जब भी कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना होता हैं. उस समय बहुत ही समस्या होता हैं क्योंकि कंप्यूटर में हिंदी में टाइप करना थोड़ा मुश्किल काम हैं. Computer me hindi typing kaise kare लेकिन यदि आप कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं सर्च करते हुए इस पोस्ट पर आए हो तो यहां पर आपको कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के बारे में पूरी जानकारी नीचे विस्तार से मिलने वाला हैं.
कंप्यूटर में जब माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करने के बाद हिंदी टाइप करना होता हैं. उस समय बहुत समस्या होता हैं कि कैसे हिंदी में लिखें अंग्रेजी में तो लिखना बहुत ही आसान हैं. क्योंकि कीबोर्ड पर सारे अल्फाबेटिकल वर्ड्स आसानी से दिख जाते हैं.
जिसको देखकर के अंग्रेजी में टाइप आसानी से कर लिया जाता हैं. लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत तब होता हैं जब किसी भी चीज को हिंदी में लिखना होता हैं. इस पोस्ट में कंप्यूटर में हिंदी में टाइपिंग कैसे करते हैं हिंदी कैसे लिखते हैं नीचे जानते हैं. डीसीए कंप्यूटर कोर्स क्या है
Computer me hindi typing kaise kare
कंप्यूटर में हिंदी में टाइपिंग करने के लिए कुछ स्पेशल टूर की आवश्यकता होती हैं. जिसके माध्यम से आसानी से माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर या Photoshop अन्य किसी भी सॉफ्टवेयर में हिंदी का टाइपिंग किया जा सकता हैं.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अंदर यदि आप हिंदी में टाइपिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए kurti dev font का इस्तेमाल कर सकते हैं आईए नीचे उसके बारे में जानते हैं.

Kurti Dev Font
कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या MS excel किसी भी सॉफ्टवेयर में आसानी से टाइपिंग करने के लिए कुर्ती देव फोंट का इस्तेमाल किया जा सकता हैं. आइए नीचे उसको किस तरह से हम लोग डाउनलोड करके इंस्टॉल करेंगे और उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं जानते हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने (13+ तरीके ) , योग्यता, कोर्स व कार्य
- गूगल को ओपन करेंगे
- गूगल में लिखेंगे कुर्ती देव फोंट डाउनलोड
- या फिर इस लिंक पर क्लिक करेंगे
- Download par click kararenge
- डाउनलोड करने के बाद
- उस को इंस्टॉल करेंगे
- इंस्टॉल करने के लिए कुर्तीदेव फोल्डर पर क्लिक करेंगे
- इंस्टॉल पर क्लिक करेंगे
- कुछ देर के बाद कुर्ती देव फोंट कंप्यूटर में पूरी तरह से इंस्टॉल हो जाएगा.
Kurti Dev का उपयोग एमएस वर्ड में कैसे करें
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करेंगे.
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के font-face में Kurti Dev लिखकर सर्च करेंगे तो वहां पर कुर्ती देव का Font आ जाएगा उसको सेलेक्ट कर लेंगे.
- उसके बाद एमएस वर्ड में आप हिंदी लिख पाएंगे.

मंगल फोंट Indic Input 3 से कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें
कंप्यूटर में Indic input 3 को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले मंगल फोंट को डाउनलोड करना होगा.
उसके लिए आप अपने कंप्यूटर का अपने हिसाब से 32bit 64bit का सॉफ्टवेयर अपने अनुसार डाउनलोड करेंगे उसके लिए गूगल को ओपन करना होगा.
- उसके बाद Indic input 3 लिखकर सर्च करेंगे.
- उसके बाद नीचे ऑप्शन जो आएगा उस पर क्लिक करके और इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करेंगे
- या फिर इस लिंक पर क्लिक करेंगे.
- Download par click karange
- गूगल हिंदी इंडिक इनपुट टूल को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करेंगे.
- उसके बाद Keyboard लेआउट को चुन करके आप हिन्दी में टाईप कर सकते हैं.
गूगल इनपुट टूल से कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें
Google के द्वारा तैयार किया गया एक सॉफ्टवेयर हैं. जिसका नाम गूगल इनपुट टूल हैं.
जिसके माध्यम से computer में बहुत ही आसानी से हिंदी में कुछ भी लिखा जा सकता हैं. गूगल इनपुट टूल का इस्तेमाल कैसे करते हैं आइए नीचे पूरी प्रोसेस को जानते हैं.
- गूगल को ओपन करेंगे
- गूगल इनपुट टूल डाउनलोड सर्च करेंगे
- नीचे जो दूसरा ऑप्शन आएगा गूगल इनपुट टूल डाउनलोड उस पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद एक गूगल इनपुट टूल का एक्सटेंशन आएगा उसको अपने क्रोम ब्राउजर में ऐड करेंगे
गूगल इनपुट टूल्स को क्रोम ब्राउज़र में ऐड करने के बाद आप गूगल क्रोम में कहीं भी कुछ भी लिखना चाहते हैं तो आप हिंदी में लिख पाएंगे.
सारांश
Computer me hindi typing kaise kare कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं के बारे में यहां पर हमने 3 महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया हैं. जिसके माध्यम से आप कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
हिंदी टाइपिंग से जुड़े यदि आपके मन में किसी प्रकार का सवाल हैं तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें और कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं के बारे में दी गई जानकारी आपको कैसा लगा कृपया कमेंट करके जरूर बताएं और इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी जरूर करें. कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने,आठ 8 बेहतरीन तरीकें

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।