एम एस वर्ड में बोल्ड का उपयोग?

Bold in MS Word in hindi एमएस वर्ड में जब भी किसी भी डॉक्यूमेंट को तैयार किया जाता है और उसके अंदर किसी शब्‍द को अधिक गाढ़ा दिखाना है बोल्ड करना है उसको हाइलाइटेड रूप में दिखाना है ताकि उस पर जब भी कोई रीडर पढे तो उसका ध्यान सबसे पहले गाढ़ा वाले लाइन पर जाए तो उसको एमएस वर्ड के अंदर कैसे करते हैं.

एमएस वर्ड में होम Tab के अंदर Font ब्लॉक में बोल्‍ड का ऑप्शन दिया हुआ है जहां से किसी भी शब्द को बोल्‍ड कर सकते हैं उसको गाढ़ा में दिखा सकते हैं.

जब भी किसी डॉक्यूमेंट को तैयार किया था उस डॉक्यूमेंट में किसी भी पाराग्राफ का कोई हेडिंग देना होता है और उसको एक अलग तरह का दिखाना होता है ताकि उसको देखकर पता चले कि वह एक हेडिंग है तो उसको गाढ़ा करने के लिए बोल्ड करने के लिए बोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. एमएस एक्‍सेल क्‍या हैं

What is bold in MS word in Hindi

Bold का मतलब होता है कि जब भी किसी टेक्स्ट को किसी एक अलग स्पेसिफिक तरीके से दिखाना है तो उसके लिए उस शब्द को बोल्ड किया जाता है गाढ़ा किया जाता है जिससे उस शब्‍द को देखने में यह पता चलता है कि उस शब्‍द पर ज्यादा फोकस किया गया है.

Bold in MS Word in hindi

Bold का उपयोग कैसे करते हैं

  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करेंगे
  • किसी भी तरह का कोई डॉक्यूमेंट को तैयार करेंगे
  • जिस शब्‍द को बोल्‍ड के रूप में दिखाना है 
  • उसको सेलेक्ट करेंगे
  • Home टैब में जाएंगे
  • Font ब्लॉक में बोल्‍ड पर क्लिक करेगें
  • उसके बाद आप नीचे फोटो में देख पाएंगे कि एक सामान्य शब्द एवं एक बोल्ड किया हुआ शब्द में अंतर दिखाई दे रहा है.
Bold in MS Word in hindi1

इस तरह से एमएस वर्ड में किसी भी शब्द को किसी भी लाइन को या किसी पाराग्राफ को यदि आप बोल्ड करना चाहते हैं

उसको एक अलग रूप में हाइलाइटेड रूप में दिखाना चाहते हैं तो इस लाइन को सेलेक्ट करके और बोल्ड कर सकते हैं.

ये भी पढे़

सारांश

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बोल्‍ड से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो तो कृपया कमेंट करके जरूर बताए तो Bold से संबंधित दी गई जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल पावरप्वाइंट टेक्नोलॉजी कंप्यूटर ऑनलाइन कमाई एवं अन्य टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी पाने के लिए वेबसाइट को निरंतर विजिट करते रहें.

Leave a Comment