इस पोस्ट में Computer basic knowledge के बारे में जानकारी दी गई है. जिसमें Computer basic knowledge in Hindi के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है.
कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हर एक छात्र या कंप्यूटर चलाने वाले हो या कंप्यूटर के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं. उनके लिए जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है.
इस पोस्ट में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी में कंप्यूटर क्या है. कंप्यूटर का परिभाषा क्या होता है. कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता हैं. कंप्यूटर कितने प्रकार का होता है. कंप्यूटर का इतिहास क्या है. कंप्यूटर कैसे काम करता है. कंप्यूटर की बेसिक पार्ट्स कौन-कौन से होते हैं. हार्डवेयर क्या है. सॉफ्टवेयर क्या है. इनपुट आउटपुट तथा कंप्यूटर के basic knowledge और भी जितने जानकारी होते हैं उन सभी के बारे में नीचे जानते हैं.
Contents
- 1 कंप्यूटर क्या हैं
- 2 कंप्यूटर का परिभाषा
- 3 कंप्यूटर कैसे काम करता हैं
- 4 What is data in Hindi
- 5 Data change in binary number
- 6 कंप्यूटर का इतिहास
- 7 कंप्यूटर का फुल फॉर्म
- 8 Computer basic knowledge के प्रकार
- 9 Desktop computer
- 10 Laptop computer
- 11 कंप्यूटर के मुख्य पार्ट्स
- 12 CPU
- 13 Monitor
- 14 UPS
- 15 Keyboard
- 16 Mouse
- 17 कंप्यूटर का बनावट
- 18 हार्डवेयर क्या है
- 19 सॉफ्टवेयर क्या है
- 20 सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है
- 21 Application software क्या हैं
- 22 इनपुट डिवाइस क्या होता है
- 23 आउटपुट डिवाइस क्या है
- 24 सारांश
- 25 Share this:
- 26 Related
कंप्यूटर क्या हैं
कंप्यूटर की basic knowledge में सबसे पहले कंप्यूटर क्या है के बारे में जानना चाहिए कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है. जिसको हिंदी में एक संगणक मशीन के नाम से जाना जाता है. कंप्यूटर एक ऐसा मशीन है. ऐसा डिवाइस है जिसके द्वारा किसी भी तरह के डाटा कैलकुलेशन से संबंधित कामों को बहुत ही आसानी से और तेज गति से कम समय में सही तरीकों से कर लिया जाता है.
कंप्यूटर शब्द का निर्माण कंप्यूट शब्द से हुआ है. जिसका मतलब होता है. गणना करना वैसे कंप्यूटर का नाम दुनिया के कोई ऐसा ही व्यक्ति होगा जो नहीं जानता होगा. क्योंकि कंप्यूटर का हर तरह के कामों के लिए उपयोग किया जा रहा है. चाहे वह घरेलू काम हो या व्यापार से संबंधित काम हो या सरकारी काम हो हर तरह के कामों के लिए कंप्यूटर का ही इस्तेमाल किया जा रहा है.
- कंप्यूटर के शॉर्टकट कौन-कौन से हैं
- कंप्यूटर का उपयोग
- कंप्यूटर का विशेेषता क्या हैं
- कंप्यूटर ग्रैफिक्स क्या हैं
कंप्यूटर का परिभाषा
कंप्यूटर शब्द को यदि परिभाषित किया जाए तो इसका मतलब होता है किसी भी तरह के कैलकुलेशन से संबंधित कामों को बहुत तेज गति से गणना कर दे वैसे मशीन वैसे प्रणाली वैसे सिस्टम को कंप्यूटर कहा जाता है. जैसा कि कंप्यूटर शब्द कैसे बना उसके बारे में ऊपर जानकारी दी गई है.
कंप्यूटर शब्द का जैसा नाम है ठीक वैसा ही इसका काम भी है. जैसा कि कंप्यूटर शब्द के नाम से ही पता चलता है की कंप्यूटर एक ऐसा मशीन है. जिससे किसी भी तरह के गणना किया जा सकता है. जैसे कि जोड़ घटाव गुणा भाग के साथ-साथ और भी लॉजिकल जीतने तरह के काम होते हैं प्रोग्रामिंग होता है. उन सभी कामों के लिए कंप्यूटर का मुख्य भूमिका है.
कंप्यूटर कैसे काम करता हैं
कंप्यूटर एक मशीन है कंप्यूटर काम उसी अनुसार करता है जैसा उसको इनपुट दिया जाता है इसका मतलब यह हुआ कि जब तक कंप्यूटर को किसी प्रकार का कोई इनपुट नहीं दिया जाता है तब तक कंप्यूटर कुछ समझ नहीं पाता है.
इसीलिए जिस तरह का इनपुट कंप्यूटर को दिया जाता है उसके पास पहले डाटा रिसीव होता है उसके बाद उस डाटा को कंप्यूटर के द्वारा प्रोसेस किया जाता है उसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आउटपुट प्रदान करता है.
कंप्यूटर में किसी भी तरह के इनपुट देने के लिए कीबोर्ड का उपयोग किया जाता है कीबोर्ड से जब कंप्यूटर में किसी भी इनपुट को दिया जाता है तब कंप्यूटर अपने मशीन में उस डाटा को प्रोसेस करता है और प्रोसेस करने के बाद कंप्यूटर की स्क्रीन पर उसका रिजल्ट दिखाता है.
What is data in Hindi
अब पूछा जा सकता है कि डाटा क्या है और किस तरह का डाटा का इनपुट कंप्यूटर में दिया जाता है इसका जवाब है कि डाटा कुछ भी हो सकता है एक्स वाई जेड आप अपने इनपुट से किसी भी प्रकार का डाटा का इनपुट कंप्यूटर में दे सकते हैं.
जो भी इनपुट एक्स वाई जेड या 123 या किसी भी तरह के कोई नंबर अल्फाबेट्स को जवाब सिस्टम में इनपुट करते हैं उसी को एक डाटा के नाम से जाना जाता है.
Data change in binary number
अब किसी भी तरह के डाटा जब कंप्यूटर में दिया जाता है चाहे वह नंबर हो अल्फाबेट हो तब कंप्यूटर उसको अपने भाषा में परिवर्तित करता है कंप्यूटर का अपना भाषा बायनरी लैंग्वेज होता है किसी भी प्रकार के दिए गए इनपुट को कंप्यूटर अपने बायनरी लैंग्वेज में कन्वर्ट कर लेता है.
बायनरी लैंग्वेज 01 भाषा के तरह होता है जिसको वह अपने हिसाब से किसी भी डाटा को बदलकर के कंप्यूटर के भाषा में परिवर्तित करता है.
कंप्यूटर का इतिहास
कंप्यूटर के basic knowledge में कंप्यूटर का इतिहास क्या है इसके बारे में भी जानना चाहिए कंप्यूटर को किसने बनाया था जैसा कि दुनिया के मशहूर गणितज्ञ एवं विज्ञानी चार्ल्स बेबेज एक ऐसे महान अविष्कारक एवं वैज्ञानिक थे. जिन्होंने कंप्यूटर का अविष्कार किया. कंप्यूटर का अविष्कार 1833 में हुआ था.
उस समय कंप्यूटर का आकार बहुत ही बड़ा तथा कुछ अलग तरह का था. लेकिन समय के अनुसार कंप्यूटर में बहुत तरह के अनुसंधान एवं शोध किए गए. जिसके बाद धीरे-धीरे कंप्यूटर का बनावट एवं इसके कार्य करने की क्षमता को और बेहतर करते हुए आज कंप्यूटर का एक बहुत ही बेहतर डिजाइन के साथ-साथ बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ उपयोग किया जा रहा है.
कंप्यूटर का फुल फॉर्म
Computer ka full form in english |
Computer ka full form in hindi |
C- Common |
सामान्य |
O- Operating |
संचालित |
M- Machine |
यंत्र |
P- particularly |
विशेष रूप |
U – Used for |
प्रयुक्त |
T – Technological and |
तकनीकी |
E – Educational |
शैक्षिणिक |
R – Research |
अनुसंधान |
वैसे कंप्यूटर के और भी अलग-अलग तरह के फुल फॉर्म बताए गए हैं. लेकिन जो कंप्यूटर शब्द का सही फुल फॉर्म होता है जिसको ऑफीशियली डिफाइन किया गया है.
- कंप्यूटर सिस्टम क्या है
- कंप्यूटर वायरस क्या है
- कंप्यूटर लैंग्वेज क्या हैं
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या हैं
Computer basic knowledge के प्रकार
कंप्यूटर का डिजाइन के अनुसार जेनरेशन के अनुसार काम के तरीकों के अनुसार कंप्यूटर का प्रकार अलग अलग तरह का है. वैसे नीचे कंप्यूटर के उपयोग के अनुसार साइज के अनुसार कंप्यूटर का प्रकार किस तरह का होता है आइए नीचे जानते हैं.
Desktop computer
डेक्सटॉप कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर होता है जिसका साइज आकार बड़ा होता है. डेक्सटॉप कंप्यूटर में सीपीयू पीएस माउस कीबोर्ड मॉनिटर इसका मुख्य पार्ट्स होता है इस तरह के जो कंप्यूटर होते हैं उसको अधिकतर एक ही जगह पर उपयोग करने के लिए रखा जाता है क्योंकि इसका आकार बड़ा होता है जिसको एक जगह से दूसरे जगह ले जाना काफी मुश्किल है.
Laptop computer
लैपटॉप कंप्यूटर एक ऑल इन वन कंप्यूटर होता है जिसमें एक लैपटॉप के साथ पूरा उसका सिस्टम एक ही साथ जुड़ा हुआ रहता है इसमें किसी भी तरह के अलग से कोई पार्ट्स जोड़ने की आवश्यकता नहीं होता है. एक लैपटॉप में माउस कीबोर्ड सब कुछ एक साथ लगा हुआ रहता है. जिसका वजन भी बहुत कम होता है. तथा इस को आसानी से बैग में कैरी किया जा सकता है. लैपटॉप को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बहुत ही आसान है इसलिए इस कंप्यूटर को कहीं भी बहुत ही आसानी से ले जा सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं.
कंप्यूटर के मुख्य पार्ट्स
CPU
central processing unit कंप्यूटर का दिमाग जिसको ब्रेन के नाम से जाना जाता है उसी को कंप्यूटर के भाषा में सीपीयू कहा जाता है सीपीयू जो कंप्यूटर का ब्रेन होता है जिसके द्वारा कंप्यूटर में जो भी इनपुट दिया जाता है उसका प्रोसेसिंग सीपीयू के द्वारा ही होता है यह कंप्यूटर का प्रमुख अंग है.
सीपीयू में प्रोसेसर रैम हार्ड डिक्स के अलावा और भी सीपीयू के जो जरूरी पार्ट्स होते हैं वे सभी सीपीयू के अंदर ही रहते हैं.
Monitor
मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है जो भी डाटा को इनपुट किया जाता है उसको मॉनिटर पर ही देखा जा सकता है तथा कंप्यूटर के द्वारा जो प्रोसेसिंग करके उसका रिजल्ट दिखाई देता है उसको भी मॉनिटर पर ही दिखाया जाता है. कंप्यूटर में मॉनिटर एक डिस्प्ले यूनिट के नाम से भी जाना जाता है जिसको एक आउटपुट डिवाइस के रूप में उपयोग किया जाता है.
UPS
जब पावर अचानक से बंद हो जाता है उस समय कंप्यूटर को तत्काल बंद होने से रोकने के लिए कंप्यूटर को निरंतर पावर सप्लाई की आवश्यकता होता है. जिसके लिए यूपीएस का उपयोग किया जाता है. जब भी कभी पावर कट जाता है उसके बाद यूपीएस से पावर सप्लाई कंप्यूटर को मिलता है जिससे डाटा लॉस होने से बचा सकते हैं तब कंप्यूटर को बंद होने से भी सुरक्षित रखते हैं.
Keyboard
कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के इनपुट देना हो जैसे कि Alphabet’ Number, Symbol या किसी भी तरह के कुछ भी टाइप करना होता है तो उसके लिए कीबोर्ड का उपयोग किया जाता है जिसको एक इनपुट डिवाइस के रूप में जाना जाता है.
Mouse
माउस एक ऑप्टिकल डिवाइस है जिसका उपयोग कंप्यूटर के प्रोग्राम को ऑपरेट करने के लिए किया जाता है. किसी भी तरह के प्रोग्राम को ओपन करने के लिए बंद करने के लिए या कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए माउस का उपयोग किया जाता है.
कंप्यूटर का बनावट
जैसा कि कंप्यूटर के बारे में ऊपर जानकारी दिया गया है कि कंप्यूटर एक मशीन है. अब इस मशीन का बनावट क्या है तथा यह कैसे एक कंप्यूटर के रूप में परिवर्तित होता है इसके बारे में भी जानना चाहिए.
एक ऑपरेटिंग कंप्यूटर को बनाने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का जरूरत होता है. कंप्यूटर को हार्डवेयर से बनाया जाता है तथा कंप्यूटर को चलाने के लिए सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होता है.
हार्डवेयर क्या है
हार्डवेयर एक ऐसा मशीन होता है. जिसको देखा जा सकता है टच किया जा सकता है. उसको एक जगह से दूसरी जगह उठा कर रखा जा सकता है. उसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव किया जा सकता है. हार्डवेयर का उदाहरण माउस कीबोर्ड सीपीयू मॉनिटर प्रिंटर यह सभी एक हार्डवेयर डिवाइस है.
जब हार्डवेयर के द्वारा एक कंप्यूटर को तैयार कर लिया जाता है उसके बाद उसको चलाने के लिए सॉफ्टवेयर का जरूरत होता है.
सॉफ्टवेयर क्या है
सॉफ्टवेयर एक सेट किया हुआ प्रोग्राम होता है जिसको महसूस किया जा सकता है सॉफ्टवेयर दो प्रकार का होता है.
- System software
- Application software
सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है
हार्डवेयर के रूप में जब एक कंप्यूटर को तैयार कर लिया जाता है. उसके बाद उस Computer हार्डवेयर मशीन को एक कंप्यूटर के रूप में चलाने के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है. सिस्टम सॉफ्टवेयर को उस कंप्यूटर में डाला जाता है. तब वह कंप्यूटर एक कंप्यूटर के रूप में काम करना शुरू करता है.
सिस्टम सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो Computer को पूरी तरह से ऑपरेट करता है जो सारे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को अपडेट करता है.
Application software क्या हैं
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक सेट किया हुआ प्रोग्राम होता है जिस पर यूजर के द्वारा किसी भी प्रकार के काम को किया जा सकता है. जैसा कि ऊपर सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी गई है कि सिस्टम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को कंट्रोल करता है. लेकिन उस पर किसी भी प्रकार के काम को नहीं किया जा सकता है.
क्योंकि सिस्टम सॉफ्टवेयर केवल Computer को चलाने के लिए एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को हैंडल करने के लिए ऑपरेट करने के लिए तैयार किया जाता है जबकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पर किसी भी तरह के काम को कर सकते हैं जैसे एमएस ऑफिस एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है.
जिस पर बहुत तरह का काम किया जा सकता है एमएस ऑफिस के अंदर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल माइक्रोसॉफ्ट पावर प्वाइंट ये सभी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होते हैं जिस पर अलग-अलग तरह के कामों को किया जाता है.
इनपुट डिवाइस क्या होता है
ऐसा डिवाइस जिस पर किसी भी प्रकार का इनपुट Computer में दिया जाता है वैसे डिवाइस को इनपुट डिवाइस कहा जाता है उदाहरण के लिए कीबोर्ड स्कैनर इत्यादि.
आउटपुट डिवाइस क्या है
एक ऐसा डिवाइस जिस पर किसी भी तरह का कोई आउटपुट प्राप्त होता है वैसे डिवाइस को आउटपुट डिवाइस कहा जाता है उदाहरण के लिए मॉनिटर प्रिंटर इत्यादि.
ये भी पढ़े
- कंप्यूटर का अर्थ क्या होता हैं
- कंप्यूटर और लैपटॉप में अंतर
- Analog Computer एनालॉग कंप्यूटर क्या हैं
- कंप्यूटर में नेट कैसे चलाएं
- कंप्यूटर की संरचना और उसका बनावट
- कंप्यूटर के जनक कौन थें
- कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस कौन कौन से होते है
- कंप्यूटर का अनुप्रयोग
- आउटपुट डिवाइस क्या हैं
- कंप्यूटर मेमोरी क्या है
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग क्या हैं
- कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट कैसे लें
- हार्ड डिस्क क्या हैं
सारांश
इस लेख में Computer basic knowledge in Hindi के बारे में जानकारी दी गई है जिसमें Computer basic knowledge के बारे में बताया गया है जैसा कि कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर का फुल फॉर्म कंप्यूटर के प्रकार कंप्यूटर का इतिहास इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई है.
फिर भी यदि Computer के basic knowledge से संबंधित किसी प्रकार का सवाल है सुझाव हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें तथा इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें.
नमस्कार मैं रवि शंकर तिवारी ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग में आपका स्वागत करता हूँ। मैं एक एमबीए आईटी प्रोफेशनल एवं इस वेबसाईट का फाउंडर हूँ। मैं पिछले तीन सालों से डिजीटली कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग एवं अन्य तकनीकी शिक्षा का प्रचार प्रसार अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल Gyanitechraviji के माध्यम से कर रहा हूँँ।