आर्टिकल राइटिंग से पैसे घर बैठै कैसे कमाए हर आदमी का लिखने का अपना अलग तरीका होता है. आदमी अपने जीवन में अलग-अलग विषयों पर अपने विचारों के साथ अलग-अलग रोचक जानकारी लोगों के लिए लिखते हैं.
वर्तमान समय में यदि अपने घर बैठकर ही लिखने का शौक रखते हैं और उससे फ्री में पैसे भी कमाना चाहते हैं तो जरूर कमा पाएंगे. बस उसके लिए सही तरीके द्वारा आर्टिकल लिखकर उससे पैसे कमाना शुरू कर देना है.
आज के समय में बेहतर आर्टिकल क्रिएटर की डिमांड बहुत ही ज्यादा है. यदि आप उनमें से एक हैं तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं.
आपके लिखे हुए आर्टिकल के लिए लोग ज्यादा पैसे संपर्क करके देंगे. बस अपने टैलेंट को एक बार लोगों के सामने दिखाने की जरूरत है. जब आपकी लेखनी के लोग दीवाने हो जाएंगे तब ऑनलाइन पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके मिल जाएंगे.
आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमाए
आज इंटरनेट की दुनिया में कंटेंट ही किंग है. जानकारी ही इंटरनेट पर आपका पहचान बनाता है. इसलिए यदि आप इस चीज में माहिर हैं अच्छा आर्टिकल लिख पाएंगे, तो फिर आइए नीचे हम लोग इंटरनेट से पैसे कमाने के जो भी प्लेटफार्म है उसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.
आर्टिकल राइटिंग क्यों करना चाहते हैं
जैसे बहुत सारे ऐसे लोगों का लिखना एक शौक है. वे शौक से लिखना चाहते हैं हर रोज उनको कुछ न कुछ लिखना सबसे ज्यादा पसंद है. वह अपने कैरियर को लेखनी के क्षेत्र में ही आगे बढ़ाना चाहते हैं.
लिखने में उनको बहुत ही ज्यादा आनंद महसूस होता है. ऐसा आपका भी उद्देश्य होगा तो आर्टिकल राइटिंग में सफल होना संभव है.
आर्टिकल राइटिंग से पैसा कमाने का तरीका
1. अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल राइटिंग करके
आज के समय में ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कई सारे लोग अपना कैरियर आगे बढ़ा रहे हैं. यदि आपको आर्टिकल राइटिंग करना बहुत ही ज्यादा पसंद है. फिर आप आर्टिकल राइटिंग करके अपना वेबसाइट बनाकर ब्लॉग से पैसे कमाए.
यदि आप अपना ब्लॉग बनाकर नियमित नए-नए आर्टिकल लिख करके डालेंगे, तो नियमित हर महीने ब्लॉग से कमाई कर पाएंगे. अपना ब्लॉग फ्री प्लेटफार्म पर भी बना सकेंगे. जहां एक भी पैसे खर्च नहीं करना पड़ेगा. उसके लिए blogger.com पर फ्री ब्लॉग बनाएं.
लेकिन इससे आपको पैसे कमाने में थोड़ा अधिक समय लगेगा. यदि ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनाएंगे तो ब्लॉगर की तुलना में यहां से जल्दी पैसे कमाना संभव है. लेकिन वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने हेतु आपको पैसा पांच से ₹10000 खर्च करना पड़ेगा. अपना वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाए और गूगल से पैसे ऐडसेंस द्वारा अप्रूवल लेकर कमाना शुरू करें.
2. Freelancing Platform पर काम करकें
इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे Freelancing प्लेटफार्म है जहां आर्टिकल राइटिंग के लिए पैसा दिया जाता है. अलग-अलग Freelancing प्लेटफार्म पर जाकर आप अपना अकाउंट क्रिएट करें.
वहां अपने बारे में जानकारी देंगे. जिसके बाद यदि आप बेहतर कंटेंट क्रिएट करते हैं तो वहां मौका दिया जाएगा. लेकिन उसके लिए आपके कंटेंट में दम होना चाहिए
Freelancer.com – यहॉं अलग-अलग प्रकार का काम पाने के लिए बहुत ही पॉपुलर एवं बेहतरीन वेबसाइट है. बस आपको वेबसाइट विजिट करके वहां अकाउंट सेट अप करना है. अपने बारे में जानकारी देना है
Upwork.com – यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर एवं प्रसिद्ध वेबसाइट है. इससे कई तरह के काम Freelancing द्वारा कराया जाता है.
Fiverr.com – दुनिया भर के लोगों द्वारा इस वेबसाइट से अपने कामों को Freelancing द्वारा कराया जाता है. Fiverr को एक प्रमुख वेबसाइट के रूप में अधिकतर लोग पसंद करते हैं.
Iwriter – इस वेबसाइट पर जाकर अपने आर्टिकल शेयर करके उससे पैसा कमाते हैं. लेकिन इस वेबसाइट पर आपको अपना लेखनी कला को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करना होगा.
यदि आप बेहतर आर्टिकल तैयार करते हैं तो 500 शब्दों में लिखा हुआ आर्टिकल को $1 या उसके महत्व के अनुसार ज्यादा से ज्यादा $80 भी मिल सकता है.
Flexjobs – लेकिन यहां पर आपको As a Freelancer जुड़ने हेतु सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. जिसके लिए आपको डॉलर 7 के आसपास हर महीने चार्ज करता है. व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए.
3. दूसरे ब्लॉग के लिए राइटिंग करके
बस इंटरनेट पर जो भी बेहतर वेबसाइट होंगे उनको सर्च करना है. उसके बाद उनके कंटेक्ट पेज पर जाकर जो भी कंटेंट करने के लिए सुविधा दी गई है. उसके बारे में उनको सूचना देना होगा. यदि उस वेबसाइट के लिए आर्टिकल राइटिंग सुविधा की जरूरत होगी तो आपसे जरूर कंटेक्ट करेंगे. यदि कुछ लोगों द्वारा आपको रिस्पांस मिलता है तो राइटिंग करें.
4. Sponsored/ Guest Post
हर भाषा में जो बड़ी-बड़ी वेबसाइट है. उनको गेस्ट ब्लॉगर की आवश्यकता होता है. वह चाहते हैं कि वैसे लोगों के साथ जुड़े जो कि नियमित मेरे वेबसाइट के लिए गेस्ट ब्लॉग लिखकर दें.
यदि आप वैसे ब्लॉग वेबसाइट के साथ जुड़कर उनके लिए गेस्ट ब्लॉग लिख सकते हैं. उनके ब्लॉग के हेतु स्पॉन्सर्ड पोस्ट लिखें
एक बार जब किसी बड़े वेबसाइट ऑनर के साथ संबंध बेहतर हो जाता है. तब उस वेबसाइट हेतु नियमित बेहतर आर्टिकल मुहैया कराते हैं.
5. कुछ चुनिंदा न्यूज़ वेबसाइट
आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे न्यूज़ वेबसाइट है जो अलग-अलग क्षेत्रों से न्यूज़ कवर करना चाहते है. उसके लिए अलग-अलग लोगों के साथ काम करना चाहते है. यदि आपको न्यूज आर्टिकल लिखने की कला आती है. फिर न्यूज़ लिखकर पैसे अर्न करें.
इसके लिए क्षेत्र के जो भी न्यूज़ वेबसाइट है उनके साथ अपने बारे में जानकारी साझा करना है. यदि उन वेबसाइटों के लिए कोई न्यूज़ राइटर की आवश्यकता होगी तो आपसे कंटेक्ट करेंगे.
6. E – Book लिखकर
इंटरनेट पर आज लोग E बुक ऑनलाइन सर्च करते हैं. यदि आपको किसी भी विषय में बेहतर जानकारी हैं. उस विषय के बारे में बुक तैयार करते हैं उससे भी टाइपिंग से पैसा कमाएंगे.
E बुक बनाने के बाद सेल करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं. जिसके लिए सोशल मीडिया का उपयोग करें. फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, कोरा इत्यादि पर उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए.
7. प्रोडक्ट रिव्यू आर्टिकल
बड़ी-बड़ी कंपनियों में नए नए प्रोडक्ट लॉन्च होते रहते हैं. उन नए प्रोडक्ट के बारे में अलग-अलग भाषा में रिव्यु लिखने की आवश्यकता होती होगी. जिसपर आर्टिकल राइटर को सर्च किया जाता हैं.
यदि आप अलग-अलग प्रोडक्ट रिव्यु लिखना पसंद करते हैं फिर वैसे कंपनियों से ऑनलाइन Contect करें. उनके प्रोडक्ट का रिव्यू लिख सकते हैं.दूसरा तरीका दूसरे कंपनियों के प्रोडक्ट का रिव्यू लिखकर अपने ब्लॉग वेबसाइट पर भी डालें. और वहां एफिलिएट लिंक लगा करके उससे पैसा कमा सकते हैं.
8. Poem/ कविता/ स्लोगन लिखकर
व्यापार या अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग कामों के लिए लोग कविता, स्लोगन इत्यादि लिखवाना पसंद करते हैं. यदि आपको बेहतर कविता, स्लोगन लिखने की कला आता हैं.
तो इससे भी पैसे कमा पाएंगे. बस इसके लिए आपको अपने लेखनी को प्रदर्शित करना होगा. फिर बेहतर कविता स्लोगन लिखकर सोशल मीडिया से अन्य कंपनियों द्धारा पैसे कमा सकते हैं.
9. राइटिंग कॉन्टेस्ट में भाग लेकर
जो भी न्यूज़ वेबसाइट्स प्रिंट मीडिया में बेहतर हैं. उन लोगों के द्वारा समय-समय पर राइटिंग कॉन्टेक्स्ट का आयोजन किया जाता हैं. यदि आप बेहतर राइटर होंगे तो उसमें भाग ले सकेंगे. जहॉं आपके राइटिंग कला का एक बेहतर प्लेटफार्म मिलता हैं. और वहां पर अपने कला का प्रदर्शन कर सकते हैं.
राइटिंग कंटेस्ट में भाग लेकर विजेता बन जाएंगे. जिसके बाद आपके राइटिंग के डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाएंगे. इस तरह से जहां भी राइटिंग कंटेस्ट का आयोजन होते होंगे वहां भाग ले सकते हैं.
10. Gyanitechraviji
यदि आप एक बेहतर राइटर हैं. अपने कला की जानकारी दें. जिसके बाद यदि आप बेहतर राइटिंग करते हैं तो जरूर मौका दिया जाएगा.
आर्टिकल राइटिंग के लिए कितने पैसे दिए जाएंगे
पैसा आपके लिखने की कला पर निर्भर करेगा. जो भी आर्टिकल लिख करके देंगे उसको टीम द्वारा जांच किया जाएगा. यदि आपका आर्टिकल पसंद आ जाएगा तभी पैसा दिया जाएगा.
वैसे राइटर को ही अवसर दिया जाता हैं. जो नियमित बेहतर कंटेंट उपलब्ध कराएंगे. वेबसाइट के लिए कम से कम 10 पोस्ट लिख देंगे. उसके बाद ही आपको पेमेंट दिया जाएगा. पेमेंट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दिया जाएगा. गूगल पे, फोन पे या और डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म द्धारा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा.
आर्टिकल कैसे लिखना है
यदि आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट कॉपी पेस्ट किया गया हैं. किसी दूसरे तरीकों को इस्तेमाल करके कुछ शब्दों को हेर फेर करके लिखा गया है. किसी AI तकनीक के द्वारा जनरेट किया गया है.
अन्य भाषाओं में लिखकर के अन्य भाषा में ट्रांसलेट किया गया है. या किसी भी ब्लॉग को देख करके लिखा गया है. वैसे किसी भी आर्टिकल को स्वीकार नहीं किया जाता है.यदि ऐसा करते हैं तो आपके ब्लॉग पोस्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा और फिर दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा.
आर्टिकल राइटिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं
जितना अधिक आप आर्टिकल लिखेगें उतना ही ज्यादा कमाई होगा. उदाहरण के लिए यदि नियमित रूप से 15 दिन में 15 आर्टिकल लिखते हैं
यदि आप हाई क्वालिटी कंटेंट तैयार करते हैं और नियमित महीने में रोज एक नए आर्टिकल लिखते हैं. जिसके लिए आपको महीने में कम से कम 6000 का कमाई हो सकता है.
सारांश
इस लेख में आर्टिकल राइटिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तरीके बताए गए हैं. बस उन तरीकों को इंप्लीमेंट करना है.
कंटेंट में कभी भी धोखाधड़ी करते हैं कुछ चोरी करते पकड़े जाएंगे तो आपका कैरियर समाप्त हो जाता है. इसीलिए कभी भी किसी भी वेबसाइट पर कंटेंट ओरिजिनल लिखकर शेयर करें. तभी आपका भविष्य इस क्षेत्र में उज्जवल हो सकता है.
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।