कंप्यूटर के शॉर्टकट की, 23+ शॉर्टकट की, Computer Shortcut Keys

आज के दौर में हर कोई कंप्यूटर को सीखना चाहता है या हर कोई कंप्यूटर को बहुत ही आसानी से उपयोग करना चाहता है Computer shortcut keys in hindi कंप्यूटर से किसी भी काम को आसानी से और बहुत ही कम समय में करना चाहता है.

तो इस लेख में हम लोग कंप्यूटर के शॉर्टकट की जो होते हैं उसको किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए और कंप्यूटर के शॉर्टकट Computer shortcut keys कौन-कौन से हैं.

Computer shortcut keys in hindi

कंप्यूटर के जो प्रमुख शॉर्टकट की होते हैं जो कि जनरल ही सभी Computer में उपयोग किए जाते हैं और उसका उपयोग लगभग सभी तरह के कामों में एक जैसा किया जाता है जैसे कि हम लोग Computer के कुछ बेसिक शॉर्टकट की को नीचे देखने वाले हैं.

  • Alt + f कंप्यूटर में जब किसी प्रोग्राम के जो फाइल के अंदर ऑप्शन होते हैं उसको एक्सेस करने के लिए इस शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं
  • Alt +E इस शॉर्टकट की का उपयोग किसी भी करंट प्रोग्राम में एडिट ऑप्शन में जो ऑप्शन होते हैं उसका उपयोग करने के लिए इस शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं.
Computer shortcut keys in hindi

Computer shortcut keys

  • शॉर्टकट Control + A इस शॉर्टकट की का उपयोग हम लोग सारे शब्दों को हाईलाइट करने के लिए उसको सेलेक्ट करने के लिए करते हैं.
  • Control + c इस शॉर्टकट की से किसी भी टेक्स्ट को हम लोग कॉपी करते हैं.
  • Control +X इस शॉर्टकट की से एक जगह के शब्दों को हटा करके कहीं दूसरी जगह जब रखना होता है तो कंट्रोल प्लस एक्स का उपयोग करते हैं यानी कट करने के लिए करते हैं.
  • शॉर्टकट Control + V इस शॉर्टकट की की सहायता से जो कट किए गए शब्द होते हैं या जो कॉपी किए गए शब्द होते हैं उसको दूसरे जगह रखने के लिए या पेस्ट करने के लिए शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं.
  • Control + b इस शॉर्टकट की का उपयोग जब किसी शब्द को गाढ़ा यानी बोल्ड करना होता है तो उसके लिए शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं.
  • Control + d इस शॉर्टकट की का उपयोग जब किसी प्रोग्राम में नीचे कुछ फील करना हो भरना हो तो उसके लिए इस ऑप्शन का उपयोग करते हैं.
  • शॉर्टकट Control +F इस शॉर्टकट की का उपयोग कंप्यूटर में किसी शब्द फाइल फोल्डर को सर्च करने के लिए खोजने के लिए इस शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं.
  • Control + I जब किसी लिखे हुए शब्द या टेक्स्ट को italic स्टाइल में लिखना होता है तो उसके लिए शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं.
  • Control + n इस शॉर्टकट की से जब किसी workbook में हम लोग नया फाइल को ओपन करना होता है तो उसके लिए इस शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं.
  • Control + o इस शॉर्टकट की की सहायता से जब किसी फाइल को ओपन करना होता है तो इस शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं.
  • शॉर्टकट Control + p इस शॉर्टकट की की सहायता से किसी फाइल को प्रिंट करना होता है तो इस शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं.
  • Control + r इस शॉर्टकट की से जब किसी एक्सेल वर्क बुक में एक सेल से दूसरे दाएं तरफ वाले सेल में कुछ लिखना होता है तो इस शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं.
  • Control + s जब किसी फाइल को सेव करना होता है तो उसके लिए हम लोग इस शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं.
  • Control + u जब किसी शब्द के नीचे जो लाइन होता है उस लाईन को अंडरलाइन करने के लिए इस शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं.
  • शॉर्टकट Control + w इस शॉर्टकट की का उपयोग किसी विंडो को जब बंद करना होता है क्लोज करना होता है तो उसके लिए शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं.
  • Control + z इस शॉर्टकट की का उपयोग जब किसी शब्द या किसी भी कंप्यूटर के फाइल फोल्डर को डिलीट करने के बाद यदि फिर से उसको रिकवर करना चाहते हैं तो उसके लिए हम लोग कंट्रोल प्लस जेड ऑप्शन का उपयोग करते हैं.
  • Control + y इस शॉर्टकट की का उपयोग जो मिटाए गए शब्द फोल्डर फाइल होते हैं उसको यदि फिर से कंट्रोल प्लस जेड से वापस ला दिया जाता है और फिर से उसको मिटाना होता है तो हम लोग कंट्रोल प्लस वाई की सहायता से उसको फिर से रीडू कर सकते हैं

Some important shortcut keys of Microsoft word

  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में नया पैराग्राफ को शुरू करने के लिए हम लोग Enter key का उपयोग करते हैं.
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में स्पेलिंग चेक करने के लिए f7 shortcut key का उपयोग करता हैं.
  • Microsoft वर्ड में अल्फाबेटिकल शब्द का Case चेंज करने के लिए shift + F3 शॉर्टकट की का उपयोग करते हैं.
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फॉन्‍ट टेक्सटाइल को बदलने के लिए control + shift + f shortcut key का उपयोग करते हैं.
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फॉन्‍ट साइज को बदलने के लिए control + shift + p shortcut key का उपयोग करते हैं.

सारांश 

यहां पर हमने Computer shortcut keys in hindi  के जो प्रमुख शॉर्टकट की है उसके बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और कुछ एक्सेल से संबंधित शॉर्टकट की मुख्य रूप से उपयोग किए जाते हैं

Computer के शॉर्टकट की के बारे में जानकारी आप लोगों को कैसा लगा कृपया कमेंट करके अपना राय जरूर दें.

2 thoughts on “कंप्यूटर के शॉर्टकट की, 23+ शॉर्टकट की, Computer Shortcut Keys”

    • Contact on email – gyanitechraviji[@]gmail.com
      You can also visit Computer & technology category to learn everything about computers in hindi.

      Reply

Leave a Comment