Data Entry Operator in hindi? यदि डाटा इंट्री ऑपरेटर बनकर काम करना चाहते हैं, तो उसके लिए क्या करना चाहिए। किन चीजों के बारे में जानकारी होना चाहिए? किस तरह से डाटा इंट्री ऑपरेटर का जॉब प्राप्त कर सकते हैं? इन सभी चीजों के बारे में इस लेख में विस्तार से बताया गया है।
आज के समय में सिस्टम ऑपरेटर का डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। क्योंकि हर एक छोटे-बड़े कंपनी में डाटा इंट्री के लिए लोगों की आवश्यकता है। यदि आप भी डाटा इंट्री ऑपरेटर बनकर स्टूडेन्ट पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए जो भी जरूरी जानकारी है उसके बारे में नीचे बताया गया है।
कोई भी व्यक्ति जो दसवीं पास कर चुका है या 12वीं पास कर चुका है वह आसानी से कंप्यूटर ऑपरेटर बनकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए ज्यादा पढ़ाई करने की भी जरूरत नहीं है। बस कंप्यूटर के कुछ फंडामेंटल चीजों के बारे में सीखना है। उसके बाद डाटा इंट्री का काम आसानी से कर सकते हैं।
जब आप डाटा इंट्री ऑपरेटर का काम करेंगे तो शुरुआत में कम से कम महीने में 15 से ₹20000 जरूर कमा सकते हैं। धीरे-धीरे जब आपका अनुभव बढ़ेगा तब और भी पैसा काम करके कमा सकते हैं।
Data Entry Operator in Hindi
एक डाटा इंट्री ऑपरेटर का मुख्य काम होता है कंप्यूटर में डाटा का इंट्री करना। चाहे एक छोटा ऑफिस हो या बड़ा ऑफिस हो हर जगह किसी न किसी प्रकार के डाटा को कंप्यूटर में इंटर करने के लिए लोगों को रखा जाता है। जिसके लिए आपके पास कंप्यूटर का सामान्य जानकारी होना चाहिए।
जैसे यदि कंप्यूटर फंडामेंटल के बारे में जानते हैं तो इसमें फाइल, फोल्डर, कॉपी, कट, पेस्ट, डिलीट इत्यादि को जानना जरूरी होता है। इसके अलावा काम करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट तथा इंटरनेट का जानकारी होना चाहिए।
यदि इन सभी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं, तो आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट के बारे में जानकारी आपको होना चाहिए। जिसमें ईमेल कैसे भेजते हैं तथा इंटरनेट पर किसी प्रकार के डाटा से संबंधित जानकारी होना चाहिए।
इंटरनेट पर किसी भी प्रकार की जानकारी को कैसे सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा और भी कई तरह की जो जरूरी बेसिक काम होते हैं उन सभी चीजों के बारे में आपको जानकारी होना चाहिए, जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
Domestic Data Entry Operator के लिए शिक्षा
- शिक्षा बारहवीं पास होना चाहिए
- बेस्ट कंप्यूटर कोर्स
- अग्रेजीं में कंप्यूटर टाईपिंग
- हिन्दी में कंप्यूटर टाईपिंग
- कंप्यूटर का बेसिक जानकारी
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
- माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइन्ट
- इंटरनेट
Data Entry Operator बनने के लिए कुछ प्रमुख जरूरी चीजें
1. Education For Data Entry Operator
कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आपको कम से कम 12th पास होना जरूरी है किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय मे बारहवीं पास होना अनिवार्य है.
2. Computer Course
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम छ: महीने का बेसिक कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए जैसा कि डीसीए या कंप्यूटर का अन्य फंडामेंटल बेसिक कोर्स कर सकते है.
3. Computer Typing in English
अंग्रेजी में आपको एक मिनट में कम से कम 35 वर्ड्स टाइप करना आना चाहिए. यदि कंप्यूटर टाईपिंग का स्पीड अच्छा हो तो टाईपिंग का काम आसानी से पा सकते है.
4. Computer Typing in Hindi
हिंदी मंगल रिमांगटन गैल फोंट पर आपको एक मिनट में कम से कम 25 शब्द टाइप करना आना चाहिए. हिन्दी टाईपिंग का जानकारी होना डाटा एंट्री में काम को आसान बना देता है.
5. Computer Fundamental Knowledge
कंप्यूटर का बेसिक जानकारी मतलब एक आपरेटर को कंप्यूटर को आपेरेटिग सिस्टम का जानकारी, साफ्टवेयर का जानकारी, फाईल, फोल्डर, कॉपी,पेस्ट,कट, के साथ अन्य जानकारी होना चाहिए.
6. Microsoft Word
एमएस वर्ड का बेसिक जानकारी होना चाहिए जैसे कि वर्ड क्या है वर्ड से क्या कर सकते है. वर्ड में लेटर बनाना डाकोमेन्ट तैयार करना, मेल मर्ज का जनकारी होना, Macros का जानकारी होना, पेज मार्जिन का जनकारी होना, प्रिंट का सेटअप कैसे करते हैं इसका जानकारी होना चाहिए. माइक्रोसॉफ्ट वई का पूरी जानकारी भी होना चाहिए.
7. Microsoft Excel
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का बेसिक जानकारी और सेल क्या है कॉलम क्या है रोज क्या है डाटा टेब में जितने भी ऑप्शन आता है उसका यूज़ कैसे करते हैं माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में कॉलम कितने होते हैं रोज कितने होते हैं सीट क्या होता है होम टैब में क्या क्या ऑप्शन होते हैं और सारे ऑप्शन से क्या वर्क होता है.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फार्मूला कैसे प्रयोग करते है उसके बारे में आपको जानकारी होना चाहिए इन सारी चीजों को जानना जरूरी है. एक्सेल में मुख्य रूप से डाटा इंट्री ऑपरेटर काम करना आना चाहिए.
8. Microsoft Power Point
माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट क्या है और इससे क्या होता है. माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट में प्रजेनेट्रेशन कैसे बनाते है. प्रजेनेट्रेशन बनाने के लिए किन किन टूल की आवश्यकता होता है. प्रजेनेट्रेशन में डिजाईन कैसे सेट करते है. एनीमेशन कैसे सेट करते है. ट्रानजिशन कैसे लगाते है. मतलब आपको एक प्रोफेशनल प्रेजेनेट्रेशन बनाने आना चाहिए.
9. Internet
इंटरनेट के बारे में आपको जानकारी होना चाहिए. जैसे इंटरनेट क्या हैं ब्राउजर क्या है कितने प्रकार होता है ब्राउजर का कैसे प्रयोग करते है ब्राउजर कितने प्रकार का होता है. इमेल क्या होता है मेल क्या होता है मेल कैसे भेज सकते हैं मेल में क्या होता है मेल के अन्दर इनबॉक्स क्या होता है.
मेल कैसे लिखते हैं उसमें टू का मतलब क्या होता है सीसी का मतलब क्या होता है बीसीसी का मतलब क्या होता है सब्जेक्ट में क्या लिखते हैं मेल आईडी क्या होता है उसको कैसे टाइप करते हैं तो इन सारी जानकारी का होना अनिवार्य है.
Data Entry Operator का सैलरी
ऑपरेटर का सैलरी लगभग भारत में आपको 10,000 से लेकर के 15,000 20,000 अधिकतम 30,000 शुरुआत में पा सकते हैं यदि आपको डाटा इंट्री ऑपरेटर के जीतने भी आपके बेसिक काम है.
वो करना जानते हैं तो आप एक अच्छा जॉब डाटा इंट्री का किसी भी संस्थान चाहे वो प्राइवेट हो या गवर्नमेंट हो पा सकते हैं और आप एक सामान्य जीवन जी सकते हैं.
नोट:- डाटा इंट्री का डिमांड हर छोटे बडें कार्यालय में हैं इसलिए डाटा इंट्री के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं.
- डाटा इंट्री कैसे करते हैं,
- Find And Remove Duplicates Data in Excel
- Privacy Policy
- गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ट्रिक 1 दिन में लें
सारांश
एक डाटा इंट्री ऑपरेटर का मुख्य काम होता है डाटा को इंटर करना। डाटा तैयार करना, माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट में प्रेजेंटेशन तैयार करना। सैलेरी शीट बनाना, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार्ट इत्यादि तैयार करना, कैलकुलेशन करना, इत्यादि एक डाटा इंट्री ऑपरेटर का जरूरी नियमित काम होता है।
जिसमें ईमेल इंटरनेट इत्यादि का भी उपयोग नियमित रूप से करना पड़ता है। जिसके बारे में ऊपर बताया गया है कि इस के बारे में भी क्या क्या जानकारी होना चाहिए।
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।