Computer Ka Full Form? आज के तकनीकी दुनिया में कंप्यूटर से लगभग सभी लोग परिचित हैं क्योंकि कंप्यूटर के बिना आज किसी भी काम को करना लोगों को पसंद नहीं हैं इस इंटरनेट टेक्नोलॉजी की दुनिया में कंप्यूटर के द्वारा काम करने से समय का बचत एवं काम को सही तरीकों से किया जा रहा हैं.
जिस कंप्यूटर से हम लोग आज हर तरह के कामों को करते हैं उसका फुल फॉर्म अंग्रेजी और हिंदी में क्या होता हैं इसके बारे में इस लेख में आज नीचे पूरी विस्तार से जानकारी को प्राप्त करेंगे. कंप्यूटर एक ऐसा मशीन हैं एक ऐसा टेक्नोलॉजी हैं जिससे किसी भी तरह के कामों को आसानी से किया जा सकता हैं.
आज के समय में तो कंप्यूटर हर घर में लगभग उपयोग किया जा रहा हैं क्योंकि इस आधुनिक युग में Computer के बिना पढ़ाई करना या अन्य किसी भी तरह का काम करना थोड़ा मुश्किल सा लगता हैं इसी कड़ी में कंप्यूटर क्या हैं इसके बारे में तो थोड़ा बहुत जानकारी सभी लोगों को होता हैं
Computer Ka Full Form
पहले आइए कंप्यूटर क्या हैं के बारे में थोड़ा बेसिक जानकारी प्राप्त करते हैं कंप्यूटर एक ऐसा मशीन हैं एक ऐसा टेक्नोलॉजी हैं टेक्निक्स हैं जिसके द्वारा सटीक तेज गति से किसी भी प्रकार के कैलकुलेशन किया जा सकता हैं सॉफ्टवेयर तैयार किया जा सकता हैं वेबसाइट बनाया जा सकता हैं डाटा इंट्री प्रोग्रामिंग रिसर्च सुरक्षा के लिए शिक्षा के लिए व्यापार के लिए हर तरह के कामों के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जा सकता हैं.
क्योंकि कंप्यूटर एक ऐसा मशीन हैं जो कि किसी भी कामों को कम समय में पूरा करता हैं.वैसे Computer क्या हैं आसान शब्दों में बताया जाए तो कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं मशीन हैं जोकि किसी भी तरह के कैलकुलेशन या टेक्निकल कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं.

कंप्यूटर एक मशीन हैं जिसको compute शब्द से बना हैं compute का मतलब होता हैं गणना करना. कंप्यूटर का हिन्दी संगणक होता हैं कंप्यूटर का आविष्कार कैलकुलेशन के कार्यपद्धती के अनुसार हुआ था.
और धीरे-धीरे इसको लॉजिकल प्रोग्रामिंग के लिए भी उपयोग करने के लिए इसको परिवर्तित किया गया है. Computer से बहुत ही आसानी से इंटरनेट ब्राउजिंग, ईमेल भेजना, गाना सुनना, ऑडियो वीडियो को प्ले करना, गेम खेलना, डेटाबेस तैयार करना, लेटर तैयार करना आदि कामों के लिए उपयोग किया जाता है. नया लैपटॉप खरीदने से पहले इसे पढ़े
Computer ka full form kya hai
- सी- आम तौर पर
- ओ- संचालित
- एम- मशीन
- पी- विशेष रूप से
- यू- प्रयुक्त
- टी- तकनीकी
- ई- शैक्षणिक
- आर- अनुसंधान.
कंप्यूटर के मशीन है जिसका उपयोग आमतौर पर तकनीकी अनुसंधान के लिए किया जाता हैं. Computer का संचालन मानव के डाटा इनपुट के अनुसार होता हैं.
Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical Educational Research
- C – Commonly
- O – Operated
- M – Machine
- P – Particularly
- U – Used
- T – Technical
- E – Educational
- R – Research.
कंप्यूटर के कुछ अन्य फुल फॉर्म
- Common operating machine particularly used for or training and education reports
- Common oriented machine partly used for technical education and research
- Commonly oriented machine part cal used for technical engineering research.
कंप्यूटर का पुराना नाम क्या हैं
जब कंप्यूटर बहुत ज्यादा लोगों में लोकप्रिय नहीं था जब कंप्यूटर का शुरुआत हुआ था उन दिनों में बहुत कम लोग ही कंप्यूटर का नाम जानते थे लेकिन उस समय कंप्यूटर का किस नाम से जाना जाता था कंप्यूटर का उस समय एक कॉमन नाम क्या था.
जिसको लोग बोलते थे कंप्यूटर का पुराना नाम या कंप्यूटर का एक कॉमन नाम संगणक हैं जिसको पहले भी लोग इस्तेमाल करते थे संगणक का मतलब होता हैं गणना करना जो सही तरीके से चीजों को कैलकुलेट करें उसे संगणक कहते हैं.
एक नजर
कंप्यूटर एक ऐसा डिवाइस हैं मशीन हैं जिसका फुल फॉर्म अक्सर किसी न किसी एग्जाम में जरूर पूछा जाता हैं इसलिए कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता हैं अंग्रेजी में क्या होता हैं.
इसके बारे में पूरी जानकारी को जरूर जानना चाहिए और इस को याद करके रखना चाहिए क्योंकि किसी भी तरह के कंप्यूटर का जो एग्जाम होते हैं उसमें अक्सर कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता हैं इस तरह का सवाल जरूर पूछा जाता हैं.
- कंप्यूटर क्या हैं
- डिजिटल माकेंटिंग क्या हैं
- एमएस वर्ड क्या हैं
- एमएस एक्सेल क्या हैं
- एसईओ क्या हैं
- फ्री में पैसे कैसे कमाएं
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
सारांश
Computer ka full form साथ ही साथ कंप्यूटर के अन्य कुछ फुल फॉर्म क्या होता हैं उसके बारे में भी जानकारी दी गए हैं. कंप्यूटर के बारे में दी गई जानकारी से संबंधित यदि किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें.

मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।