Computer से पेन ड्राइव में कॉपी कैसे करें

Computer se pendrive me copy kaise kare? यदि आप कंप्यूटर में पहली बार पेन ड्राइव का उपयोग कर रहे हैं तो आपके साथ ऐसा समस्या हो सकता है। लेकिन इसके लिए आपको जरा भी सोचने की जरूरत नहीं है। 

इस काम को आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं बस आपको नीचे तक पढ़ना है। जिसके बाद आप आसानी से कंप्यूटर के जो भी डाटा, फाइल्स, फोल्डर, वीडियो, इमेज इत्यादि को अपने पेनड्राइव में डालना चाहते हैं तो आसानी से अपने पेन ड्राइव में आप ट्रांसफर कर सकते हैं।

पेनड्राइव एक स्टोरेज डिवाइस होता है जिसमें डाटा को स्‍टोर किया जाता है। यदि आप भी किसी भी तरह के डाटा को अपने पेनड्राइव में स्टोर करना चाहते हैं तो आसानी से आप कंप्यूटर से अपने डाटा को पेन ड्राइव में कर सकते हैं।

कंप्यूटर के किसी भी प्रकार के डाटा को आप पेन ड्राइव में रख सकते हैं। चाहे वो टेक्स्ट फाइल हो, वीडियो फाइल हो, इमेज फाइल हो, ऑडियो फाइल हो, सॉफ्टवेयर फाइल हो, एक्सल फाइल हो, वर्ड फाइल हो, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन फाइल हो या अन्य किसी भी प्रकार के फाइल को आप अपने पेनड्राइव में स्टोर कर सकते हैं.

कंप्यूटर से डाटा को पेन ड्राइव में कॉपी कैसे करें

कंप्यूटर से डाटा को पेन ड्राइव में कॉपी करना बहुत ही आसान है। उसके लिए नीचे बचाए गए कुछ स्टेप्स आपको फॉलो करना है। जिसके बाद आसानी से आप अपने डाटा को अपने पेन ड्राइव में ट्रांसफर कर सकते हैं।

computer se pendrive me copy kaise kare

Steps Follow

1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर को चालू करना है

2. जब आपका कंप्यूटर चालू हो जाएगा उसके बाद आपको पेनड्राइव को अपने कंप्यूटर में लगाना हैं।

जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है उसी प्रकार आप अपने पेनड्राइव को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कनेक्ट करना है।

pen drive

3. जब आप पेनड्राइव को अपने कंप्यूटर में लगा देंगे। उसके बाद आपका पेन ड्राइव My Computer को ओपन करने के बाद दिखाई देने लगेगा।

4. जब माई कंप्यूटर में जाकर के आप Pen ड्राइव के अंदर जाएंगे तो वहां पर आपके पेनड्राइव के जो भी फोल्डर का नाम होगा उस नाम से एक फोल्डर दिखाई देगा।

6. अब आपका पेनड्राइव कंप्यूटर में कनेक्ट हो चुका है और आपका पेनड्राइव का फोल्डर भी दिखाई दे रहा है।

7. अब आपको कंप्यूटर में जो भी डाटा उपलब्ध है उस डाटा को कॉपी करना है

8. उसके बाद पेन ड्राइव के फोल्डर में आकर के उसको पेस्ट कर देना है।

इस तरह से जब अलग-अलग जो भी जरूरी डाटा जिसको आप पेन ड्राइव में रखना चाहते हैं उसको एक-एक करके कॉपी कर सकते हैं। उसको अपने पेनड्राइव के फोल्डर में पेस्ट कर सकते हैं।

कुछ ही देर में डाटा कॉपी हो करके आपके पेन ड्राइव में चला जाता है। सारे डाटा कॉपी करके जब पेनड्राइव में डाल देते हैं उसके बाद आप पेन ड्राइव को ओपन करके देख सकते हैं कि कौन-कौन से डाटा पेन ड्राइव में स्टोर हो चुका है।

उसके बाद आप अपना पेनड्राइव कंप्यूटर से निकाल सकते हैं और जहां भी जरूरत हो पेन ड्राइव को ले जाकर के अलग-अलग कंप्यूटर में आप उसका उपयोग कर सकते हैं।

जैसा कि हमने ऊपर प्रोसेस बताया है इसी प्रोसेस को अपना करके आप डेक्सटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप कंप्यूटर या अन्य किसी भी प्रकार के कंप्यूटर में पेन ड्राइव लगाकर के और कंप्यूटर में रखे हुए डाटा को कॉपी करके आप अपने पेन ड्राइव में रख सकते हैं।

सारांश

कंप्यूटर से पेन ड्राइव में कॉपी कैसे करें के बारे में इस लेख में हमने जानकारी दिया है। जिसमें किसी भी कंप्यूटर से डाटा कॉपी करने के तरीका एवं उसको पेनड्राइव में रखने के तरीकों के बारे में बताया गया है। फिर भी यदि कोई इससे संबंधित किसी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। 

कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, मेक मनी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए निरंतर इस वेबसाइट को Visit करते रहें हैं। इस वेबसाइट पर हम एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल के भी कई बेहतरीन जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। यहॉं निरंतर नया पोस्‍ट भी पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment