Analog Computer Kya hai? कंप्यूटर के बहुत से ऐसे नाम हैंं जिनसे हम सभी लोग परिचित नहीं होते हैंं जिसमें अलग-अलग कंप्यूटर को अलग अलग नाम से उच्चारण किया जाता हैं
लेकिन इन अलग-अलग नाम के कंप्यूटर का क्या काम होता हैं एनालॉग कंप्यूटर के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी नीचे आपको मिलने वाला हैं.
एनालॉग कंप्यूटर क्या हैं
एनालॉग कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर होता हैं जिससे जितने भी तरह के भौतिक मात्राएं होती हैंं उन को मापने के लिए एनालॉग कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता हैं जैसे कि यदि तापमान को मापना हो लंबाई को मापना हो चौड़ाई को मापना हो गति को मापना हो तो उसके लिए एनालॉग कंप्यूटर से ही इस तरह के भौतिक मात्राओं को मापा जाता हैं.
- कंप्यूटर क्या हैं
- कंप्यूटर कैसे काम करता हैं
- डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
- क्रिप्टोकरेंसी क्या हैं
What is Analog Computer in Hindi
एनालॉग कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर हैं जिसका इस्तेमाल विज्ञान के क्षेत्र में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मापन के क्षेत्र में किया जाता हैं. एनालॉग कंप्यूटर अपने पास किसी भी तरह के डाटा को स्टोर नहीं करता हैं एनालॉग कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर होता हैं जो लगातार कामों को करते रहता हैं तथा उसका जो काम हैं वह बदलते रहता हैं.
क्योंकि यह डाटा को सपोर्ट नहीं करता हैं यह लगातार चलने वाला एक प्रक्रिया होता हैं जोकि एनालॉग कंप्यूटर के द्वारा किया जाता हैं.एनालॉग कंप्यूटर किसी भी तरह के रिकॉर्ड को अपने पास स्टोर नहीं करता हैं और सीधे-सीधे डायरेक्टली उसका रिजल्ट को प्रदर्शित करता हैं.
जैसे उदाहरण के लिए एक थर्मामीटर का ही बात किया जाए तो थर्मामीटर से जब किसी के बुखार को मापा जाता हैं तब उसका तापमान बताता हैं और फिर कुछ ही देर के बाद वह लुप्त हो जाता हैं और फिर से जब किसी का बुखार मापा जाता हैं तो थर्मामीटर से उसका जो तापमान होता हैं पता चलता हैं.
इस तरह से थर्मामीटर जो हैं और रिकॉर्ड को अपने पास से स्टोर नहीं करता हैं लेकिन उसका जो रिजल्ट होता हैं जो आउटपुट होता हैं उसको उसी समय प्रदर्शित कर देता हैं.
एनालॉग कंप्यूटर में मेमोरी उपलब्ध नहीं होता हैं जिसके कारण एनालॉग कंप्यूटर डाटा को अपने पास स्टोर नहीं करता हैं.
एनालॉग कंप्यूटर का मतलब क्या होता हैं
एनालॉग कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर होता हैं जो लगातार काम को करता हैं कंटीन्यूअस डाटा प्रोसेसिंग कंटीन्यूअस वर्किंग करने वाला एक कंप्यूटर जो अपने पास डाटा को Store नहीं करता हैं लेकिन उसके आउटपुट को प्रदर्शित कर देता हैं वैसे कंप्यूटर को एनालॉग कंप्यूटर कहा जाता हैं.
एनालॉग कंप्यूटर एक लगातार कंटीन्यूअसली डाटा को एनालिसिस करने वाला कंप्यूटर होता हैं जो कंटीन्यूअस रिजल्ट को दिखाते हुए काम करता हैं.
एनालॉग कंप्यूटर को कोई इनपुट दिया जाता हैं तो उसका सिग्नल जो हैं वह कंप्यूटर के पास जाता हैं और फिर से वह बदल जाता हैं और जब फिर दूसरा कोई इनपुट दिया जाता हैं तो फिर बदलते हुए काम करता हैं और इसका रिजल्ट भी समय समय से बदल जाता हैं.
साधारण भाषा में एनालॉग कंप्यूटर का यदि मतलब समझाया जाये तो एक ऐसा कंप्यूटर जो समय के हिसाब से मौसम के हिसाब से अपने आप को बदलता हो और बदलने के बाद उसका जो वर्तमान समय में स्थिति उस को प्रदर्शित करता हो वैसे कंप्यूटर को एनालॉग कंप्यूटर कहा जाता हैं.
जैसे कोई भी बाइक हो या कोई भी वाहन में जो मीटर लगा हुआ होता हैं वह भी एक एनालॉग मीटर होता हैं जो हर समय वाहन के गति के अनुसार बदलते रहता हैं ठीक उसी प्रकार एरोप्लेन में जो एरोप्लेन के स्थिति मौसम की स्थिति को जानने के लिए जो कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता हैं.
वह भी एक एनालॉग कंप्यूटर होता हैं जिससे जब भी मौसम का स्थिति बदलता हैं या जो एरोप्लेन का गति हैं सब कुछ एनालॉग कंप्यूटर पर प्रदर्शित होते रहता हैं और समय-समय से वह बदलता रहता हैं.
एनालॉग कंप्यूटर इतिहास
जो भी मीटर होते हैंं वह सभी मीटर समय-समय पर बदलते रहते हैंं क्योंकि जो उसका गति हैं या तापमान हैं उसके निर्धारित करता हैं जैसे किसी भी वाहन में जो मीटर लगाया हुआ रहता हैं उस मीटर का काम हैं गति को बताना और जब गति कम होता हैं तो मीटर अपने आप कम हो जाता हैं और गति जब बढ़ता हैं.
तब मीटर भी ऊपर चला जाता हैं तो इस तरह के जो सिस्टम या प्रणाली बनाया गया था उसको सबसे पहले शुरुआत वर्ष 1873 में विलियम थॉमसन के द्वारा किया गया जिससे बाद में लॉर्ड केल्विन के नाम से भी जाना गया.
उनके द्वारा सबसे पहले Tide predictor के तर्ज पर वर्ष 1998 में एक Harmonic analyser बनाया गया जिसमें 80 घटक था इस 80 घटक में हर एक साइनसोइडल गति उत्पन्न करने में सक्षम था.
वर्ष 1930 के अंतराल में एक अमेरिकी इंजीनियर वनेवर वुश एवं उनके सहयोगियों द्वारा differential analyser का अविष्कार किया गया. इस मशीन में विभिन्न तरह के यांत्रिक इंटीग्रेटर्स का उपयोग किया गया था जो कि एक पहला एनालॉग कंप्यूटर के रूप में काम करने वाला विश्वसनीय उपकरण था.
सबसे पहला एनालॉग कंप्यूटर
पूर्ण रूप से जो एक एनालॉग कंप्यूटर के रूप में काम करने वाला एनालॉग कंप्यूटर का नाम astrolabe हैंं. पूर्व काल में सूरज के ग्रहों और तारों की गति की को एनालिलिस करना बहुत कठिन काम था जिसके बाद धीरे-धीरे अन्य तरह के मापन संबंधी उपकरण को भी तैयार किया गया जिसमें एक एनालॉग कंप्यूटर भी हैं.
एनालॉग कंप्यूटर के प्रकार
अलग-अलग तरह के बहुत ही किए काम के आधार पर एनालॉग कंप्यूटर के अलग-अलग प्रकार होता हैं जो मापन संबंधी कामों के लिए उपयोग किया जाता हैं जिसका उदाहरण नीचे इस प्रकार हैं.
1. Mechanical Analog Computer
जितने भी वाहन का उपयोग हम लोगों के द्वारा किया जाता हैं उन सभी वाहनों में 1 मीटर लगा हुआ होता हैं जो मीटर वाहन के गति के बारे में जानकारी प्रदान करता हैं इस तरह के जो वाहनों में लगे हुए मीटर हैंं वह एक मैकेनिकल कंप्यूटर के रूप में काम करते हैंं.
जब वाहन की जो गति हैं जो पहिए हैं वह घूमने लगते हैंं उसका रफ्तार बढ़ने लगता हैं या कम होने लगता हैं तब जो गाड़ी में लगे हुए ऑडोमीटर होते हैंं उस को मापने के लिए मैकेनिकल एनएलओ कंप्यूटर का ही उपयोग किया जाता हैं.
2. Analog Digital computer
आज का समय इतना ज्यादा डिजिटल हो गया हैं कि जैसा कि हम लोग किसी भी पेट्रोल पंप पर देखते हैंं कि वहां पर जो तेल दिया जाता हैं उसका मापन जो हैं एक कंप्यूटर के द्वारा किया जाता हैं जो अपने आप वहां पर ऑटोमेटिक चलता रहता हैं.
यह जो काम होता हैं इसको करने के लिए एक डिजिटल एनालॉग कंप्यूटर का ही इस्तेमाल किया जाता हैं जिसको एक हाइब्रिड कंप्यूटर के नाम से भी जाना जाता हैं.
जिसमें उस मशीन के द्वारा इनपुट के रूप में डीजल या पेट्रोल को वाहन में डाला जाता हैं और उसका जो आउटपुट होता हैं वह स्क्रीन पर बदलते रहता हैं और वहां पर दिखाई निरंतर देते रहता हैं इस तरह के जो काम होते हैंं उसके लिए के एनालॉग डिजिटल कंप्यूटर के द्वारा ही होता हैं.
3. Electronic Analog Computer
आज के समय में हर घर में प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा हैं जिससे विद्युत का मापन किया जाएगा तथा उसी से रिचार्ज करके और विद्युत को अपने घर में उपयोग किया जाएगा इस तरह के जो इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रिसिटी को मापने के लिए जो कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा हैं.
या जो तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा हैं वह एक इलेक्ट्रॉनिक्स एनालॉग कंप्यूटर का हैं उदाहरण हैं हर घर में जो भी मीटर लगा हुआ हैं उसको मापने के लिए विद्युत धारा को मापन करने के लिए वाल्ट मीटर का उपयोग किया जाता हैं और उसको करने के लिए इलेक्ट्रॉनिकल एनालॉग कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं.
4. Side rules Analog computer
जितने भी तरह के गणितीय जो परिमाप होते हैंं उसको मापने के लिए साइड रूल्स एनालॉग कंप्यूटर का इस्तेमाल होता हैं जिससे गणितीय जो भी चिन्ह या जो गणितीय सिम्बल हैं उसको किया जाता हैं.
5. Pneumatic Analog computer
इस तरह के जो भी कंप्यूटर होते हैंं उसको ऊर्जा के क्षेत्र में ऊर्जा के स्रोत के मापने के लिए जैसे हवा को भी यदि मापना हो उसको पता करना हो तो उसके लिए सामान्य रूप से एक फिनोमेटिक एनालॉग कंप्यूटर का ही इस्तेमाल किया जाता हैं.
6. Hydraulic Analog computer
यदि किसी स्थान पर स्थिर पानी हैं और उसका प्रभाव हो रहा हैं उस पर दबाव की स्थिति क्या हैं उसको यदि मापना हो तो उसके लिए हाइड्रोलिक एनालॉग कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता हैं.
एनालॉग कंप्यूटर का उपयोग
यह एक ऐसा कंप्यूटर हैं जिसका उपयोग तथा इस्तेमाल हर तरह के कामों के लिए हर क्षेत्र में किया जाता हैं जिसका उदाहरण हैं यह नीचे हम लोग जानते हैंं.
- तापमान की स्थिति मापने के लिए गणना करने के लिए एनालॉग कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं.
- पेट्रोल पंप पर तेल मापने के लिए एक एनालॉग कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं.
- विद्युतीय धारा को मापने के लिए वोल्ट मीटर को मापने के लिए एनालॉग कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं.
- वैज्ञानिक किसी भी तरह के प्रयोग करने के लिए वैज्ञानिक प्रयोगशाला में एनालॉग कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं.
- किसी स्थान पर पानी की स्थिति पानी का दाग पानी का बहाव को यदि मापना हो तो उसके लिए भी एनालॉग कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं.
एनालॉग कंप्यूटर की विशेषता
- Analog Computer एक ऐसा कंप्यूटर हैं जो निरंतर इनपुट को प्राप्त करता हैं तथा बिना उसको स्टोर किए हुए हैंं जो उस इनपुट का आउटपुट होता हैं उसको निरंतर बदलते हुए प्रदर्शित करते रहता हैं.
- एनालॉग कंप्यूटर किसी भी तरह के संकेतों के बारे में जानने के लिए या किसी वाहन की गति विद्युत धारा प्रवाह तापमान आदि को जानने के लिए बहुत ही उपयोगी हैं.
- एनालॉग कंप्यूटर यदि मौसम में बदलाव हो तो उसका भी समय समय से स्थिति को प्रदर्शित करता हैं.
- एनालॉग कंप्यूटर अपने पास डाटा को स्टोर नहीं करता हैं.
- Analog Computer एक जनरल कंप्यूटर हैं के तुलना में सस्ता होता हैं.
- एनालॉग कंप्यूटर का परिणाम डिजिटल कंप्यूटर के तुलना में उतना ज्यादा सटीक नहीं होता हैं.
- एनालॉग कंप्यूटर भौतिक कार्यों के लिए भौतिक कार्य के मापन के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतर एवं उपयोगी हैं.
- Analog Computer से जो काम किया जाता हैं उस काम को डिजिटल कंप्यूटर से नहीं किया जा सकता हैं.
- एनालॉग कंप्यूटर किसी भी तरह के मापन के लिए उपयोग किया जाता हैं.
कुछ उदाहरण
- पेट्रोल पंप पर लगा हुआ मीटर
- ऑडोमीटर
- वोल्ट मीटर
- एनालॉग क्लॉक
- स्पीड को मापने वाला मीटर
- थर्मामीटर
- टेलीफोन लाइन
- फ्लाइट सिम्युलेटर
- फ्रिकवेंसी ऑफ सिग्नल
एनालॉग कंप्यूटर और डिजिटल कंप्यूटर में अंतर
एनालॉग कंप्यूटर | डिजिटल कंप्यूटर |
एनालॉग कंप्यूटर बिल्कुल सटीक उत्तर नहीं देता हैं | एनालॉग कंप्यूटर की तुलना में डिजिटल कंप्यूटर सटीक उत्तर देता हैं |
जो काम एनालॉग कंप्यूटर कर सकता हैं | उस काम को डिजिटल कंप्यूटर नहीं कर सकता हैं |
एनालॉग कंप्यूटर संस्ता होता हैं | डिजिटल कंप्यूटर महंगा होता हैं |
एनालॉग कंप्यूटर का स्पीड डिजिटल कंप्यूटर के तुलना में कम होता हैं | डिजिटल कंप्यूटर का स्पीड एनालॉग कंप्यूटर के तुलना में ज्यादा होता हैं |
Analog Computer में मेमोरी सीमित होता हैं | डिजिटल कंप्यूटर में मेमोरी ज्यादा होता हैं डिजिटल कंप्यूटर ज्यादा डाटा को स्टोर कर सकता हैं |
एनालॉग कंप्यूटर भौतिकी विविधताओ पर निर्भर करता हैं | जबकि डिजिटल कंप्यूटर भौतिक विविधताओ पर निर्भर नहीं रहता हैं |
एनालॉग कंप्यूटर का उपयोग करना थोड़ा कठिन हैं | जबकि डिजिटल कंप्यूटर का उपयोग करना एनालॉग कंप्यूटर के तुलना में आसान हैं |
Analog Computer का बनावट थोड़ा कठिन होता हैं | जबकि डिजिटल कंप्यूटर का बनावट एनालॉग के तुलना में आसान होता हैं |
एनालॉग कंप्यूटर बिजली को ज्यादा खपत करता हैं | जबकि डिजिटल कंप्यूटर बिजली का कम उपयोग करता हैं |
एनालॉग कंप्यूटर विशेष प्रयोजन का एक उपकरण हैं | डिजिटल कंप्यूटर एक सामान्य कामों के लिए उपयोग किया जाता हैं |
Analog Computer का कुछ उदाहरण जैसे की घड़ी थर्मामीटर ऑडोमीटर आदि | डिजिटल कंप्यूटर का उदाहरण जैसे कि लैपटॉप डेक्सटॉप डिजिटल कैमरा डिजिटल वॉच इत्यादि |
एनालॉग कंप्यूटर नुकसान
कोई भी चीज जितना ही उपयोगी हैं लाभकारी हैं उतना ही उसका कुछ ना कुछ दुष्परिणाम या नुकसान भी होता हैं ठीक वैसे ही Analog Computer का भी कुछ नुकसान हैं जो कि नीचे दिया गया हैं.
Analog Computer में बुद्धिमता का अभाव होता हैं इस तरह के जो कंप्यूटर होते हैंं उसे सोचने और समझने की शक्ति कम होता हैं. एनालॉग कंप्यूटर में किसी भी तरह के वायरस से सुरक्षा नहीं होता हैं.
- कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं
- कंप्यूटर की बेसिक जानकारी
- कंप्यूटर का परिचय
- डिजिटल पेमेंट सिस्टम क्या है
- डिजिटल सिगनेचर क्या हैं
सारांश
एनालॉग कंप्यूटर क्या हैं तथा इसका उपयोग क्या हैं एनालॉग कंप्यूटर के बारे में इस लेख में पूरी जानकारी दी गई फिर भी यदि एनालॉग कंप्यूटर संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल हैं सुझाव हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछें.
तथा एनालॉग कंप्यूटर के बारे में दी गई जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर जरूर करें.
मेरा नाम रवि शंकर तिवारी हैं मैं ज्ञानीटेक रविजी ब्लॉग वेबसाईट का Founder & Author हूँ। मैं एक Professional blogger भी हूँ। कंप्यूटर ,टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट ,ब्लॉगिेग, SEO, एमएस Word, MS Excel, Make Money एवं अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में विशेष रूचि रखता हूँ । इस विषय से जुड़े किसी प्रकार का सवाल हो तो कृपया जरूर पूछे।