Computer organization in hindi क्या हैंं? कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन कंप्यूटर की संरचना और उसका बनावट के बारे में इस पोस्ट में जानकारी दी गई हैं.
उसके कार्य प्रणाली में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ.
कंप्यूटर आर्किटेक्चर को हिंदी में कंप्यूटर की संरचना कहते हैं. कंप्यूटर का संरचना किस प्रकार का है और उसको किस तरह से कंप्यूटर के सिस्टम के लिए उपयोग किया जाता है.
कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन क्या हैं
कंप्यूटर ऑल डिटेक्टर इन हिंदी का मतलब होता है उसके संरचना और उसका बनावट किस तरह का है जिसमें सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट इनपुट यूनिट मेमोरी और आउटपुट यूनिट का जो काम होता है वह किस तरह से काम करता है.
और कंप्यूटर के पीढ़ियों के बदलने के बाद भी सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट इनपुट यूनिट आउटपुट यूनिट और मेमोरी का जो कार्य प्रणाली है वह पहले के जैसा ही काम करते रहता है इसमें इसके कार्यप्रणाली का कोई बदलाव नहीं हुआ है.
- कंप्यूटर के फंडामेंटल्स क्या है
- कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था
- Terms & Conditions
- मॉनिटर क्या हैं
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट्स
कंप्यूटर आर्किटेक्चर में मुख्य रूप से सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का कार्य होता है. जिसके माध्यम से ही किसी भी प्रकार के कंप्यूटर संबंधी कामों को किया जाता है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट्स कंप्यूटर का ब्रेन यानी कि दिमाग होता है और इससे ही कंप्यूटर के कार्य का क्रियान्वयन किया जाता है.
इनपुट्स
कंप्यूटर की संरचना में हम लोग सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के बारे में ऊपर में जानकारी पाए हैं. उसके बाद जो ऑप्शन होता है वह इनपुट का काम होता है और इनपुट कंप्यूटर के वह हार्डवेयर का भाग होता है. जिसके माध्यम से कंप्यूटर में किसी प्रकार के डाटा को इंटर करते हैं उसके बाद सॉफ्टवेयर के जो कमांड होते हैं.
वह जिस तरह का काम होता है उसके लिए और निर्देशित करते हैं और फिर कंप्यूटर की सीपीयू के माध्यम से प्रोसेस होता है. कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के इनपुट देने के लिए कीबोर्ड या माउस इत्यादि डिवाइस का उपयोग किया जाता है और यह एक इनपुट डिवाइस के रूप में काम करता है.
मेमोरी क्या काम होता है कंप्यूटर का डाटा को स्टोर करना और उसको प्रोसेस करना कंप्यूटर मेमोरी के 2 भाग होते हैं. एक भाग को रैम कहा जाता है और दूसरे को हार्ड डिस्क कहते हैं.
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में मेमोरी का काम बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं. कंप्यूटर में जब किसी काम को प्रोसेस करना होता है तो उसके लिए जो रीड ओनली मेमोरी द्वारा उस डाटा को प्रोसेस किया जाता है.
कंप्यूटर में डाटा को रखने के लिए यानी स्टोर करने के लिए हार्ड डिक्स का उपयोग किया जाता है. और किसी भी प्रकार के डाटा को हार्ड डिक्स में स्टोर करके रखा जाता है. इसी दोनों भागो को मिला करके एक मेमोरी का कार्य प्राणाली और संरचना होता है.
आउटपुट
कंप्यूटर में जब किसी प्रकार के डाटा या किसी प्रकार के कार्यों के लिए कंप्यूटर में कोई इनपुट दिया जाता है. तब कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में मेमोरी यानी कि रीड ओनली मेमोरी के द्वारा कार्य को प्रोसेस किया जाता है. और उसके बाद कंप्यूटर उस डाटा को प्रोसेस करके आउटपुट प्रदान करता है.
कंप्यूटर में जो आउटपुट हम लोग देख पाते हैं. उस डिवाइस को मॉनिटर के नाम से जानते हैं मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है जो कि कंप्यूटर के डाटा का आउटपुट को प्रस्तुत करता है.
- आउटपुट डिवाइस क्या हैंं
- कंप्यूटर मेमोरी क्या हैंं
- सीपीयू क्या हैं
- कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं
निष्कर्ष
कंप्यूटर का संरचना किस प्रकार का होता है. और इसमें किन चीजों के बारे में जानकारी जानना होता है जिसमें हम लोग सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट इनपुट मेमोरी आउटपुट के बारे में जानकारी प्राप्त किया है और इन शब्दों को मिलाकर के कंप्यूटर आर्किटेक्चर का परिभाषा परिभाषित होता है.
कंप्यूटर संरचना के बारे में यह जानकारी आप लोगों को कैसा लगा कृपया कमेंट करके अपना राय जरूर दें. और किसी प्रकार के सवाल आपके मन में आ रहा हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी करें.
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।