अपने ब्लॉग वेबसाइट में ऑथर बॉक्स को जोड़ना चाहते हैं Blog me author box kaise lagaye तो उसको अपनी वेबसाइट में कैसे लगाएं ताकि जब भी कोई वेबसाइट पर विजिटर्स आते हैं तो पोस्ट के नीचे Author Box में लेखक के बारे में जानकारी प्राप्त करें.
Author Box कैसे लगाते हैं वेबसाइट के जो एडिटोरियल टीम हैं उन लोगों के फोटो और उनका जानकारी वर्डप्रेस वेबसाइट में कैसे लगाते हैं सर्च करते हुए इस वेबसाइट पर आए हैं तो यहां पर आपको और Author Box लगाने के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में नीचे विस्तार से मिलने वाला हैं.
Author बॉक्स ब्लॉग वेबसाइट में लगाने से इस वेबसाइट पर जितने भी विजिटर्स आते हैं उनको यह पता होता हैं कि इस वेबसाइट पर किसके द्वारा पोस्ट लिखा जाता हैं तथा पब्लिश किया जाता हैं इससे उस वेबसाइट का वैल्यू तथा प्रसिद्धि लोगों के बीच में बढ़ता हैं इसलिए अपने ब्लॉग वेबसाइट में Author प्रोफाइल को जरूर ऐड करना चाहिए.
Contents
ऑथर प्रोफाइल क्या हैं
जब भी किसी वेबसाइट पर कोई भी विजिटर्स आते हैं और उस वेबसाइट पर किसी पोस्ट को पढ़ते हैं तथा उस पोस्ट के पढ़ने के बाद नीचे एक बॉक्स में जो भी पोस्ट लिखने वाले व्यक्ति होता हैं उसके बारे में जानकारी दिया हुआ रहता हैं.
तथा फोटो भी लगा रहता हैं जिससे यह पता चलता हैं कि इस पोस्ट को लिखने वाले व्यक्ति का नाम तथा उसके बारे में जानकारी विजिटर्स को प्राप्त हो जाता हैं जिससे विजिटर्स को उस पोस्ट लिखने वाले व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ता हैं और वह व्यक्ति बार-बार उस वेबसाइट पर पढ़ने के लिए आना पसंद करता हैं.
किसी भी ब्लॉग वेबसाइट जो वर्डप्रेस में बनाया गया हैं उसमें किसी भी टीम के द्वारा आप अपने वेबसाइट को डिजाइन करना और उसमें Author बॉक्स को जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे विस्तार से स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई हैं.
- अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन करें.
- Plugins पर क्लिक करें
- Add new plugins पर क्लिक करें
- Search box में simple author box सर्च करें
- Simple author box plugin को इंस्टॉल करके एक्टिवेट करें.
- उसके बाद वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में नीचे Users में जाकर profile पर क्लिक करें.
- First name
- Last name
- Biographical info में अपने बारे में जो भी आप जानकारी लिखना चाहते हैं उसको इसमें लिख लें.
- Custom user profile image simple author box वाले ऑप्शन के नीचे अपलोड इमेज पर क्लिक करके अपना फोटो अपलोड कर ले.
- उसके बाद सबसे लास्ट में नीचे update profile पर क्लिक करें.
अब आपका Author प्रोफाइल पूरी तरह से वेबसाइट के Post के नीचे दिखना शुरू हो जाएगा.
वर्डप्रेस वेबसाइट में ऑथर बॉक्स लगाने के लिए बेस्ट प्लॉगिन
यदि किसी भी वर्डप्रेस ब्लॉग वेबसाइट में Author बॉक्स को जोड़ना चाहते हैं Author प्रोफाइल को लगाना चाहते हैं तो किसी भी टीम में आप सिंपल Author बॉक्स plugins को वर्डप्रेस में इंस्टॉल करके और आप इस plugins के माध्यम से Author बॉक्स को ऐड कर सकते हैं यह बिल्कुल फ्री हैं और इसका सेटिंग्स भी बहुत ही आसान हैं.
ऑथर प्रोफाइल लगाने के फायदे
- किसी भी ब्लॉग वेबसाइट में Author बॉक्स लगाने से उस वेबसाइट का लोगों के प्रति विश्वास बढ़ता हैं तथा उसमें दी गई जानकारी से लोग संतुष्ट होते हैं.
- जब भी कोई विजिटर्स वेबसाइट पर आते हैं तो पोस्ट को पढ़ने के बाद Author बॉक्स को भी पढ़ते हैं ताकि यह जो जानकारी दी गई हैं वह किसके द्वारा लिखा गया हैं इसके ऊपर कौन हैं.
- Author बॉक्स को लगाने से वेबसाइट के प्रति लोगों का विश्वास तथा उसमें दी गई जानकारी के प्रति अच्छा भाव विजिटर्स के मन में बनता हैं.
- Author बॉक्स लगाने से उस वेबसाइट के अर्थ और उसकी प्रसिद्धि लोगों के बीच में बढ़ने लगता हैं.
- ऑथर बॉक्स लगाने से वेबसाइट का लुक अच्छा दिखने लगता हैं
Step by step जानकारी के लिए वीडियो को देखें
सारांश
आशा करता हूं इस पोस्ट में Author बॉक्स कैसे लगाएं के बारे में दी गई जानकारी आप लोगों को अच्छा लगा होगा यदि Author बॉक्स से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में हैं तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछे.
तथा Author बॉक्स के बारे में दि गई जानकारी आपको कैसा लगा कृपया कमेंट करके अपनी राय जरूर दें तथा इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी जरूर करें.
नमस्कार मैं रवि शंकर तिवारी ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग में आपका स्वागत करता हूँ। मैं एक एमबीए आईटी प्रोफेशनल एवं इस वेबसाईट का फाउंडर हूँ। मैं पिछले तीन सालों से डिजीटली कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग एवं अन्य तकनीकी शिक्षा का प्रचार प्रसार अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल Gyanitechraviji के माध्यम से कर रहा हूँँ।