखाया जा सकता है जैसे कि उदाहरण के लिए ऊपर हमने न्यूज़ पेपर अखबार का एक उदाहरण भी दिया है.

ड्रॉपकैप का मतलब होता है कि शुरुआत का जो लेटर है. उस लेटर को बड़ा यानी कि कैपिटल में दिखाने के लिए ड्रॉपकैप का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे जो पाराग्राफ का पहला अक्षर है. टेक्स्ट है वह आकर्षक दिखाई देगा बेहतर दिखाई देगा सुंदर दिखाई देगा.
जिससे उस पैराग्राफ का पूरा जो बनावट है जो उसका दिखाई देने का तरीका है वह एक बेहतरीन एवं आकर्षक रूप में दिखाई देगा.
जब भी किसी भी पाराग्राफ का पहले लेटर को ड्रॉपकैप में कन्वर्ट कर दिया जाता है. तब उस लेटर का साइज बड़ा हो जाता है और वह नीचे के लाइन को भी कवर करते हुए एक बड़ा लेटर के रूप में दिखाई देता है जिसका उदाहरण आपको नीचे दिया गया है.
Drop cap in ms word उपयोग कैसे करें
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करेंगे.
- अब जो भी टेक्स्ट है पाराग्राफ लिखना है उसको टाइप करेंगे.
- उसके बाद पाराग्राफ के पहला जो लेटर है उसको ड्रॉपकैप बनाने के लिए सेलेक्ट करेंगे.

- उसके बाद इंसर्ट टैब में जाएंगे.
- टेक्स्ट ब्लॉक में जाएंगे.
- ड्रॉपकैप पर क्लिक करेंगे.
- ड्रॉपकैप में दो ऑप्शन दिखाई देगा.
- अब जिस तरह का भी आप ड्रॉपकैप इस्तेमाल करना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे.
- जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है.

- उसके बाद आप देखेंगे कि जो पहला लेटर है वह बड़ा दिखाई देगा.
- इस तरह से ड्रॉपकैप का उपयोग कर सकते हैं.
ड्रॉपकैप को कैसे हटाए
जैसा कि ऊपर ड्रॉपकैप किस तरह से किसी भी लेटर पर सेट करते हैं उसको सीखे हैं और ड्रॉपकैप को यदि हटाना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए निम्न तरीकों को अपनाना होगा.
- सबसे पहले जिस लेटर में ड्रॉपकैप लगाया गया है उसको सेलेक्ट करेंगे.
- इंसर्ट टैब में जाएंगे.
- टेक्स्ट ब्लॉक में जाएंगे.
- ड्रॉपकैप पर क्लिक करेंगे.
- None पर क्लिक करेंगे.

इस तरह से ड्रॉपकैप को हटा सकते हैं.
इस तरह से आप ड्रॉपकैप का इस्तेमाल कर सकते हैं तो थर्ड ड्रॉपकैप को हटा करके एक सामान्य टैक्स्ट की तरह अपने लेटर को बना सकते हैं.
FAQ
बाई डिफ़ॉल्ट ड्रॉप कैंप का साइज कितना होता है
ड्रॉपकैप का साइज तीन होता है.
मैक्सिमम ड्रॉपकैप का साइज कितना होता है
ज्यादा से ज्यादा ड्रॉपकैप का साइज 10 तक हो सकता है.
कम से कम Drop cap का साइज कितना होता है
कम से कम Drop cap का साइज एकहो सकता है.
Drop cap को अलग अलग पोजिशन में कितने प्रकार से सेट कर सकते हैं
अलग अलग पोजिशन में ड्रॉपकैप को दो प्रकार से सेट कर सकते हैं.
ये भी पढे़
- कंप्यूटर क्या हैं
- डिजिटल माकेंटिंग क्या हैं
- एमएस वर्ड क्या हैं
- एमएस एक्सेल क्या हैं
- एसईओ क्या हैं
- फ्री में पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
सारांश
Drop cap का उपयोग कैसे करते हैं ड्रॉपकैप को कैसे हटाते हैं. तथा Drop cap क्या है के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. फिर भी यदि Drop cap से संबंधित किसी प्रकार का सुझाव या सवाल हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल पावरप्वाइंट टेक्नोलॉजी कंप्यूटर ऑनलाइन कमाई एवं ढेर सारा टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी को पाने के लिए निरंतर इस वेबसाइट को विजिट करते रहें.

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।