डाटा इंट्री कैसे करते हैं. Data entry kaise karte hain? यदि आप डाटा इंट्री कैसे करते हैं के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं.
वर्तमान समय में हर तरह का काम ऑनलाइन ज्यादातर किए जा रहे हैं. इसलिए यदि आप डाटा इंट्री का काम जानते हैं या फिर आप डाटा इंट्री सीख करके डाटा इंट्री का काम कर सकते हैं.
डाटा इंट्री का काम लोग अपने घर से भी अपने लैपटॉप या मोबाइल फोन से भी कर सकते हैं. क्योंकि डाटा इंट्री में आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं.
डाटा इंट्री कैसे करते हैं
डाटा इंट्री का मतलब किसी भी डाटा को कंप्यूटर में भरना या इंटर करने को डाटा इंट्री कहते हैं. डाटा इंट्री करने के लिए किसी भी कंपनी का डाटा या प्रोजेक्ट पर काम करना होता हैं
उसको कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल या जो भी उनका अपना यदि सॉफ्टवेयर हैं उस सॉफ्टवेयर में जो दिए हुए डाटा हैं उसको भरना होता हैं. इसी काम को डाटा इंट्री करना कहते हैं आईये एक उदाहरण से समझते हैं.
मान लीजिए कि आप एक मेडिकल शॉप पर काम करते हैं. वहां पर जितनी भी दवाएं बिकती हैं. उन सभी का नाम के साथ प्राइस कंप्यूटर में डालना होता हैं. उसके लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का उपयोग किया जाता हैं.
जिसमें जो भी दवा बिका हैं उसका नाम उसका प्राइस या फिर जो व्यक्ति उस दवा को खरीदे उनका नाम और उनका एड्रेस पता को भरना होता हैं. इसी तरह से अलग-अलग विभाग में अलग-अलग काम के लिए जो भी डाटा होता हैं उसको कंप्यूटर में डालना होता हैं. जिसके लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल या माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या गूगल डॉक का इस्तेमाल किया जाता हैं.

डाटा इंट्री क्या होता हैं
Data इंट्री का मतलब किसी भी प्रकार के जो डाटा हैं उसको कंप्यूटर में डालना उसका रिकॉर्ड तैयार करना उसका डाटा तैयार करना की प्रक्रिया को डाटा इंट्री कहते हैं. डाटा इंट्री का काम करने के लिए आपको कंप्यूटर का बेसिक जानकारी होना चाहिए. डाटा इंट्री के काम करने के लिए कम से कम शिक्षा 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए.
यदि आप डाटा इंट्री का काम सीखना या करना चाहते हैं तो आपके हो थोड़ा बहुत अंग्रेजी का जानकारी अवश्य होना चाहिए. तभी आप डाटा इंट्री का काम आसानी से कर पाएंगे. डाटा इंट्री का काम 1 छात्र या हाउसवाइफ के अलावा जिनके पास कंप्यूटर के थोड़ा बहुत भी जानकारी हैं. वैसे लोग डाटा इंट्री का काम आसानी से कर सकते हैं.
डाटा इंट्री के प्रकार
डाटा इंट्री कैसे करते हैं डाटा इंट्री के प्रकार के बारे में जहां तक बात की जाए तो डाटा इंट्री के प्रकार अनंत हो सकता हैं. क्योंकि अलग-अलग कंपनी अलग-अलग ऑर्गेनाइजेशन का काम करने के तौर-तरीके थोड़ा बहुत अलग होता हैं.
डिपार्टमेंट विभाग जिस तरह का भी होगा उसका डाटा इंट्री का काम अलग अलग का हो सकता हैं. लेकिन डाटा अलग हो सकता हैं काम करने का जो तरीका हैं वह लगभग एक ही तरीका का होगा. अलग-अलग तरह के डाटा को इंट्री करने के लिए थोड़ा बहुत फॉर्मेट में बदलाव हो सकता हैं. आइए नीचे डाटा इंट्री के कुछ अलग-अलग तरह के प्रकार को जानते हैं.
- Letter writing
- Create documents
- Online form filling
- Microsoft Excel sheet creation
- Audio to text conversion
- Email management
- Regular updating database
- Payroll generation in Excel
- Content writing
- Online data entry software
- Online survey
- Copy and paste
- Captcha entry
- Other types of data entry.
डाटा इंट्री में सैलरी कितना मिलता हैं
डाटा इंट्री कैसे करते हैं डाटा इंट्री के जॉब में सैलरी आपके काम पर निर्भर करता हैं. आप डाटा इंट्री का किस तरह का काम करते हैं यदि आप डाटा इंट्री के कामों में एक्सपर्ट हैं तो आपको अच्छा सैलरी मिलेगा.
यदि आप डाटा इंट्री का काम स्टार्ट किए हैं तो आपको सैलरी 10,000 से लेकर के 15000 तक मिल सकता हैं. लेकिन यदि आप डाटा इंट्री का काम बहुत दिनों से कर रहे हैं आपको अनुभव हैं तो आप सैलरी ज्यादा से ज्यादा तक प्राप्त कर सकते हैं.
डाटा इंट्री करने के लिए कुछ टिप्स
- कंप्यूटर का बेसिक जानकारी प्राप्त करना
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में अच्छा जानकारी प्राप्त करना
- एक्सेल में जानकारी प्राप्त करना
- माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट में जानकारी प्राप्त करना
- इंटरनेट की अच्छी जानकारी रखना
- ईमेल कैसे भेजते हैं उसके बारे में जानकारी करना
- हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड को कम से कम 25 से लेकर के 30 वर्ड पर मिनट करना
- टाइपिंग का नियमित अभ्यास करना
- अंग्रेजी भाषा का बेसिक जानकारी रखना.
डाटा इंट्री करने के लिए कोर्स
डाटा इंट्री कैसे करते हैं डाटा इंट्री का काम करने के लिए वैसे कोई विशेष कोर्स करने की आवश्यकता नहीं हैं. फिर भी यदि आप 10वीं या 12वीं पास हैं और आप कंप्यूटर के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं रखते हैं तो आप कंप्यूटर का बेसिक कोर्स कर सकते हैं. उसके लिए कोई भी निजी या सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 6 महीने 1 साल का कंप्यूटर का बेसिक कोर्स कर सकते हैं.
डाटा इंट्री के काम करने के लिए भी आप अपने शिक्षा को भी आगे बढ़ाते रहें. क्योंकि आपके पास जीतना अच्छा शिक्षा होगा उतना ही आप डाटा इंट्री ऑपरेटर के काम करते हुए आगे बढ़ पाएंगे. इसलिए आप अपने शिक्षा को ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन तक प्राप्त करते हैं तो आपको किसी भी कंपनी में अच्छा सैलरी भी मिलेगा और आपका ग्रोथ भी होगा.
मोबाइल से डाटा इंट्री कैसे करें
मोबाइल से डाटा इंट्री करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए. जिसमें इंटरनेट का कनेक्शन भी हो वैसे स्मार्टफोन के साथ आप अपने मोबाइल से डाटा इंट्री का काम कर सकते हैं. मोबाइल से डाटा इंट्री काम करने के लिए आपको क्या करना होगा.
- अपने मोबाइल में डब्ल्यू पी एस ऐप को इंस्टॉल करें
- गूगल डॉक्स का उपयोग करें
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
- जीमेल
मोबाइल से डाटा इंट्री काम करने के लिए ऊपर जो हमने आपको ऐप बताया हैं. इन ऐप की सहायता से आप अपने स्मार्टफोन से आसानी से डाटा इंट्री का काम कर सकता हैं.
डाटा इंट्री के लिए टाइपिंग स्पीड
यदि आप एक सफल डाटा इंट्री ऑपरेटर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने दोनों हाथ के दसों उंगलियों का उपयोग टाइपिंग के लिए करना होगा. तभी आप अच्छा टाइपिंग कर पाएंगे और आपका टाइपिंग स्पीड भी अच्छा होगा.
इसलिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अपने दोनों हाथों का उपयोग करके कंप्यूटर टाइपिंग का अभ्यास करते रहें. आपको दोनों हाथों से टाइपिंग करना बिना देखे हुए नहीं आता हैं तो आप यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीख सकते हैं.

डाटा इंट्री के लिए कंप्यूटर ज्ञान
डाटा इंट्री ऑपरेटर का काम किसी आफिस या कायालर्य में करने के लिए आपको कंप्यूटर में इन चीजों का जानकारी होना चाहिए.
- File
- Folder
- Copy
- Paste
- Delete
- Keyboard
- Microsoft word
- Microsoft Excel
- PowerPoint
- Windows operating system
- Internet handling
- Computer typing
डाटा इंट्री जॉब सर्च कैसे करें
डाटा इंट्री के काम में ऑनलाइन करने के लिए उससे पैसा कमाने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन डाटा इंट्री जॉब गूगल में सर्च कर सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए इस वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.
इन वेबसाइट पर समय-समय से डाटा इंट्री का काम ऑनलाइन करने के लिए सूचना दिया जाता हैं. वहां से आप ऑनलाइन डाटा इंट्री का काम पा सकते हैं.
- Freelancer.com
- Fiverr.com
- Google.com
- upwork.com
Some best online data entry jobs for a student
- Copy paste
- Captcha entry
- Typing
- Payroll data entry
- Voice to text
Copy paste ऑनलाइन डाटा इंट्री का काम कॉपी पेस्ट करने के लिए भी मिलता हैं. जिसको एक जगह से दूसरे डाटा में आपको कॉपी करके उस डाटा को पेस्ट करना होता हैं. इसमें कुछ डाटा में थोड़ा बहुत परिवर्तन करना होता हैं और उसको फिर से एक दूसरे Excel या word में डाटा तैयार करना होता हैं.
डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए नौकरी कैसे सर्च करें
डाटा इंट्री ऑपरेटर का नौकरी पाने के लिए खोजने के लिए मुख्य रूप से दो तरीका हैं
- ऑनलाइन
- ऑफलाइन
ऑनलाइन
डाटा इंट्री ऑपरेटर का जॉब पाने के लिए आप ऑनलाइन कुछ मूख्य वेबसाइट हैं जिस पर जा करके आप अपना प्रोफाइल बनाएंगे. उसके बाद आपके मोबाइल के मेल आईडी पर कंपनी के तरफ से आपको डाटा इंट्री जॉब के बारे में बताया जाएगा.
जिसके माध्यम से आप डाटा इंट्री ऑपरेटर का नौकरी पा सकते हैं. उसके लिए जरूरी कुछ मुख्य वेबसाइट का नाम नीचे दिया हुआ हैं.
- naukricom
- Monster com
- timesjobs.com
- shine.com
- linkedin.com
ऑफलाइन
डाटा इंट्री ऑपरेटर का ऑफलाइन जॉब पाने के लिए आपको छोटे से लेकर बड़े बड़े ऑर्गनाइजेशन में स्वयं जाना पड़ेगा. ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी में जाने के बाद आपको वहां पर जो भी लोग हैं उनसे आपको जॉब के बारे में जानकारी लेना होता हैं या फिर एचआर डिपार्टमेंट में आप जाकर के डाटा इंट्री ऑपरेटर के जॉब वैकेंसी के बारे में पता कर सकते हैं और जॉब पा सकते हैं.
- बिजनेस कैसे करें, इसके लिए प्लानिंग कैसे करें
- कॉमर्स क्या हैं, Commerce स्ट्रीम क्या होता हैं
- (TPM) टीपीएम क्या है, इसका फुल फॉर्म क्या होता हैं
- 9+ बेस्ट तरीके फोटोग्राफर कैसे बनें
सारांश
Data entry kaise karte hain के बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं।

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।
बेहतर जानकारी।