एआई से वीडियो मोबाइल में कैसे बनाएं 5 मिनट में

एआई वीडियो कैसे बनाएं मोबाइल से. आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एआई से वीडियो बनाकर लोग डालना चाहते हैं. जिसके लिए हम आज इस लेख में पूरा स्‍टेप्‍स बताएंगे. जिससे 5 मिनट के अंदर चार स्टेप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा एक अच्छा वीडियो बना पाएंगे.

युवा पीढ़ी के अधिकतर लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा वीडियो इमेज बनाना चाहते हैं. उन लोगों के लिए हम पूरा इनफार्मेशन बताएंगे, कि कैसे आप स्क्रिप्ट तैयार करेंगे. उसके बाद उसको कैसे आप ऑडियो में चेंज करेंगे. फिर इमेज कहां से लेंगे. उसके बाद फाइनली वीडियो कैसे तैयार करेंगे. यह पूरा स्टेप हम नीचे आपको एक-एक करके समझाने वाले हैं. जिससे एक अच्छा वीडियो बना सकेंगे.

यूट्यूब पर कई बड़े चैनल हैं, जो कि एआई से ही वीडियो बना करके पब्लिश करते हैं. उनका चैनल से इनकम भी होता है. अब ऐसे ही कई लोग हैं जो की यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी एआई से बनाया गया विजुअल डालना चाहते हैं. जिससे वह पैसे भी कमा सकें. कुछ ऐसे ऑनलाइन टूल है. जहां पर आप फ्री में कुछ देर का वीडियो बना सकते हैं. लेकिन आपको ज्यादा देर का यदि एआई वीडियो बनाना हैं, तो कुछ पेड टूल का भी आपको उपयोग करना पड़ेगा. इस लेख में हम आपको टूल बताएंगे. जिससे अच्छा वीडियो बना सकेंगे.

एआई से वीडियो कैसे बनाएं 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले स्क्रिप्ट तैयार करें. उसके लिए आप स्वयं एक अच्छा स्टोरी बना सकते हैं या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जाकर भी आप स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं. जिसके लिए हम नीचे बताएंगे. उसके बाद स्क्रिप्ट को ऑडियो में बदलना होगा.

ai video kaise banaye -एआई से वीडियो कैसे बनाएं 

फिर आप एक अच्छा इमेज खोज कर, जो वीडियो में स्वरूप होगा. जो बोलता है, वीडियो के अंदर उसका चयन करना है. फिर फाइनली आपको वीडियो एडिट वाले टूल में जाकर वहां से तैयार कर लेना है. चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप हम इमेज के साथ समझते हैं.

मोबाइल फोन से एआई वीडियो बनाएं 

देखिए हम सबसे पहले आपको फोन से ही बनाना सिखाएंगे. क्योंकि 99% लोग मोबाइल का उपयोग करते हैं. अपने मोबाइल से ही पूरा प्रोसेस कंप्लीट करना चाहते हैं. 

1. गूगल में जाएं

अब सबसे पहले गूगल में जाइए. वहां जाकर आप चैट जीपीटी सर्च कीजिए. आपको वहां नीचे चैट जीपीटी का वेबसाइट दिखाई देगा. जिस पर क्लिक कर देना हैं. 

chatgpt

उसके बाद आप उस साइट पर चले जाएंगे. वहां लॉगिन करना पड़ेगा. जिसके लिए अपना ईमेल आईडी का उपयोग करके लॉगिन कर लेंगे. नहीं तो बिना लॉगिन के भी आप उपयोग कर सकते हैं.

  • अब चैट जीपीटी से आप कहें कि आप मेरे लिए 200 शब्दों का एक स्टोरी लिख करके दीजिए. 
  • तुरंत आपको वहां एक स्टोरी मिल जाएगा. उसको कॉपी कर लीजिए.
  • स्क्रिप्ट वाला पहला स्टेप देखिए पूरा हो चुका है. दूसरे स्टेप की तरफ आगे बढ़ेंगे.

2. अब स्क्रिप्ट को ऑडियो में चेंज करना हैं. 

फिर से आपको गूगल में जाकर सर्च करना है. टेक्स्ट टू ऑडियो कन्वर्टर. 

वहां एक वेबसाइट दिखाई देगा. जिसका नाम Voicemoker.in है. उसपर क्लिक कर दीजिए. 

अब स्क्रिप्ट को इस बॉक्स में पेस्ट कर देना है. जैसा की इमेज में आप देख रहे हैं. 

voicemaker

उसके बाद आपको टेक्स्ट टू ऑडियो कनवर्टर का देखिए यहां आपको इमेज में दिखाई दे रहा है उसपर क्लिक कर दीजिए. 

अब थोड़े ही देर में आपका वहां ऑडियो बन करके तैयार हो जाएगा. नीचे इमेज में दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दीजिए. 

download

आपके फोन में वह डाउनलोड होकर सेव हो जाएगा.

दो स्टेप हम लोग कंप्लीट कर लिए हैं. अब तीसरे स्टेप की तरफ आगे बढ़ते हैं. 

3. क्रिएट एआई वीडियो

अब वीडियो के लिए एक इमेज सबसे पहले फाइंड करना होगा. जिसके लिए D-ID वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. यहां पर आप गूगल में सर्च करके चले जाइए. 

did

उसके बाद क्रिएट एआई वीडियो पर क्लिक कीजिए 

अब यहां एक इमेज सेलेक्ट करें. जिसके लिए आपको नीचे पिक्चर में कई इमेज दिखाई दे रहा है. कोई भी एक पिक्चर यहां से आप सेलेक्ट कर लेंगे. 

4. अपलोड ऑडियो

उसके बाद देखिए इमेज में आपको दिखाई पड़ रहा है. लेफ्ट हैंड साइड में ऑडियो का क्षेत्र है. वहां जाकर आप ऑडियो को क्लिक करके अपलोड कर लीजिए. 

1

अब उसके बाद आपका इमेज और ऑडियो दोनों सिलेक्ट हो चुका है. अब आपको वीडियो तैयार करने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है. 

  • उसके बाद देखिए इमेज में दिखाई दे रहा है. फाइनली वीडियोक्लिप तैयार करने का उसपर क्लिक कर दें. 
  • अब आपका एआई से वीडियो बनकर तैयार हो चुका हैं. 
  • इसे प्ले करके देख सकते हैं तथा आप डाउनलोड पर क्लिक करके इसको डाउनलोड करके अपने मोबाइल में सेव कर लीजिए.
  • अब देखिए यहां तीसरा और चौथ इमेज और वीडियो बनाने का दोनों स्टेप एक साथ D-ID वेबसाइट से पूरा हो चुका है.

इस तरीके से आप D-ID साइट पर जाकर एआई से कई प्रकार के वीडियोक्लिप बना पाएंगे. लेकिन यहां आपको क्रेडिट दिया जाता है. जब आपका क्रेडिट समाप्त हो जाता हैं, तो फिर आपको वीडियो बनाने के लिए फिर से क्रेडिट को जनरेट करना पड़ेगा. देखिए यह पेड टूल भी है. आप इसको बाय करके विदाउट लोगो वाला अच्छा एआई से बेहतरीन क्वालिटी का विजुअल भी बना सकते हैं. जिसको आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके कुछ इनकम भी कर पाएंगे.

एआई वीडियो क्या है 

यह एक प्रकार का मशीन द्वारा बनाया गया विजुअल होता हैं. जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक तकनीक है. जो कि फिफ्थ जनरेशन में लॉन्च किया गया हैं. यह एक प्रकार का ऐसा टेक्नोलॉजी है. जिसके माध्यम से अपने आप आवाज को इमेज के साथ जोड़ दिया जाएगा. एक इंसान जैसे बोलता है. ठीक उसी प्रकार से इमेज, ऑडियो में आपस में तालमेल बैठा लिया जाता हैं. जिसके बाद इंसान की तरह इमेज बोलना शुरू कर देता है. इसी प्रकार वीडियो को एआई द्वारा बनाएं. इसी विजुअल कंटेंट को एआई वीडियो कहा जाता है.

बेस्ट एआई वीडियो एडिटिंग टूल 

हम आपको यहां नीचे कुछ और अच्छे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एडिटिंग टूल के बारे में बताएंगे. जहां आप जाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा कंटेंट को विजुअल्स के रूप में परिवर्तित कर पाएंगे. 

  • Victory 
  • Synthesia 
  • Did

सवाल जवाब 

Q. क्या कोई फ्री एआई वीडियो जनरेटर है? 

Ans. हां बिल्कुल कई एआई वीडियो जनरेटर हैं. जो कि फ्री में कुछ देर का विजुअल्स कंटेंट बनाकर के दे देंगे. लेकिन लंबे समय के लिए अच्छे वीडियो बनाने के लिए उन साइटों पर पेड सर्विस लेना पड़ता है.

Leave a Comment