ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – 11+ रियल न्‍यू तरीकें 2024

ब्लॉगिंग से पैसे ऑनलाइन कैसे कमाए? ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही पॉपुलर तरीका है जिससे कोई भी व्यक्ति जो लिखने के शौकीन है वह ब्लॉगिंग से रुपया कमाएगें. यादि किसी खास विषय में बेहतर ज्ञान रखते है उस विषय में एक वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग से मनी कमाई करेंगे.

भारत ही नहीं दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है जो कि ऑनलाइन ब्‍लॉग बनाकर फ्री में पैसे कमा रहे हैं. ब्लॉग बनाकर रुपए कमाने के लिए सबसे जरूरी किसी एक खास विषय की बेहतर जानकारी होनी चाहिए तभी इसमें बहुत जल्द ब्लॉगिंग द्वारा डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है.

यदि ब्लॉगिंग से रुपया कमाना चाहते हैं. बिल्कुल सही जगह है क्योंकि हम यहां ब्लॉगिंग से कमाने के लिए किन-किन चीजों को सीखना सबसे जरूरी है।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक ब्लॉग के लिए ऑनलाइन प्‍लानिंग करना पड़ता है और उस पर नियमित काम करना पड़ता है जिसके बाद ब्लॉगिंग से इंटरनेट से पैसे कमाते है. लेकिन एक ब्लॉगिंग के लिए आपको किन-किन चीजों को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना है उसके बारे में हम लोग नीचे जानते हैं.

Blog Se Paise Kaise Kamaye - ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

1. एक ब्‍लॉग निस का चयन करें

एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए सबसे जरूरी है कि एक बेहतर Niches का चयन करना है.  जिसमें सबसे ज्यादा इंटरेस्ट हो तथा पास बेहतर नॉलेज हो, उसके आधार पर ही एक बेहतर Niche का चयन करना चाहिए. यहां हम आपको कुछ बेहतर एवं प्रसिद्ध niches के नाम भी बताने वाले है जो कि इस प्रकार है.  

  • फाइनेंस 
  • टेक्नोलॉजी 
  • फूड 
  • ट्रैवेल 
  • लाइफ़स्टाइल 
  • हेल्थ फिटनेस इत्यादि.

2. एक ब्‍लॉग बनाकर पैसे कमाए

एक वेबसाइट बनाने की आवश्यकता है जिसके लिए आपको एक डोमिन नेम का भी चयन करना होगा. उसके बाद किसी भी होस्टिंग सर्विस देने वाले प्लेटफार्म से एक ऑनलाइन डोमिन और होस्टिंग खरीदेंगे. जिसके बाद वर्डप्रेस, ब्लॉगर या वीक्स पर अपना एक ब्‍लॉग सेटअप कर सकते हैं. इस तरह पैसे लगाकर बहुत सारा पैसे कमाए.

3. ब्लॉग के लिए क्वालिटी कंटेंट लिखें

ब्‍लॉगिंग में सफलता पाने के लिए इसका सबसे मूल मंत्र है. यूनिक हाई क्वालिटी एसईओ फ्रेंडली पोस्‍ट को रेगुलर पब्लिश करते रहें. वैसा कन्टेंट जो यूजर के लिए फायदेमंद हो तथा उस कॉन्टेंट को यूजर पसंद करते हो. वैसे कंटेंट को वेल स्ट्रक्चर्ड के रूप में सेट करके प्रतिदिन ब्‍लॉग लिखें और वेबसाइट पर पब्लिश करते रहें.

4. ब्लॉग का ट्रैफिक इनक्रीस करके

ब्लॉगिंग से रुपए कमाने के लिए आपके ब्‍लॉग पर ट्रैफिक होना सबसे जरूरी है. जिसके लिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते है. जिससे ब्‍लॉग पर इजली आर्गेनिक ट्रैफिक ला पाएंगे. इसीलिए अपने ब्लॉग वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन द्वारा लाने का प्रयास करें. जब अपने कॉन्टेंट को ऑप्टिमाइज करेंगे तो इसपर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने लगेगा. 

इसलिए अपने ब्लॉग वेबसाइट को ऑप्टिमाइज करके और ट्रैफिक बढ़ाने का प्रयास करें. अपने ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें. ब्‍लॉग वेबसाइट को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ब्रांडिंग करके भी प्रमोट कर सकेंगे.

5. गूगल ऐडसेंस

ब्लॉग पर जब ट्रेफिक आने लगे उसके बाद गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेकर ऑनलाइन गूगल से पैसे कमाए. पहले अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करेंगे. 

जिससे ब्लॉग पर कमाई शुरू हो जाता है. दुनिया में सबसे ज्यादा लोग गूगल ऐडसेंस का उपयोग करते है. इससे ब्‍लॉग बनाकर गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाते है. यदि ब्लॉगिंग से मनी कमाना चाहते है तो उसके लिए सबसे बेहतर है गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेकर ब्लॉगिंग द्वारा मोबाइल से पैसे कमाए.

6. एफिलिएट मार्केटिंग

ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से Affiliate अकाउंट क्रिएट करना होता हैं. उसके बाद उसका लिंक अपने ब्लॉग वेबसाइट पर लगा करके ऐड शो कराएं.

जितने भी ऐड पर क्लिक हो करके और आपके एफिलिएट अकाउंट से सेल होगा. उससे आपको कमीशन मिलता हैं.

एफिलिएट अकाउंट अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर बनाएं. उसका लिंक अपने ब्लॉग वेबसाइट पर लगा कर ब्लॉग द्वारा अमेजॉन से पैसे कमाए.

7. डायरेक्ट एडवर्टाइजमेंट

यदि आपके ब्लॉग वेबसाइट पर बहुत ही अच्छा ट्रैफिक आ रहा है तो आपको किसी भी अच्छे कंपनी द्वारा ऑनलाइन डायरेक्ट एडवर्टाइजमेंट करने के लिए ऑफर मिलेगा. डायरेक्ट उस कंपनी का एडवर्टाइजमेंट अपने ब्लॉग वेबसाइट पर लगाएं.

फिर उससे भी बहुत ही अच्छा रुपए कमाई होगा. लेकिन इसके लिए ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक होना चाहिए. साथ ही साथ आपका ब्लॉग लोगों में बहुत ही प्रसिद्ध होना चाहिए. तो डिजिटली काम करके पैसे कमाएंंगे.

8. स्पॉन्सर्ड पोस्ट

किसी भी कंपनी ऑर्गेनाइजेशन के लिए उनका प्रोडक्ट जो होता हैं उसका ऑनलाइन रिव्यू ब्लॉग लिखें. उससे ब्लॉगिंग द्वारा एफिलिएट लिंक द्वारा पैसे कमाए.

जैसे किसी टीवी का आपने रिव्यु पोस्ट अपने ब्लॉगिंग में लिखा हैं और उस ब्लॉग पोस्ट द्वारा जितने भी टीवी का सेल हो रहा हैं उस पर जो आपका कमीशन होगा उससे पैसा इनकम होगा. स्पॉन्सर्ड पोस्ट भी पैसा कमाने के लिए एक अच्छा तरीका हैं.

9. सर्विस मार्केटिंग

यदि किसी भी चीज के बारे में अच्छी नॉलेज रखते हैं और आपके ब्लॉग पर ऑनलाइन ट्रैफिक अच्छा है. जो भी फील्ड का ज्ञान रखते हैं उससे संबंधित सूचना अपने ब्लॉग पर शेयर करके और लोगों को सर्विस दे पाएंगे.

जैसे एक डिजिटल मार्केटर हैं और डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अच्छा जानकारी रखते है. तो जो भी लोग है जैसे ब्लॉगर हैं उनको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में ऑनलाइन सर्विस और जानकारी दे सकते हैं.

10. ई बुक

आपको किसी भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी हैं तो ई बुक तैयार करें. उस ई बुक को अपने ब्लॉग के माध्यम से सेंड कर सकते हैं.

e-book को सेल करके मनी कमा सकते है तो यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है आप अपने ब्लॉग द्वारा अपने ई बुक को सेल करके भी अच्छा खासा Blogging से पैसे कमाए.

11. ऑनलाइन कोर्स

यदि आपका एक ब्लॉग है और उसपर अच्छा ट्रैफिक आता है. आपको किसी भी क्षेत्र के बारे में अच्छा नॉलेज हैं तो ऑनलाइन कोर्स ऑफर करके छात्रों को इंंटरनेट द्वारा पढ़ा सकते हैं.

उससे बहुत अच्छा पैसा मिलेगा. आपके ब्लॉग द्वारा जो भी लोग आएंगे. यदि उन लोगों को किसी भी चीज के बारे में जानकारी चाहिए. उनको उसके बारे में डिजिटली ज्ञान दिजिए. ब्लॉगिंग से ऑनलाइन कोर्स कराकर पैसे कमाएगें.

12. Blog बेचकर

एक अच्छे ब्लागर हैं आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में कीवर्ड रिसर्च के बारे में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में अच्छा जानकारी हैं तो अपने पुराने ब्‍लॉग को बेच करके अच्छा पैसे डिजिटली कमाए. फिर से एक नया ब्लॉग बना करके उसपर भी ट्रैफिक ला सकते हैं.

उस नए ब्लॉग को भी एक अच्छा रैंक प्रदान कर सकते है डिजिटल मार्केटिंग कीवर्ड रिसर्च ब्लॉगिंग के बारे में अच्छे जानकार है तो डिजिटल मुद्रा कमा सकते है एक ब्लॉग वेबसाइट जिस पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाता हैं उस वेबसाइट को बेचने पर भी बहुत अच्छा पैसा मिलता हैं.

सारांश 

यहॉं पर ब्लॉगिंग से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए के बारे ऊपर हमने पूरी जानकारी देने का प्रयास किया हैं लेकिन मैं लोगों के साथ ब्लॉगिंग से रुपया कमाने के लिए जो सबसे बेस्ट तरीके है वह गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग डायरेक्ट एडवर्टाइजमेंट यदि आपको मिलता हैं.

तो इन मुख्य रूप से तीन तरीकों के माध्यम से अपने ब्लॉगिंग से ऑनलाइन ढेर सारा पैसे कमाएगें.

ब्लॉगिंग से सबसे ज्‍यादा पैसे कैसे कमाए जानकारी आप लोगों को कैसा लगा कृपया कमेंट करके अपना राय जरूर दें और इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी करें. Make Money By Website

सवाल जवाब

Q1. ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

Ans. Google Adsense, Affiliate Marketing से ब्‍लॉग से पैसे कमाए जाते हैं.

Q2. ब्‍लॉगिग कैसे करें?

Ans. Blogger.com or WordPress पर ब्‍लॉग बनाकर articles publish करें.

6 thoughts on “ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए – 11+ रियल न्‍यू तरीकें 2024”

  1. ब्लॉग से पैसे कमाने के बारे मे बहुत ही बढ़िया पोस्ट लिखा है थैंक्स

    Reply
  2. I admire the depth of research evident in your post. It’s well-supported and backed by credible sources.

    Reply
  3. Your post offers practical advice for leveraging your existing skills or knowledge to create and sell digital services, such as graphic design, copywriting, or social media management. It’s a way to monetize your expertise.

    Reply
  4. I found your blog post to be very informative and well-researched. It provided a comprehensive overview of the topic, and I appreciate the effort you put into it.

    Reply
  5. I appreciate the emphasis on leveraging one’s skills and expertise to create income-generating opportunities. It’s a reminder that everyone has something valuable to offer. To explore further

    Reply
  6. Thank you so much for sharing. Keep updating your blog. It will very useful to the many users.

    Reply

Leave a Comment